ETV Bharat / bharat

सिंगापुर पहुंचे लालू यादव, बेटी रोहिणी का पोस्ट- 'मेरे पापा के जैसा दुनिया में कोई नहीं दूजा' - Lalu Yadav Kidney Transplant In Singapore

किडनी ट्रांसप्लांट कराने के लिए लालू यादव सिंगापुर (Lalu Yadav Treatment in Singapore) पहुंच चुके हैं. एयरपोर्ट पर पिता से मिलकर बेटी रोहिणी आचार्य काफी भावुक दिखीं. वीडियो पोस्ट कर उन्होंने लिखा है, 'जिनका हौसला आसमान से ऊंचा है, मेरे पापा के जैसा दुनिया में न कोई दूजा है'.

सिंगापुर में लालू यादव का इलाज
सिंगापुर में लालू यादव का इलाज
author img

By

Published : Oct 12, 2022, 12:41 PM IST

पटना: आरजेडी चीफ लालू यादव (RJD Chief Lalu Yadav) सिंगापुर पहुंच चुके हैं. सिंगापुर में एयरपोर्ट पर बेटी रोहिणी आचार्य ने पिता लालू यादव का स्वागत किया (Rohini Acharya welcomes father Lalu Yadav in Singapore). उन्होंने इससे जुड़ा एक वीडियो भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. जिसमें वो काफी उत्साहित नजर आ रही हैं. वीडियो में लालू व्हील चेयर पर बैठे दिख रहे हैं. पिता के पास आते ही रोहिणी गर्मजोशी से मिलती हैं और पिता का पैर छूती हैं.

ये भी पढ़ें: राजद सुप्रीमो लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर रवाना

रोहिणी आचार्य ने पिता लालू यादव का स्वागत किया: पिता लालू यादव के सिंगापुर पहुंचने पर बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "जिनका हौसला आसमान से ऊंचा है, मेरे पापा के जैसा दुनिया में न कोई दूजा है."

  • जिनका हौसला आसमान से ऊंचा है
    मेरे पापा के जैसा दुनिया में न कोई दूजा है..🙏🏻 pic.twitter.com/ZxfOR3s38P

    — Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) October 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सिंगापुर में लालू यादव का इलाज: सीबीआई कोर्ट से पासपोर्ट रिलीज होने के बाद अपना इलाज कराने के लिए लालू मंगलवार को दिल्ली से सिंगापुर के लिए रवाना हुए थे. वे सिंगापुर में डॉक्टरों से सलाह लेकर किडनी की ट्रांसप्लांट (Lalu Yadav Kidney Transplant In Singapore) कराएंगे. चारा घोटाला केस में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव का पासपोर्ट सीबीआई कोर्ट के आदेश के बाद पहले से ही रिलीज किया जा चुका है. आरजेडी सुप्रीमो के साथ उनकी बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती भी सिंगापुर गई हैं. लालू इसस पहले दिल्ली में आयोजित पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल हुए थे. यहां से वे सीधे सिंगापुर के लिए रवाना हुए.

जमानत पर बाहर हैं लालू यादव: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद को चारा घोटाले के पांच अलग-अलग मामलों में सीबीआई की विशेष अदालत ने सजा सुनायी थी. सजा की आधी अवधि पूरी होने, स्वास्थ्य कारणों और उनकी बढ़ती उम्र को देखते हुए हाईकोर्ट ने इन सभी मामलों में जमानत दे दी थी. अभी लालू प्रसाद जमानत पर बाहर हैं.

सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट की है बेहतरीन सुविधाः सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट की बेहतरीन सुविधा है. जितने लोगों की किडनी ट्रांसप्लांट की गई है, उसकी सफलता का औसत काफी अच्छा है. अगर जीवित डोनर से किडनी ट्रांसप्लांट किया जाता है तो उसकी सफलता दर 98.11 फीसदी है. जबकि डेथ डोनर से किडनी ट्रांसप्लांट की सफलता दर 94.88 फीसदी है. वहीं, भारत में किडनी ट्रांसप्लांट का सक्सेस रेसियो देखें तो ये करीब 90 फीसदी है. जीवित व्यक्ति से किडनी ट्रांसप्लांट कराने पर 12-20 साल और मृत व्यक्ति से किडनी ट्रांसप्लांट कराने पर 8-12 साल तक जीवन अवधि बढ़ जाती है.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: राजनीति में एंट्री को तैयार लालू की लाडली... क्या पाटलिपुत्र फतह की है तैयारी!

