ETV Bharat / bharat

Race for British PM : बोले ऋषि सुनक, 'मैं नेतृत्व करने के लिए तैयार' - कंजरवेटिव पार्टी में नेता का चयन

लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद ब्रिटेन में नए पीएम के चयन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. कंजरवेटिव पार्टी अपने नेता का चयन करेगी. भारतीय मूल के ऋषि सुनक रेस में आगे बताए जा रहे हैं. उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी बोरिस जॉनसन हैं. ऋषि समर्थकों का दावा है कि 100 से भी अधिक सांसद उनके समर्थन में हैं, हालांकि, जॉनसन के समर्थक ऐसा नहीं मानते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबकि दोनों उम्मीदवारों के बीच यह तय हुआ है कि जो भी पार्टी का नेता बनेगा, वह दूसरे को अपने कैबिनेट में जगह देगा, हालांकि, स्वतंत्र रूप से इसकी किसी ने पुष्टि नहीं की है.

rishi sunak
ऋषि सुनक
author img

By

Published : Oct 23, 2022, 3:47 PM IST

Updated : Oct 23, 2022, 4:09 PM IST

लंदन : ब्रिटिश कंजरवेटिव पार्टी में नेता का चयन होना है. जो नेता होगा, वही देश का अलगा पीएम बनेगा. लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद पीएम का पद खाली हो गया है. ब्रिटिश संसद में कंजरवेटिव पार्टी को बहुमत है, लिहाजा उन्हें नेता का चयन करना है. मीडिया के अनुसार रेस में भारतीय मूल के ऋषि सुनक आगे चल रहे हैं. खुद ऋषि ने कहा कि वह नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं. सुनक ने कहा कि वह पार्टी का नेतृत्व करने को आतुर हैं.

  • The United Kingdom | "I am standing to be Leader of the Conservative Party and your next Prime Minister," states Former British Finance Minister Rishi Sunak.

    Liz Truss resigned as the British PM on October 20th. pic.twitter.com/95Mx9tB7Q4

    — ANI (@ANI) October 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ऋषि सुनक के समर्थकों ने दावा किया कि भारतीय मूल के पूर्व वित्त मंत्री ने देश का प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में उम्मीदवारों की सूची में शामिल होने के लिये 100 सांसदों का समर्थन हासिल कर लिया है. कि 42 वर्षीय सुनक के लिए समर्थकों की संख्या बढ़ती जा रही है और कैरेबियाई देश में छुट्टी मना रहे देश के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के स्वदेश वापसी के बाद उनके खेमे ने भी देश की कमान संभालने की दौड़ में शामिल होने के लिए न्यूनतम 100 सांसदों के अनिवार्य समर्थन हासिल होने का दावा किया है.

गौरतलब है कि सुनक और जॉनसन में से किसी ने भी अभी तक पार्टी का नेता बनने के लिये चुनाव लड़ने की औपचारिक घोषणा नहीं की है. अभी तक लीडर ऑफ कॉमन्स पेन्नी मोर्डांट एकमात्र उम्मीदवार हैं, जिन्होंने चुनाव लड़ने की घोषणा की है. सुनक को टोरी पार्टी के कुछ मंत्रियों और पार्टी के अलग-अलग धड़ों के कुछ सांसदों का समर्थन मिला है.

पूर्व उप प्रधानमंत्री डोमिनिक राब ने बीबीसी को बताया, 'गर्मियों में ऋषि की योजना बिलकुल सही थी और मुझे लगता है कि यह अब भी सही योजना है.' उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि वह कुछ स्थिरता लाने और पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाने तथा देश में व्यापार को बढ़ावा देने के लिए योग्य उम्मीदवार हैं.'

राब ने कहा, 'हम पीछे नहीं जा सकते हैं. हम पार्टीगेट जैसा फिर से कोई दूसरा प्रकरण नहीं चाहते हैं. हमें देश और सरकार को आगे लेकर जाना है.' घटनाक्रम में नया मोड़ स्काई न्यूज की खबर से आया, जिसमें उसने डोमिनिक रिपब्लिक से जॉनसन को पत्नी और बच्चों के साथ लंदन लौटते दिखाया. वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री के सहयोगियों ने संकेत दिया है कि वे जॉनसन के फिर से 10 डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचने के पक्ष में हैं.

