ETV Bharat / bharat

विश्व महासागर दिवस पर ऋषिकेश के राजेश चंद्र की पेंटिंग संयुक्त राष्ट्र की प्रदर्शनी में शामिल - Oceanic Global

वर्ल्ड ओसीन डे पर संयुक्त राष्ट्र संघ में ऋषिकेश के युवा चित्रकार राजेश चंद्र की पेंटिंग प्रदर्शित की गई है. इसके साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजेश चंद्र ने वसुधैव कुटुम्बकम की बात कहकर लोगों को दिया संदेश.

राजेश चंद्र की पेंटिंग
राजेश चंद्र की पेंटिंग
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 1:58 PM IST

ऋषिकेश: संयुक्त राष्ट्र संघ (United Nations) द्वारा 8 जून को समुद्र व उसमें रहने वाले सभी जीव-जंतुओं की सुरक्षा की जागरूकता के लिये विश्व सागर दिवस (World Oceans Day) घोषित किया गया है. समुद्र को बचाने व उसे प्रदूषण से बचाने के लिए इस साल भी ऑनलाइन विश्व सागर दिवस का आयोजन किया गया है. इसमें कला, फोटाग्राफी के माध्यम से विश्व भर से कलाकार अपनी कृतियों के द्वारा सागर बचाओ का संदेश दे रहे हैं.

ऋषिकेश के युवा चित्रकार राजेश चंद्रा की कृति वसुधैव कुटुम्बकम का चयन इस प्रदर्शनी में हुआ है. उन्होंने ओसनिक ग्लोबल के द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी के शुभारंभ कार्य्रकम में भी हिस्सा लिया, जो न्यूयॉर्क से ऑनलाइन संचालित हुआ. राजेश ने अपनी कृति वसुधैव कुटुम्बकम से विश्व में ये संदेश दिया कि सम्पूर्ण विश्व एक परिवार है. सभी जानवर, मानव जाति, जलीय जीव, पेड़-पौधे मिलकर इस परिवार को पूरा बनाते हैं. अगर मानव ये सोचने लगेंगे की सिर्फ मेरा ही राज इस धरती पर होगा, तो वो दिन दूर नहीं जब हम इसके दुष्परिणाम भुगतेंगे.

पेंटिंग में गढ़वाली परिधान दर्शाये

कोरोना का उदाहरण हम सभी के सामने है. प्रकृति सन्तुलन हम सभी को बनाना होगा. यही राजेश ने अपनी कृति में दिखाया है. एक इंसान (गढ़वाली परिधान में) सभी जानवरों के साथ मिलकर नदी में कुछ मछली छोड़ता दिखाई दे रहा है.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : लॉकडाउन से ट्रांसजेंडर समुदाय की आजीविका प्रभावित

यह सब मिलकर प्रकृति का धन्यवाद करते दिख रहे हैं कि कुदरत ने हमें अमृत समान ये जल दिया, लेकिन बहुत दुःख की बात है कि हम ही लोग जल प्रदूषित कर रहे हैं. राजेश पिछले साल हुई प्रदर्शनी में भी देश की ओर से प्रतिभागी थे. इस वर्ष भी देश से सिर्फ चित्रकार राजेश की कृति को इस प्रदर्शनी में जगह मिली है.

ऋषिकेश: संयुक्त राष्ट्र संघ (United Nations) द्वारा 8 जून को समुद्र व उसमें रहने वाले सभी जीव-जंतुओं की सुरक्षा की जागरूकता के लिये विश्व सागर दिवस (World Oceans Day) घोषित किया गया है. समुद्र को बचाने व उसे प्रदूषण से बचाने के लिए इस साल भी ऑनलाइन विश्व सागर दिवस का आयोजन किया गया है. इसमें कला, फोटाग्राफी के माध्यम से विश्व भर से कलाकार अपनी कृतियों के द्वारा सागर बचाओ का संदेश दे रहे हैं.

ऋषिकेश के युवा चित्रकार राजेश चंद्रा की कृति वसुधैव कुटुम्बकम का चयन इस प्रदर्शनी में हुआ है. उन्होंने ओसनिक ग्लोबल के द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी के शुभारंभ कार्य्रकम में भी हिस्सा लिया, जो न्यूयॉर्क से ऑनलाइन संचालित हुआ. राजेश ने अपनी कृति वसुधैव कुटुम्बकम से विश्व में ये संदेश दिया कि सम्पूर्ण विश्व एक परिवार है. सभी जानवर, मानव जाति, जलीय जीव, पेड़-पौधे मिलकर इस परिवार को पूरा बनाते हैं. अगर मानव ये सोचने लगेंगे की सिर्फ मेरा ही राज इस धरती पर होगा, तो वो दिन दूर नहीं जब हम इसके दुष्परिणाम भुगतेंगे.

पेंटिंग में गढ़वाली परिधान दर्शाये

कोरोना का उदाहरण हम सभी के सामने है. प्रकृति सन्तुलन हम सभी को बनाना होगा. यही राजेश ने अपनी कृति में दिखाया है. एक इंसान (गढ़वाली परिधान में) सभी जानवरों के साथ मिलकर नदी में कुछ मछली छोड़ता दिखाई दे रहा है.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : लॉकडाउन से ट्रांसजेंडर समुदाय की आजीविका प्रभावित

यह सब मिलकर प्रकृति का धन्यवाद करते दिख रहे हैं कि कुदरत ने हमें अमृत समान ये जल दिया, लेकिन बहुत दुःख की बात है कि हम ही लोग जल प्रदूषित कर रहे हैं. राजेश पिछले साल हुई प्रदर्शनी में भी देश की ओर से प्रतिभागी थे. इस वर्ष भी देश से सिर्फ चित्रकार राजेश की कृति को इस प्रदर्शनी में जगह मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.