पटना: आरजेडी चीफ लालू यादव (RJD Chief Lalu Yadav) सिंगापुर पहुंच चुके हैं. सिंगापुर में एयरपोर्ट पर बेटी रोहिणी आचार्य ने पिता लालू यादव का स्वागत किया (Rohini Acharya welcomes father Lalu Yadav in Singapore). उन्होंने इससे जुड़ा एक वीडियो भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. जिसमें वो काफी उत्साहित नजर आ रही हैं. वीडियो में लालू व्हील चेयर पर बैठे दिख रहे हैं. पिता के पास आते ही रोहिणी गर्मजोशी से मिलती हैं और पिता का पैर छूती हैं.

ये भी पढ़ें: राजद सुप्रीमो लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर रवाना

रोहिणी आचार्य ने पिता लालू यादव का स्वागत किया: पिता लालू यादव के सिंगापुर पहुंचने पर बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "जिनका हौसला आसमान से ऊंचा है, मेरे पापा के जैसा दुनिया में न कोई दूजा है."

  • जिनका हौसला आसमान से ऊंचा है
    मेरे पापा के जैसा दुनिया में न कोई दूजा है..🙏🏻 pic.twitter.com/ZxfOR3s38P

    — Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) October 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सिंगापुर में लालू यादव का इलाज: सीबीआई कोर्ट से पासपोर्ट रिलीज होने के बाद अपना इलाज कराने के लिए लालू मंगलवार को दिल्ली से सिंगापुर के लिए रवाना हुए थे. वे सिंगापुर में डॉक्टरों से सलाह लेकर किडनी की ट्रांसप्लांट (Lalu Yadav Kidney Transplant In Singapore) कराएंगे. चारा घोटाला केस में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव का पासपोर्ट सीबीआई कोर्ट के आदेश के बाद पहले से ही रिलीज किया जा चुका है. आरजेडी सुप्रीमो के साथ उनकी बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती भी सिंगापुर गई हैं. लालू इसस पहले दिल्ली में आयोजित पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल हुए थे. यहां से वे सीधे सिंगापुर के लिए रवाना हुए.

जमानत पर बाहर हैं लालू यादव: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद को चारा घोटाले के पांच अलग-अलग मामलों में सीबीआई की विशेष अदालत ने सजा सुनायी थी. सजा की आधी अवधि पूरी होने, स्वास्थ्य कारणों और उनकी बढ़ती उम्र को देखते हुए हाईकोर्ट ने इन सभी मामलों में जमानत दे दी थी. अभी लालू प्रसाद जमानत पर बाहर हैं.

सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट की है बेहतरीन सुविधाः सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट की बेहतरीन सुविधा है. जितने लोगों की किडनी ट्रांसप्लांट की गई है, उसकी सफलता का औसत काफी अच्छा है. अगर जीवित डोनर से किडनी ट्रांसप्लांट किया जाता है तो उसकी सफलता दर 98.11 फीसदी है. जबकि डेथ डोनर से किडनी ट्रांसप्लांट की सफलता दर 94.88 फीसदी है. वहीं, भारत में किडनी ट्रांसप्लांट का सक्सेस रेसियो देखें तो ये करीब 90 फीसदी है. जीवित व्यक्ति से किडनी ट्रांसप्लांट कराने पर 12-20 साल और मृत व्यक्ति से किडनी ट्रांसप्लांट कराने पर 8-12 साल तक जीवन अवधि बढ़ जाती है.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: राजनीति में एंट्री को तैयार लालू की लाडली... क्या पाटलिपुत्र फतह की है तैयारी!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.