ETV Bharat / bharat

रिक्शा चालक ने की दो महिलाओं को जिंदा जलाने की कोशिश, हालत नाजुक - नासिक रिक्शा चालक महिलाओं को आग

महाराष्ट्र के नासिक में दो महिलाओं को जलाकर मारने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक एक रिक्शा चालक ने शिंदे नगर इलाके में दो महिलाओं पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. दोनों महिलाओं का शरीर बुरी तरह झुलस गया है और फिलहाल दोनों की हालत नाजुक है.

दो महिलाओं को जिंदा जलाने की कोशिश
दो महिलाओं को जिंदा जलाने की कोशिश
author img

By

Published : Aug 12, 2021, 12:56 PM IST

नासिक : महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. हैवानियत का ताजा प्रकरण महाराष्ट्र से सामने आया है. इस वारदात में एक रिक्शा चालक ने पेट्रोल छिड़ककर दो महिलाओं को आग लगा दी. दोनों महिलाओं की हालत नाजुक है.

घटना मखमलाबाद रोड स्थित शिंदे नगर की है. भाविक बिल्डिंग में दो महिलाओं पर पेट्रोल डालकर आग लगाने वाले रिक्शा चालक का नाम सुखदेव गुलाब माचेवाल उर्फ ​​कुमावत है. जलाई गई दोनों महिलाओं की हालत नाजुक है. घटना में एक बुजुर्ग और दो बच्चों को बचा लिया गया, लेकिन पूरा घर जल कर राख हो गया. पंचवटी पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक प्रदीप ओमप्रकाश गौड़ (39) अपनी मां, पिता, पत्नी, भाई, साला, बच्चों और भतीजे के साथ शिंदे नगर क्षेत्र के भाविक भवन में एक फ्लैट में रहता है. मंगलवार सुबह उनकी मौसी भारती गौड़ा उनके घर आई थीं. बाद में करीब 12 बजे उसका परिचित रिक्शा चालक सुखदेव गुलाब माचेवाल उर्फ ​​कुमावत (52 निवासी कुमावत नगर) हाथ में पेट्रोल की दो बोतल लेकर घर आया.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रिक्शा चालक सुखदेव गुलाब घर में मौजूद भारती गौड़ा को गालियां देने लगा और मारपीट करने लगा. इसके बाद उसने घर में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी और फरार हो गया.

यह भी पढ़ें- एकतरफा प्रेम के मामले में युवती को जलाया जिंदा

जिस समय घर में आग लगाई गई उस समय प्रदीप गौड़ की मां सुशीला गौड़ (65), दादा जानकीदास गौड़ (85), पार्थ गौड़ (15), चिराग गौड़ (3) और मौसी भारती गौड़ (55) घर में ही मौजूद थे.

घर में लगी आग देखने के बाद पार्थ ने बेडरूम का दरवाजा बंद किया. इसके बाद पार्थ ने माता-पिता को घटना की रिपोर्ट करने के लिए बुलाया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नासिक : महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. हैवानियत का ताजा प्रकरण महाराष्ट्र से सामने आया है. इस वारदात में एक रिक्शा चालक ने पेट्रोल छिड़ककर दो महिलाओं को आग लगा दी. दोनों महिलाओं की हालत नाजुक है.

घटना मखमलाबाद रोड स्थित शिंदे नगर की है. भाविक बिल्डिंग में दो महिलाओं पर पेट्रोल डालकर आग लगाने वाले रिक्शा चालक का नाम सुखदेव गुलाब माचेवाल उर्फ ​​कुमावत है. जलाई गई दोनों महिलाओं की हालत नाजुक है. घटना में एक बुजुर्ग और दो बच्चों को बचा लिया गया, लेकिन पूरा घर जल कर राख हो गया. पंचवटी पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक प्रदीप ओमप्रकाश गौड़ (39) अपनी मां, पिता, पत्नी, भाई, साला, बच्चों और भतीजे के साथ शिंदे नगर क्षेत्र के भाविक भवन में एक फ्लैट में रहता है. मंगलवार सुबह उनकी मौसी भारती गौड़ा उनके घर आई थीं. बाद में करीब 12 बजे उसका परिचित रिक्शा चालक सुखदेव गुलाब माचेवाल उर्फ ​​कुमावत (52 निवासी कुमावत नगर) हाथ में पेट्रोल की दो बोतल लेकर घर आया.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रिक्शा चालक सुखदेव गुलाब घर में मौजूद भारती गौड़ा को गालियां देने लगा और मारपीट करने लगा. इसके बाद उसने घर में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी और फरार हो गया.

यह भी पढ़ें- एकतरफा प्रेम के मामले में युवती को जलाया जिंदा

जिस समय घर में आग लगाई गई उस समय प्रदीप गौड़ की मां सुशीला गौड़ (65), दादा जानकीदास गौड़ (85), पार्थ गौड़ (15), चिराग गौड़ (3) और मौसी भारती गौड़ (55) घर में ही मौजूद थे.

घर में लगी आग देखने के बाद पार्थ ने बेडरूम का दरवाजा बंद किया. इसके बाद पार्थ ने माता-पिता को घटना की रिपोर्ट करने के लिए बुलाया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.