ETV Bharat / bharat

लखनऊ में बनते ही उखड़ने लगी 40 करोड़ की सड़क, भाजपा विधायक ने मंत्री काे लिखा पत्र - लखनऊ में 40 करोड़ की सड़क उखड़ने लगी

लखनऊ में सड़क निर्माण में लापरवाही का मामला सामने आया है. करोड़ों की लागत से तैयार की जा रही सड़क, निर्माण के कुछ ही दिनों में उखड़ने लगी है.

लखनऊ में बनते ही उखड़ने लगी 40 करोड़ की सड़क.Etv Bharat
लखनऊ में बनते ही उखड़ने लगी 40 करोड़ की सड़क.Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 4:12 PM IST

लखनऊ

लखनऊ : बख्शी का तालाब में बीकेटी से बाबागंज मार्ग का चौड़ीकरण 40 करोड़ रुपए की लागत से कराया जा रहा है. 2 दिन पूर्व कुम्हरावां से डामरीकरण की शुरुआत हुई. 24 घंटे के अंदर ही सड़क की गिट्टियां उखड़ने लगीं. सड़क की हालत ऐसी है कि हाथ से निकालने पर ही गिट्टियां बाहर निकलने लगी हैं. बख्शी का तालाब से भारतीय जनता पार्टी के विधायक योगेश शुक्ला ने लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद काे पत्र लिखकर मामले में कार्रवाई की मांग की है.

विधायक ने पत्र ने लिखा है कि विधानसभा क्षेत्र बख्शी का तालाब में बीकेटी से बाबागंज मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. इस संबंध में अधिशाषी अभियंता काे मौखिक रूप से पहले भी सड़क की गुणवत्ता की समय-समय पर जांच करने के लिए कहा गया था. 2 दिन पूर्व कुम्हरावां से डामरीकरण की शुरुआत हुई. मात्र 24 घंटे के अंदर ही सड़क के डामरीकरण के दौरान डाली गईं गिट्टियां उखड़ कर पूरी तरह से बिखर गईं. वीडियाे के रूप में इसके साक्ष्य मौजूद हैं. सड़क की गुणवत्ता में लापरवाही बर्दाश्त नहीं है. एक उच्च स्तरीय कमेटी से जांच कराकर आराेपियाें पर कार्रवाई कराई जाए.

गौरतलब है इससे पहले भी कई जिलों में इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इनमें नवनिर्मित सड़कों की गुणवत्ता पर सवाल उठाए गए थे. सड़काें की गुणवत्ता की पोल खोलते कई वीडियाे भी सामने आ चुके हैं. इसमें लोग हाथ से ही सड़क काे उखाड़ते नजर आए थे. कई अभियंताओं पर कार्रवाई भी हाे चुकी है. इसके बावजूद इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं. अब तो सत्ताधारी पार्टी के विधायक भी शिकायत करने लगे हैं. दूसरी ओर लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद ने आश्वासन दिया है कि सड़कों की गुणवत्ता खराब हुई तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा. जीरो टॉलरेंस की नीति के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : PM House का गलत तरीके से हुआ है अलॉटमेंट तो होगी कार्रवाई, प्रधान और सचिव पर भी हो सकता है एक्शन

लखनऊ

लखनऊ : बख्शी का तालाब में बीकेटी से बाबागंज मार्ग का चौड़ीकरण 40 करोड़ रुपए की लागत से कराया जा रहा है. 2 दिन पूर्व कुम्हरावां से डामरीकरण की शुरुआत हुई. 24 घंटे के अंदर ही सड़क की गिट्टियां उखड़ने लगीं. सड़क की हालत ऐसी है कि हाथ से निकालने पर ही गिट्टियां बाहर निकलने लगी हैं. बख्शी का तालाब से भारतीय जनता पार्टी के विधायक योगेश शुक्ला ने लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद काे पत्र लिखकर मामले में कार्रवाई की मांग की है.

विधायक ने पत्र ने लिखा है कि विधानसभा क्षेत्र बख्शी का तालाब में बीकेटी से बाबागंज मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. इस संबंध में अधिशाषी अभियंता काे मौखिक रूप से पहले भी सड़क की गुणवत्ता की समय-समय पर जांच करने के लिए कहा गया था. 2 दिन पूर्व कुम्हरावां से डामरीकरण की शुरुआत हुई. मात्र 24 घंटे के अंदर ही सड़क के डामरीकरण के दौरान डाली गईं गिट्टियां उखड़ कर पूरी तरह से बिखर गईं. वीडियाे के रूप में इसके साक्ष्य मौजूद हैं. सड़क की गुणवत्ता में लापरवाही बर्दाश्त नहीं है. एक उच्च स्तरीय कमेटी से जांच कराकर आराेपियाें पर कार्रवाई कराई जाए.

गौरतलब है इससे पहले भी कई जिलों में इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इनमें नवनिर्मित सड़कों की गुणवत्ता पर सवाल उठाए गए थे. सड़काें की गुणवत्ता की पोल खोलते कई वीडियाे भी सामने आ चुके हैं. इसमें लोग हाथ से ही सड़क काे उखाड़ते नजर आए थे. कई अभियंताओं पर कार्रवाई भी हाे चुकी है. इसके बावजूद इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं. अब तो सत्ताधारी पार्टी के विधायक भी शिकायत करने लगे हैं. दूसरी ओर लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद ने आश्वासन दिया है कि सड़कों की गुणवत्ता खराब हुई तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा. जीरो टॉलरेंस की नीति के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : PM House का गलत तरीके से हुआ है अलॉटमेंट तो होगी कार्रवाई, प्रधान और सचिव पर भी हो सकता है एक्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.