नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूर्व आईएएस अधिकारी अरुण गोयल को भारतीय निर्वाचन आयोग में चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है. कानून एवं न्याय मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी. गोयल 1985 बैच के पंजाब कैडर के अधिकारी रहे हैं. वह मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय के साथ निर्वाचन आयोग का हिस्सा होंगे.
सरकार ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से गोयल की नियुक्ति की जानकारी दी. सुशील चंद्र मुख्य चुनाव आयुक्त के पद से मई में सेवानिवृत्त हुए थे. उनके स्थान पर राजीव कुमार नए मुख्य चुनाव आयुक्त बने. (इनपुट- भाषा)