नई दिल्ली/गाजियाबाद : सिद्धार्थ विहार इलाके की एक सोसायटी में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक बिल्ली जनरेटर में फंस गई. इसके बाद स्थानीय पुलिस से लेकर एनडीआरएफ और वन विभाग के अफसरों तक को जानकारी दी गई. कई घंटे तक बिल्ली को बचाने का प्रयास जारी रहा. इस बीच बिल्ली की जान बचाने के लिए लोग उसे पानी भी पिलाते रहे.
मामला सिद्धार्थ विहार इलाके में नामी स्कूल के पीछे बनी सोसायटी का है. जहां पर आरडब्ल्यूए ने बिजली चली जाने की किल्लत से बचने के लिए जनरेटर लगाया हुआ है. इसी जनरेटर में एक बिल्ली फंस गई. शुरू में लोगों को पता नहीं चला कि आवाज कहां से आ रही है. लेकिन बाद में पता चला कि बिल्ली जनरेटर के अंदर फंसी हुई है.
उसकी गर्दन बाहर दिखाई दे रही थी. इसके बाद बिल्ली को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया गया. एनडीआरएफ से लेकर स्थानीय पुलिसकर्मियों तक को जानकारी दी गई. वन विभाग को भी जानकारी देने की कोशिश की गई. कई घंटे तक मशक्कत जारी रही. इस बीच मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई.
पास से एक मैकेनिक को बुलाया गया जिसने जनरेटर का एक बड़ा हिस्सा काटा और बिल्ली को सुरक्षित बाहर निकाला. इस रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़ा हुआ वीडियो फोटो लगातार वायरल हो रहा है. सोसायटी के लोगों की सराहना की जा रही है कि कैसे उन्होंने बिल्ली की जान बचाने के लिए हर मुमकिन प्रयास किया. एनिमल लवर्स के बीच यह वीडियो काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है.
पढ़ेंः बेटी की जान बचाने के लिए 'दुर्गा' बनी मां, तेंदुए के हमले का ऐसे दिया जवाब