ETV Bharat / bharat

नए साल के जश्न के लिए तैयार रामोजी फिल्म सिटी, जानिए टूरिस्ट्स के लिए क्या है खास - रामोजी फिल्म सिटी

Ramoji Film City New Year celebration : नए साल के जश्न के लिए हैदराबाद स्थित विश्वप्रसिद्ध रामोजी फिल्म सिटी तैयार है. फिल्म सिटी का कैंपस एक्साइटेड टूरिस्ट से भर गया है. लोग जश्न मनाने के लिए यहां बड़ी संख्या में जुट रहे हैं.

Ramoji Film City
रामोजी फिल्म सिटी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 30, 2023, 8:52 PM IST

हैदराबाद: साल 2023 विदाई की दहलीज पर खड़ा है और नया साल शुरू होने को है. ऐसे में दुनियाभर में लोग न्यू ईयर की पार्टी को लेकर एक्साइटेड हैं और जश्न की तैयारी में व्यस्त हैं. ऐसे में आप भी नए साल का स्वागत शानदार अंदाज में करना चाहते हैं तो आपके लिए वर्ल्ड फेमस रामोजी फिल्म सिटी का गेट खुला हुआ है. यहां नए साल के जश्न के लिए स्पेशल पार्टियों की तैयारी की गई है. नए साल का नए जोश के साथ स्वागत करने के लिए 31 दिसंबर को फिल्म सिटी में खास जश्न मनाया जाएगा. फिल्म सिटी पर्यटकों को हमेशा से आकर्षित करता आया है.

Ramoji Film City
रामोजी फिल्म सिटी

रेड वेलवेट पार्टी वेन्यू- सन फाउंडेशन : रेड वेलवेट पार्टी वेन्यू को सिलेक्ट कर पर्यटक लाइव म्यूजिक परफॉर्मेंस, बॉलीवुड डांस, डीजे, स्टैंड-अप कॉमेडी के साथ मजेदार आनंद ले सकते हैं. उत्साह से भरे समारोहों का हिस्सा बनने के लिए शानदार बुफे डिनर और ड्रिंक्स का भी आनंद ले सकते हैं. इसके साथ ही रेड वेलवेट पार्टी का विकल्प चुनने वाले पर्यटक सुबह फिल्म सिटी की यात्रा के साथ सिनेमा की दुनिया की सैर कर सकते हैं. इस पैकेज में स्पेशल एंटरटेनमेंट प्रोग्राम, लाइव शो, पक्षी पार्क और तितली जंगल की यात्रा भी उपलब्ध है.

थ्रिल ब्लास्ट पार्टी : वेन्यू-यूरेका (8 PM) : मनोरंजन के साथ नए साल का स्वागत करने वालों के लिए रामोजी फिल्म सिटी के यूरेका में खास इंतजाम किए गए हैं. यहां पर थ्रिल ब्लास्ट पार्टी का आयोजन किया गया है. शाम आठ बजे से शुरू होने वाली इस पार्टी में मेहमानों को पावर-पैक प्रदर्शन और बॉलीवुड डांस सीन्स के साथ जश्न मनाने का मौका मिलेगा. इसके अलावा फायर एक्शन, स्टैंड-अप कॉमेडी और एनर्जेटिक डीजे आपको और भी एंटरटेन करेगा. यहां उत्सव के दौरान शानदार बुफे डिनर और असीमित ड्रिंक का आनंद लिया जा सकता है.

यहां करें संपर्क : बता दें कि इस तरह आप मौज-मस्ती का आनंद लेते हुए नए साल का स्वागत कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप यहां दिए गए फोन नंबर 9390008477, 9182730106, टोल-फ्री नंबर 1800 120 2999 पर बात कर सकते हैं और www.ramojifilmcity.com पर लॉग इन करके और भी ज्यादा जानकारी ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: रामोजी फिल्म सिटी में विंटर फेस्ट पूरे जोरों पर, पर्यटकों के लिए खास पैकेज

हैदराबाद: साल 2023 विदाई की दहलीज पर खड़ा है और नया साल शुरू होने को है. ऐसे में दुनियाभर में लोग न्यू ईयर की पार्टी को लेकर एक्साइटेड हैं और जश्न की तैयारी में व्यस्त हैं. ऐसे में आप भी नए साल का स्वागत शानदार अंदाज में करना चाहते हैं तो आपके लिए वर्ल्ड फेमस रामोजी फिल्म सिटी का गेट खुला हुआ है. यहां नए साल के जश्न के लिए स्पेशल पार्टियों की तैयारी की गई है. नए साल का नए जोश के साथ स्वागत करने के लिए 31 दिसंबर को फिल्म सिटी में खास जश्न मनाया जाएगा. फिल्म सिटी पर्यटकों को हमेशा से आकर्षित करता आया है.

Ramoji Film City
रामोजी फिल्म सिटी

रेड वेलवेट पार्टी वेन्यू- सन फाउंडेशन : रेड वेलवेट पार्टी वेन्यू को सिलेक्ट कर पर्यटक लाइव म्यूजिक परफॉर्मेंस, बॉलीवुड डांस, डीजे, स्टैंड-अप कॉमेडी के साथ मजेदार आनंद ले सकते हैं. उत्साह से भरे समारोहों का हिस्सा बनने के लिए शानदार बुफे डिनर और ड्रिंक्स का भी आनंद ले सकते हैं. इसके साथ ही रेड वेलवेट पार्टी का विकल्प चुनने वाले पर्यटक सुबह फिल्म सिटी की यात्रा के साथ सिनेमा की दुनिया की सैर कर सकते हैं. इस पैकेज में स्पेशल एंटरटेनमेंट प्रोग्राम, लाइव शो, पक्षी पार्क और तितली जंगल की यात्रा भी उपलब्ध है.

थ्रिल ब्लास्ट पार्टी : वेन्यू-यूरेका (8 PM) : मनोरंजन के साथ नए साल का स्वागत करने वालों के लिए रामोजी फिल्म सिटी के यूरेका में खास इंतजाम किए गए हैं. यहां पर थ्रिल ब्लास्ट पार्टी का आयोजन किया गया है. शाम आठ बजे से शुरू होने वाली इस पार्टी में मेहमानों को पावर-पैक प्रदर्शन और बॉलीवुड डांस सीन्स के साथ जश्न मनाने का मौका मिलेगा. इसके अलावा फायर एक्शन, स्टैंड-अप कॉमेडी और एनर्जेटिक डीजे आपको और भी एंटरटेन करेगा. यहां उत्सव के दौरान शानदार बुफे डिनर और असीमित ड्रिंक का आनंद लिया जा सकता है.

यहां करें संपर्क : बता दें कि इस तरह आप मौज-मस्ती का आनंद लेते हुए नए साल का स्वागत कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप यहां दिए गए फोन नंबर 9390008477, 9182730106, टोल-फ्री नंबर 1800 120 2999 पर बात कर सकते हैं और www.ramojifilmcity.com पर लॉग इन करके और भी ज्यादा जानकारी ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: रामोजी फिल्म सिटी में विंटर फेस्ट पूरे जोरों पर, पर्यटकों के लिए खास पैकेज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.