ETV Bharat / bharat

रिटायर्ड एसीपी ने महबूबा मुफ्ती के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत - महबूबा मुफ्ती

दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड एसीपी वेद भूषण ने जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा है कि महबूबा मुफ्ती के खिलाफ देशद्रोह का मामला चलना चाहिए.

complaint against mehbooba mufti
दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड एसीपी वेद भूषण
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 6:28 PM IST

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती जब से डिटेंशन से बाहर आईं हैं, अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं. उनके ऐसे बयानों को लेकर उन पर निशाना भी साधा जा रहा है. इसी क्रम में दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड एसीपी वेद भूषण ने महबूबा मुफ्ती के खिलाफ दिल्ली के आईपी स्टेट थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इस शिकायत में महबूबा के हाल के बयानों को आधार बनाया गया है और इससे देश को खतरा होने की बात कही गई है.

'देश के लिए खतरा हैं ये बयान'
इसे लेकर ईटीवी भारत से बातचीत में वेद भूषण ने कहा कि इन दिनों महबूबा मुफ्ती जिस तरह के बयान दे रही हैं, वे देश के संविधान और देश की एकता के लिए खतरा हैं. इसीलिए मैंने उनके खिलाफ देशद्रोह की धारा के तहत एफआईआर दर्ज कराने के लिए शिकायत की है. शिकायत की कॉपी दिखाते हुए वेद भूषण ने कहा कि मैंने विभिन्न धाराओं का जिक्र करते हुए आईपी एक्सटेंशन थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड एसीपी वेद भूषण

'यूएपीए के तहत दर्ज हो केस'
रिटायर्ड एसीपी वेद भूषण ने यह भी कहा कि महबूबा मुफ्ती ने बीते दिन कहा कि कश्मीर का लड़का सोचता है कि उसे जेल जाना है या बंदूक उठानी है. वेद भूषण ने कहा कि यह पूरी तरह से देशविरोधी बात है. जम्मू-कश्मीर की तुलना में उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में कहीं ज्यादा बेरोजगारी है. इसलिए महबूबा मुफ्ती का यह बयान खतरनाक है और उनपर यूएपीए के तहत केस कर उन्हें जेल भेजना चाहिए.

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती जब से डिटेंशन से बाहर आईं हैं, अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं. उनके ऐसे बयानों को लेकर उन पर निशाना भी साधा जा रहा है. इसी क्रम में दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड एसीपी वेद भूषण ने महबूबा मुफ्ती के खिलाफ दिल्ली के आईपी स्टेट थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इस शिकायत में महबूबा के हाल के बयानों को आधार बनाया गया है और इससे देश को खतरा होने की बात कही गई है.

'देश के लिए खतरा हैं ये बयान'
इसे लेकर ईटीवी भारत से बातचीत में वेद भूषण ने कहा कि इन दिनों महबूबा मुफ्ती जिस तरह के बयान दे रही हैं, वे देश के संविधान और देश की एकता के लिए खतरा हैं. इसीलिए मैंने उनके खिलाफ देशद्रोह की धारा के तहत एफआईआर दर्ज कराने के लिए शिकायत की है. शिकायत की कॉपी दिखाते हुए वेद भूषण ने कहा कि मैंने विभिन्न धाराओं का जिक्र करते हुए आईपी एक्सटेंशन थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड एसीपी वेद भूषण

'यूएपीए के तहत दर्ज हो केस'
रिटायर्ड एसीपी वेद भूषण ने यह भी कहा कि महबूबा मुफ्ती ने बीते दिन कहा कि कश्मीर का लड़का सोचता है कि उसे जेल जाना है या बंदूक उठानी है. वेद भूषण ने कहा कि यह पूरी तरह से देशविरोधी बात है. जम्मू-कश्मीर की तुलना में उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में कहीं ज्यादा बेरोजगारी है. इसलिए महबूबा मुफ्ती का यह बयान खतरनाक है और उनपर यूएपीए के तहत केस कर उन्हें जेल भेजना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.