वैसे, आपको बता दें कि ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कैबिनेट में गृह मंत्री के रूप में कार्य कर चुकीं प्रीति पटेल ने लिज ट्रस की जगह अपने पूर्व बॉस को दोबारा प्रधानमंत्री बनाये जाने का समर्थन किया है. भारतीय मूल की सांसद पटेल पिछली बार प्रधानमंत्री पद के लिए कंजरवेटिव पार्टी की नेता लिज ट्रस और ऋषि सुनक में जारी प्रतिद्वंद्विता के बीच अपनी पसंद जाहिर नहीं करते हुए मौन धारण कर लिया था.

पटेल ने अब कहा है कि वर्ष 2019 के आम चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी के नेता जॉनसन को जनादेश मिला था. पचास वर्षीय राजनीतिज्ञ ने ट्वीट किया कि पूर्व प्रधानमंत्री ने सही बड़े फैसले लेकर खुद को साबित किया है. पटेल ने ट्वीट किया, 'बोरिस के पास हमारे चुनावी एजेंडे को पूरा करने का जनादेश है. मैं नेतृत्व हासिल करने के मुकाबले में जॉनसन का समर्थन करती हूं.''

जॉनसन (58) कैरिबिया में छुट्टी बिताकर वापस आ गये हैं और उनके एक बार फिर प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में शामिल होने के आसार हैं.

कई घोटालों और बड़ी संख्या में अपने मंत्रियों के इस्तीफे के बाद खुद जॉनसन ने भी छह हफ्ते पहले प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन कंजरवेटिव पार्टी में उनकी लोकप्रियता बरकरार है. कम से कम तीन कैबिनेट मंत्री खुले तौर पर कह चुके हैं कि वे नये प्रधानमंत्री के रूप में जॉनसन का समर्थन करेंगे जिनमें वाणिज्य मंत्री जैकब रीसमॉग्ग, रक्षा मंत्री बेन वालेस और एक अन्य मंत्री सिमोन क्लार्क शामिल हैं.

जॉनसन के समर्थकों की संख्या 46 पर पहुंच गई है, लेकिन सुनक के समर्थकों की संख्या 100 है. यदि केवल एक उम्मीदवार आगे आता है, तो ब्रिटेन को अगले हफ्ते तक नया प्रधानमंत्री मिल जायेगा. लेकिन यदि दो उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होता है, तो शुक्रवार तक 1,70,000 टोरी सदस्य ऑनलाइन माध्यम से मतदान करेंगे. अब तक, यह त्रिकोणीय मुकाबला लग रहा है, क्योंकि तीसरे स्थान पर मौजूद हाउस ऑफ कामंस की नेता पेनी मॉरडोन्ट ने भी अपना अभियान शुरू कर दिया है. पेनी ने अधिक से अधिक सांसदों को आकर्षित करने के लिए वीडियो अभियान शुरू किया है और उनके समर्थकों की संख्या बढ़कर 21 पर पहुंच चुकी है.

ये भी पढे़ं : जानिए क्यों हैं अबकी बार सबसे आगे

लंदन : ब्रिटिश कंजरवेटिव पार्टी में नेता का चयन होना है. जो नेता होगा, वही देश का अलगा पीएम बनेगा. लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद पीएम का पद खाली हो गया है. ब्रिटिश संसद में कंजरवेटिव पार्टी को बहुमत है, लिहाजा उन्हें नेता का चयन करना है. मीडिया के अनुसार रेस में भारतीय मूल के ऋषि सुनक आगे चल रहे हैं. खुद ऋषि ने कहा कि वह नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं. सुनक ने कहा कि वह पार्टी का नेतृत्व करने को आतुर हैं.

  • The United Kingdom | "I am standing to be Leader of the Conservative Party and your next Prime Minister," states Former British Finance Minister Rishi Sunak.

    Liz Truss resigned as the British PM on October 20th. pic.twitter.com/95Mx9tB7Q4

    — ANI (@ANI) October 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ऋषि सुनक के समर्थकों ने दावा किया कि भारतीय मूल के पूर्व वित्त मंत्री ने देश का प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में उम्मीदवारों की सूची में शामिल होने के लिये 100 सांसदों का समर्थन हासिल कर लिया है. कि 42 वर्षीय सुनक के लिए समर्थकों की संख्या बढ़ती जा रही है और कैरेबियाई देश में छुट्टी मना रहे देश के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के स्वदेश वापसी के बाद उनके खेमे ने भी देश की कमान संभालने की दौड़ में शामिल होने के लिए न्यूनतम 100 सांसदों के अनिवार्य समर्थन हासिल होने का दावा किया है.

