हैदराबाद: तेलंगाना के कामारेड्डी जिले में रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. जबकि दुर्घटना में 19 अन्य लोग घायल हो गए. यह दुर्घटना हसमपल्ली गेट के पास घटी. बताया जा रहा है कि 26 लोगों को लेकर एक टेम्पो, एल्लारेड्डी बाजार से चिलगर्गी गांव लौट रहा था. जैसे ही टेम्पो हसनपल्ली गेट पहुंचा, विपरीत दिशा से आ रही लॉरी से उसकी भिड़ंत हो गई.
यह भी पढ़ें- शिमला में सड़क हादसा, कार सवार चार लोगों की मौत
हादसे में मरने वालों में टेम्पो चालक भी शामिल है. वहीं, घायलों को बांसवाड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है. घायलों में से कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है. फिलहाल अस्पताल में घायलों का उपचार किया जा रहा है.