पुणे : पुणे के लोनी कालभोर (Loni Kalbhor) में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक रिटायर एसीपी के बेटे के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. उस पर आरोप है कि उसने अपनी प्रेमिका की निजी पल की तस्वीरें और वीडियो एक अश्लील साइट पर अपलोड कर दिए, क्योंकि उसने संबंध बनाने से इनकार कर दिया था (Retired police officers son posts nude photos of friends on social media).
यह घटना मार्च से सितंबर 2022 के बीच की है. इस मामले में पुलिस ने अमेय अनिल दाबडे के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है. उसके खिलाफ 25 वर्षीय लड़की ने शिकायत दर्ज कराई है.
शिकायत के मुताबिक लड़की और आरोपी अमेय दाबडे जब कोंकण में एक ही कॉलेज में पढ़ते थे. इसके बाद वे आगे की पढ़ाई के लिए पुणे आ गए, लेकिन पुणे आने के बाद युवती ने संबंध बनाने से साफ इनकार कर दिया.
चूंकि दोनों एक साथ थे, इसलिए अमेय को लड़की के सोशल मीडिया से अकाउंट आईडी और पासवर्ड की जानकारी थी. आरोपी ने इसका फायदा उठाया. उसने सोशल मीडिया अकाउंट से कुछ न्यूड तस्वीरें शेयर की हैं.
उसने फर्जी अकाउंट बनाया और उस अकाउंट पर उसका नंबर शेयर किया. इससे संबंधित लड़की को अश्लील बातचीत के कई फोन आने लगे. उसने अपना अकाउंट चेक करने के बाद इस पर ध्यान दिया. घटना की गंभीरता को देखते हुए उसने साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. साइबर पुलिस ने इस घटना की जांच लोनी कालभोर पुलिस को सौंप दी है. लोनी कालभोर पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी के पिता कुछ दिन पहले पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं.
पढ़ें- UP: कानपुर के गर्ल्स हॉस्टल में कर्मचारी बना रहा था छात्राओं का अश्लील वीडियो, हंगामा