ETV Bharat / bharat

गाजीपुर के किसान धरना स्थल से यूपी विधानसभा चुनाव का प्रचार का शुरू करेगी रालोद : जयंत चौधरी - शुरू करेगी रालोद

सात अगस्त को गाजीपुर में किसान धरना स्थल से राष्ट्रीय लोक दल (RLD) उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की शुरुआत करेगी. यह बातें उन्होंने विशेष बातचीत में कहीं. पढ़िए ईटीवी भारत संवाददाता मोहम्मद तौसीफ की रिपोर्ट..

जयंत चौधरी
जयंत चौधरी
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 11:03 PM IST

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में चुनाव के नजदीक आते ही राष्ट्रीय लोक दल (RLD) ने राज्य में प्रचार करने की अपनी योजना को अंतिम रूप दे दिया है. रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी (RLD president Jayant Chaudhary) ने गुरुवार को कहा कि पार्टी लोक संकल्प समिति ने सात अगस्त को गाजीपुर में किसान धरना स्थल का दौरा कर अपना अभियान शुरू करने का फैसला किया है.

देखें वीडियो

लोक संकल्प समिति के सदस्यों के साथ बैठक के बाद ईटीवी भारत से बात करते हुए रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि हमने लोक संकल्प समिति का गठन किया है, जिसमें वर्षों के राजनीतिक अनुभव और समाज के विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ हैं. उन्होंने कहा कि हमने अपनी विकासवादी सोच से उत्तर प्रदेश के लोगों तक पहुंचने, उनके मुद्दों पर चर्चा करने और उनके सुझावों के अनुसार काम करने का फैसला किया है. इसी क्रम में हम सात अगस्त को गाजीपुर किसान धरना स्थल का दौरा करेंगे.

ये भी पढ़ें - PM मोदी ने बदामी देवी से पूछा, काशी आऊंगा तो खाना खिलाओगी

उन्होंने कहा कि तीन विवादास्पद कृषि कानून आगामी यूपी विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को निश्चित रूप से प्रभावित करेंगे क्योंकि किसान बहुमत में हैं और इसलिए यह निश्चित रूप से चुनाव के हर चरण में उन्हें प्रभावित करेगा. रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि हम चाहते हैं कि नेता धर्म के नाम पर राजनीति बंद करें और उन्हें स्वास्थ्य, बेरोजगारी, विकास और खेती के मुद्दों पर बात करनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि हमने कोरोनोवायरस महामारी के चरम के दौरान अपने देश की स्थिति देखी है, हम चाहते हैं कि लोग ऐसे मुद्दों से अवगत हों. समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर जयंत चौधरी ने कहा कि हम सब एक साथ हैं, हम एक साथ काम कर रहे हैं और वर्तमान में हम वास्तविक मुद्दों पर बात कर रहे हैं न कि सीट बंटवारे पर. वह भी आने वाले समय में किया जाएगा.

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में चुनाव के नजदीक आते ही राष्ट्रीय लोक दल (RLD) ने राज्य में प्रचार करने की अपनी योजना को अंतिम रूप दे दिया है. रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी (RLD president Jayant Chaudhary) ने गुरुवार को कहा कि पार्टी लोक संकल्प समिति ने सात अगस्त को गाजीपुर में किसान धरना स्थल का दौरा कर अपना अभियान शुरू करने का फैसला किया है.

देखें वीडियो

लोक संकल्प समिति के सदस्यों के साथ बैठक के बाद ईटीवी भारत से बात करते हुए रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि हमने लोक संकल्प समिति का गठन किया है, जिसमें वर्षों के राजनीतिक अनुभव और समाज के विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ हैं. उन्होंने कहा कि हमने अपनी विकासवादी सोच से उत्तर प्रदेश के लोगों तक पहुंचने, उनके मुद्दों पर चर्चा करने और उनके सुझावों के अनुसार काम करने का फैसला किया है. इसी क्रम में हम सात अगस्त को गाजीपुर किसान धरना स्थल का दौरा करेंगे.

ये भी पढ़ें - PM मोदी ने बदामी देवी से पूछा, काशी आऊंगा तो खाना खिलाओगी

उन्होंने कहा कि तीन विवादास्पद कृषि कानून आगामी यूपी विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को निश्चित रूप से प्रभावित करेंगे क्योंकि किसान बहुमत में हैं और इसलिए यह निश्चित रूप से चुनाव के हर चरण में उन्हें प्रभावित करेगा. रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि हम चाहते हैं कि नेता धर्म के नाम पर राजनीति बंद करें और उन्हें स्वास्थ्य, बेरोजगारी, विकास और खेती के मुद्दों पर बात करनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि हमने कोरोनोवायरस महामारी के चरम के दौरान अपने देश की स्थिति देखी है, हम चाहते हैं कि लोग ऐसे मुद्दों से अवगत हों. समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर जयंत चौधरी ने कहा कि हम सब एक साथ हैं, हम एक साथ काम कर रहे हैं और वर्तमान में हम वास्तविक मुद्दों पर बात कर रहे हैं न कि सीट बंटवारे पर. वह भी आने वाले समय में किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.