ETV Bharat / bharat

अफगानिस्तान के सेवानिवृत्त मेजर जनरल की कोरोना से मौत, पुलिस ने किया अंतिम संस्कार - नबी करीम

अफगानिस्तान के सेवानिवृत्त मेजर जनरल की नबी करीम के होटल में मौत हो गई. पुलिस की तरफ से पूरे सम्मान के साथ दिल्ली गेट स्थित कब्रिस्तान में उनकी अंतिम क्रिया पूरी की गई.

corona
corona
author img

By

Published : May 1, 2021, 3:37 PM IST

नई दिल्ली : अफगानिस्तान की सेना से मेजर जनरल के पद पर रिटायर हुए एक शख्स की नबी करीम के होटल में मौत हो गई. पुलिस ने जब उनके परिवार को इसकी जानकारी दी तो उन्होंने यहां आने में असमर्थता जताई.

इसके चलते दिल्ली पुलिस की तरफ से पूरे सम्मान के साथ दिल्ली गेट स्थित कब्रिस्तान में उनकी अंतिम क्रिया पूरी की गई.

पुलिस के अनुसार, अफगानिस्तान के रहने वाले मोहम्मद रहीम वर्धक की पत्नी को कैंसर की शिकायत थी. वह भारत में अपनी पत्नी के कैंसर का इलाज कराने आये थे. यहां अपोलो अस्पताल में उनकी पत्नी का इलाज चल रहा था. वह बीते 20 मार्च से नबी करीम के एक होटल में ठहरे हुए थे. बीते 21 अप्रैल को उनकी पत्नी कोबरा वर्धक कोरोना से संक्रमित हो गईं. इसकी पुष्टि उनके टेस्ट से हुई थी. लेकिन रहीम ने अपना टेस्ट नहीं कराया क्योंकि उन्हें 24 अप्रैल को वापस लौटना था.

23 अप्रैल को होटल में मिला था शव

बीते 23 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली कि रहीम वर्धक की होटल में मौत हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस को जांच में पता चला कि 24 अप्रैल को अफगान दूतावास की मदद से उनकी पत्नी वापस लौट गई हैं. पुलिस ने उनके परिवार के बारे में अफगानिस्तान दूतावास की मदद से जानकारी जुटाने की कोशिश की और उनके बेटे नासिर से संपर्क किया. उसने बताया कि वह अपने पिता के अंतिम संस्कार के लिए भारत आने में असमर्थ हैं. इसलिए उनका अंतिम संस्कार कर दिया जाए. अफगानिस्तान दूतावास की तरफ से मेजर अतिकुल रहमान को अंतिम संस्कार के लिए भेजा गया.

पढ़ें :- मानवता की मिसाल : पुलिस कर्मी ने अज्ञात व्यक्ति के शव को दिया कंधा

पूरी प्रक्रिया के साथ किया गया अंतिम संस्कार

मरने वाले मोहम्मद रहीम अफगानिस्तान सेना में मेजर जनरल के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. अपने जीवन काल में उन्होंने सेना में कई पदक हासिल किए थे. इसके साथ ही वह अफगानिस्तान के एक कबीले के नेता भी थे. पुलिस ने जब उनके शव का टेस्ट कराया तो पता चला कि वह भी कोरोना से संक्रमित थे. इसके बाद एसआई मनमीत द्वारा उनके अंतिम संस्कार की पूरी व्यवस्था की गई और उनके धर्म के अनुसार दिल्ली गेट स्थित कब्रिस्तान में उनका अंतिम संस्कार किया गया. उसके अंतिम संस्कार का सभी खर्च दिल्ली पुलिस द्वारा उठाया गया.

नई दिल्ली : अफगानिस्तान की सेना से मेजर जनरल के पद पर रिटायर हुए एक शख्स की नबी करीम के होटल में मौत हो गई. पुलिस ने जब उनके परिवार को इसकी जानकारी दी तो उन्होंने यहां आने में असमर्थता जताई.

इसके चलते दिल्ली पुलिस की तरफ से पूरे सम्मान के साथ दिल्ली गेट स्थित कब्रिस्तान में उनकी अंतिम क्रिया पूरी की गई.

पुलिस के अनुसार, अफगानिस्तान के रहने वाले मोहम्मद रहीम वर्धक की पत्नी को कैंसर की शिकायत थी. वह भारत में अपनी पत्नी के कैंसर का इलाज कराने आये थे. यहां अपोलो अस्पताल में उनकी पत्नी का इलाज चल रहा था. वह बीते 20 मार्च से नबी करीम के एक होटल में ठहरे हुए थे. बीते 21 अप्रैल को उनकी पत्नी कोबरा वर्धक कोरोना से संक्रमित हो गईं. इसकी पुष्टि उनके टेस्ट से हुई थी. लेकिन रहीम ने अपना टेस्ट नहीं कराया क्योंकि उन्हें 24 अप्रैल को वापस लौटना था.

23 अप्रैल को होटल में मिला था शव

बीते 23 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली कि रहीम वर्धक की होटल में मौत हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस को जांच में पता चला कि 24 अप्रैल को अफगान दूतावास की मदद से उनकी पत्नी वापस लौट गई हैं. पुलिस ने उनके परिवार के बारे में अफगानिस्तान दूतावास की मदद से जानकारी जुटाने की कोशिश की और उनके बेटे नासिर से संपर्क किया. उसने बताया कि वह अपने पिता के अंतिम संस्कार के लिए भारत आने में असमर्थ हैं. इसलिए उनका अंतिम संस्कार कर दिया जाए. अफगानिस्तान दूतावास की तरफ से मेजर अतिकुल रहमान को अंतिम संस्कार के लिए भेजा गया.

पढ़ें :- मानवता की मिसाल : पुलिस कर्मी ने अज्ञात व्यक्ति के शव को दिया कंधा

पूरी प्रक्रिया के साथ किया गया अंतिम संस्कार

मरने वाले मोहम्मद रहीम अफगानिस्तान सेना में मेजर जनरल के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. अपने जीवन काल में उन्होंने सेना में कई पदक हासिल किए थे. इसके साथ ही वह अफगानिस्तान के एक कबीले के नेता भी थे. पुलिस ने जब उनके शव का टेस्ट कराया तो पता चला कि वह भी कोरोना से संक्रमित थे. इसके बाद एसआई मनमीत द्वारा उनके अंतिम संस्कार की पूरी व्यवस्था की गई और उनके धर्म के अनुसार दिल्ली गेट स्थित कब्रिस्तान में उनका अंतिम संस्कार किया गया. उसके अंतिम संस्कार का सभी खर्च दिल्ली पुलिस द्वारा उठाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.