कोलकाता : पश्चिम बंगाल में मौजूदा पाबंदियां मंगलवार को खत्म होने वाली थी. इससे पहले ही सरकार ही इसे 30 जून तक बढ़ाने की घोषणा की है. हालांकि सरकार ने 16 जून से सरकारी और निजी कार्यालयों को 25 प्रतिशत उपस्थिति के साथ काम करने की अनुमति दे दी है.
मुख्य सचिव एचके द्विवेदी ने कहा कि नियोक्ताओं को कर्मचारियों के परिवहन की व्यवस्था करनी होगी क्योंकि सार्वजनिक परिवहन सेवाओं पर प्रतिबंध अगले आदेश तक जारी रहेगा. द्विवेदी ने कहा कि शॉपिंग मॉल को पूर्वान्ह्र 11 बजे से शाम छह बजे तक संचालन की अनुमति होगी.
जबकि बाजार बुधवार से सुबह सात बजे से पूर्वान्ह्र 11 बजे के बीच खुले रह सकते हैं. उन्होंने कहा कि रेस्तरां और बार को 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ दोपहर से रात आठ बजे तक खोलने की अनुमति होगी. उन्होंने कहा कि बंगाल में दर्शकों के बिना स्टेडियम के अंदर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें-ट्विटर पर ट्रोल हुए सुब्रमण्यम स्वामी तो ट्रोलर्स को बताया 'गंधभक्त'
उन्होंने कहा कि इनडोर और आउटडोर फिल्म की शूटिंग 50 लोगों के साथ फिर से शुरू हो सकती है. बशर्ते इन सभी लोगों को टीका लगाया जा चुका हो. कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में 16 मई से 30 मई तक कुछ पाबंदियां लगाई थीं. राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पाबंदियों को 15 जून तक बढ़ा दिया गया था.
(पीटीआई-भाषा)