ETV Bharat / bharat

झारखंड: पाकुड़ में सड़क हादसा, 16 की मौत

पाकुड़ में सड़क हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 25 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. हादसा साहिबगंज-गोविंदपुर हाइवे पर हुआ है. घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है.

2
2
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 10:44 AM IST

Updated : Jan 6, 2022, 6:49 AM IST

पाकुड़: झारखंड में भीषण सड़क हादसे की खबर है. साहिबगंज गोविंदपुर हाइवे पर कमरडीहा गांव के निकट भीषण हादसा हुआ है. हादसे में अब तक 16 लोगों की मौत हो गई है. बस में कुछ यात्री फंसे हैं. जिन्हें बस काटकर निकाला गया. जबकि घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. बस में लगभग 40 यात्री सवार थे.

सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश पर डीसी वरुण रंजन ने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख का मुआवजा देने की घोषणा की. इसके साथ ही राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने जिला प्रशासन को घायलों को समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के साथ ही उन्हें हर संभव सरकारी सहायता देने का निर्देश दिया है.

वीडियो

मिली जानकारी के अनुसार बरहरवा से दुमका जा रही बस और एलपीजी सिलेंडर से लदे ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गयी. यह हादसा कमरडीहा गांव के पास हुआ है. कुहासा के कारण ट्रक और बस के बीच भिड़ंत होने की बात बतायी जा रही है.

पाकुड़ में सड़क हादसा, 6 की मौत 15 घायल

सूचना मिलते ही अमड़ापाड़ा थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. जहां से गंभीर रूप से घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया है. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि हादसे की खबर से वो काफी दुखी हैं. भगवान दिवंगत आत्माओं को शांति दे और परिजनों को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति दे. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.

पाकुड़: झारखंड में भीषण सड़क हादसे की खबर है. साहिबगंज गोविंदपुर हाइवे पर कमरडीहा गांव के निकट भीषण हादसा हुआ है. हादसे में अब तक 16 लोगों की मौत हो गई है. बस में कुछ यात्री फंसे हैं. जिन्हें बस काटकर निकाला गया. जबकि घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. बस में लगभग 40 यात्री सवार थे.

सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश पर डीसी वरुण रंजन ने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख का मुआवजा देने की घोषणा की. इसके साथ ही राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने जिला प्रशासन को घायलों को समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के साथ ही उन्हें हर संभव सरकारी सहायता देने का निर्देश दिया है.

वीडियो

मिली जानकारी के अनुसार बरहरवा से दुमका जा रही बस और एलपीजी सिलेंडर से लदे ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गयी. यह हादसा कमरडीहा गांव के पास हुआ है. कुहासा के कारण ट्रक और बस के बीच भिड़ंत होने की बात बतायी जा रही है.

पाकुड़ में सड़क हादसा, 6 की मौत 15 घायल

सूचना मिलते ही अमड़ापाड़ा थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. जहां से गंभीर रूप से घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया है. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि हादसे की खबर से वो काफी दुखी हैं. भगवान दिवंगत आत्माओं को शांति दे और परिजनों को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति दे. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Jan 6, 2022, 6:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.