रीवा। जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित जिउली गांव में एक घर के अन्दर फ्रीजर में महिला की लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया. महिला की मौत के बाद ससुराल पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने मृतका के पति पर हत्या का आरोप लागाया है. महिला के पति फ्रीजर में पत्नी का शव रखकर बेटे के घर आने का इंतजार कर रहा था. मामले की शिकायत मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने फ्रीजर से शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस अब मामले की जांच कर रही है पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम की रीपोर्ट आने बाद ही महिला की मौत के कारणों का पता लग पाएगा.
फ्रीजर में मिला महिला का शव : सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंर्तगत जिउली गांव में एक घर के अन्दर फ्रीजर में महिला की लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया. महिला की मौत के बाद ससुराल पहुंचे मृतका के भाई अभयराज तिवारी ने अपने बहनोई पर ही बहन की हत्या का आरोप लगाया है. मृतका के भाई का कहना है कि "उन्होंने वर्ष 2000 में अपने बहन की शादी जिउली गांव में भरत मिश्रा के साथ की थी. शादी के बाद से कई बार बहनोई भारत लाल ने उनकी बहन के साथ मारपीट की और उसे अपने घर से भगा दिया. कई बार समझाइश दी गई. इसके बावजूद भी वह शराब के नशे में अक्सर उनकी बहन के साथ मारपीट करता था."
पति पर लगाया हत्या का आरोप : मृतिका के भाई ने बताया कि "बहन की भतीजी ने उन्हें शनिवार की सुबह फोन पर बहन के मौत की सूचना दी थी. घर पहुंचकर देखा तो उसका शव फ्रीजर में था. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया तब उन्होंने देखा की उसके शरीर और गले में गंभीर चोंट के निशान थे. बाद में जब गांव के लोगों से जानकारी जुटाई तो पता चला की 30 जून की रात उनके बहनोई ने शराब पी रखी थी." गांव के लोगों ने बताया कि "बहन के घर से देर रात उसके चिल्लाने की आवाज रही थी और वह बार बार यह कह रही थी की मुझे बचा लो. आरोप है की उनका बहनोई अपराधी प्रवत्ति का है अक्सर वह शराब के नशे में बहन के साथ मारपीट करता था और घटना की रात भी उसने मारपीट की, जिसके कारण उनकी बहन की मौत हो गई."
फ्रीजर में शव रखकर कर रहा था बेटे का इंतजार : मामले को लेकर मृतका के पति भरत मिश्रा का कहना है कि "उसकी पत्नि पीलिया की बिमारी से ग्रसित थी. झाड़ फूंक के माध्यम से उसका इलाज करवाया था. लेकिन बीते 30 जून की की रात अचानक उसकी मौत हो गई. बेटा मुम्बई में रहता है. पत्नी की मौत की सूचना बेटे और परिवार के अन्य लोगों को दी थी. पति का कहना है कि "बेटे के पहुंचने में काफी समय लगना था. ऐसे में शव खराब न हो इसके लिए रेडक्रास सोसायटी से एक फ्रीजर मंगवाया और शव को उसमें रख दिया. उसने कहा कि "ससुराल वाले उसे पहले से ही पसंद नहीं करते थे. इसलिए उनके द्वारा पत्नी की हत्या का आरोप उस पर लागाया जा रहा है."
Also Read |
घटना की जांच में जुटी पुलिस: वहीं पूरे मामले को लेकर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी विजय सिंह का कहना है कि "महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. दोनों पक्षों के बयान लिए गए है. घटना की तफ्तीश की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जो भी तथ्य निकल कर सामने आएंगे उसके अधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.