गौरतलब है कि सुनक और जॉनसन में से किसी ने भी अभी तक पार्टी का नेता बनने के लिये चुनाव लड़ने की औपचारिक घोषणा नहीं की है. अभी तक लीडर ऑफ कॉमन्स पेन्नी मोर्डांट एकमात्र उम्मीदवार हैं, जिन्होंने चुनाव लड़ने की घोषणा की है. सुनक को टोरी पार्टी के कुछ मंत्रियों और पार्टी के अलग-अलग धड़ों के कुछ सांसदों का समर्थन मिला है.

पूर्व उप प्रधानमंत्री डोमिनिक राब ने बीबीसी को बताया, 'गर्मियों में ऋषि की योजना बिलकुल सही थी और मुझे लगता है कि यह अब भी सही योजना है.' उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि वह कुछ स्थिरता लाने और पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाने तथा देश में व्यापार को बढ़ावा देने के लिए योग्य उम्मीदवार हैं.'

राब ने कहा, 'हम पीछे नहीं जा सकते हैं. हम पार्टीगेट जैसा फिर से कोई दूसरा प्रकरण नहीं चाहते हैं. हमें देश और सरकार को आगे लेकर जाना है.' घटनाक्रम में नया मोड़ स्काई न्यूज की खबर से आया, जिसमें उसने डोमिनिक रिपब्लिक से जॉनसन को पत्नी और बच्चों के साथ लंदन लौटते दिखाया. वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री के सहयोगियों ने संकेत दिया है कि वे जॉनसन के फिर से 10 डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचने के पक्ष में हैं.

वैसे, आपको बता दें कि ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कैबिनेट में गृह मंत्री के रूप में कार्य कर चुकीं प्रीति पटेल ने लिज ट्रस की जगह अपने पूर्व बॉस को दोबारा प्रधानमंत्री बनाये जाने का समर्थन किया है. भारतीय मूल की सांसद पटेल पिछली बार प्रधानमंत्री पद के लिए कंजरवेटिव पार्टी की नेता लिज ट्रस और ऋषि सुनक में जारी प्रतिद्वंद्विता के बीच अपनी पसंद जाहिर नहीं करते हुए मौन धारण कर लिया था.

पटेल ने अब कहा है कि वर्ष 2019 के आम चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी के नेता जॉनसन को जनादेश मिला था. पचास वर्षीय राजनीतिज्ञ ने ट्वीट किया कि पूर्व प्रधानमंत्री ने सही बड़े फैसले लेकर खुद को साबित किया है. पटेल ने ट्वीट किया, 'बोरिस के पास हमारे चुनावी एजेंडे को पूरा करने का जनादेश है. मैं नेतृत्व हासिल करने के मुकाबले में जॉनसन का समर्थन करती हूं.''

जॉनसन (58) कैरिबिया में छुट्टी बिताकर वापस आ गये हैं और उनके एक बार फिर प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में शामिल होने के आसार हैं.

कई घोटालों और बड़ी संख्या में अपने मंत्रियों के इस्तीफे के बाद खुद जॉनसन ने भी छह हफ्ते पहले प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन कंजरवेटिव पार्टी में उनकी लोकप्रियता बरकरार है. कम से कम तीन कैबिनेट मंत्री खुले तौर पर कह चुके हैं कि वे नये प्रधानमंत्री के रूप में जॉनसन का समर्थन करेंगे जिनमें वाणिज्य मंत्री जैकब रीसमॉग्ग, रक्षा मंत्री बेन वालेस और एक अन्य मंत्री सिमोन क्लार्क शामिल हैं.

जॉनसन के समर्थकों की संख्या 46 पर पहुंच गई है, लेकिन सुनक के समर्थकों की संख्या 100 है. यदि केवल एक उम्मीदवार आगे आता है, तो ब्रिटेन को अगले हफ्ते तक नया प्रधानमंत्री मिल जायेगा. लेकिन यदि दो उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होता है, तो शुक्रवार तक 1,70,000 टोरी सदस्य ऑनलाइन माध्यम से मतदान करेंगे. अब तक, यह त्रिकोणीय मुकाबला लग रहा है, क्योंकि तीसरे स्थान पर मौजूद हाउस ऑफ कामंस की नेता पेनी मॉरडोन्ट ने भी अपना अभियान शुरू कर दिया है. पेनी ने अधिक से अधिक सांसदों को आकर्षित करने के लिए वीडियो अभियान शुरू किया है और उनके समर्थकों की संख्या बढ़कर 21 पर पहुंच चुकी है.

ये भी पढे़ं : जानिए क्यों हैं अबकी बार सबसे आगे

Last Updated : Oct 23, 2022, 4:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.