श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में सेना के एक वाहन के दूसरे वाहन से भिड़ंत हो जाने से सेना के तीन जवान सहित पांच लोग घायल हो गए. हादसा क्रालगुंड के गणपोरा इलाके में हुआ. स्थानीय सूत्रों ने बताया कि सामान लदे वाहन और सेना के एक वाहन के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. दुर्घटना में दोनों वाहनों को नुकसान पहुंचा, जबकि 3 सैनिकों सहित 5 लोग घायल हो गए.
घायल हुए दो नागरिकों की पहचान मंडीगाम के नजीर अहमद वानी और हंदवाड़ा के शानू गांव निवासी इरफान अहमद रेशी के रूप में हुई है. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है.