श्रीनगर : श्रीनगर के लाल चौक पर बुधवार को गणतंत्र दिवस पर 30 साल बाद राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. इसके पहले भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी ने लाल चौक स्थित ऐतिहासिक घंटाघर (क्लाक टॉवर) पर वर्ष 1992 में सबसे पहले तिरंगा फहराया था. सामाजिक कार्यकर्ता साजिद यूसुफ शाह और साहिल बशीर भट ने दर्जनों समर्थकों के साथ क्लाक टॉवर पर ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया था.
इस टॉवर के शीर्ष तक ध्वज को पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं ने क्रेन युक्त सीढ़ी का इस्तेमाल किया. समारोह में कश्मीर मार्शल आर्ट अकादमी के युवा खिलाड़ियों ने भी भाग लिया. टॉवर के चारों तरफ सैकड़ों पुलिसकर्मियों और अर्द्धसैनिकों की सुरक्षा के बीच प्रतिभागियों ने देशभक्ति वाले गानों पर नृत्य किया.
ये भी पढ़ें - Republic Day Parade 2022: उत्साह, साहस और जोश के साथ परेड का समापन, पहली बार दिखा अद्भुत नजारा
प्रताप पार्क और इकबाल पार्क सहित शहर के अन्य इलाकों और सार्वजनिक पार्क में हजारों तिरंगे लहरा रहे थे. यह पहली बार है जब शहर में इतनी बड़ी संख्या में राष्ट्रीय ध्वज फहराए गए. श्रीनगर में अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और कार्यालयों के साथ-साथ घाटी के अन्य जिलों और तहसील मुख्यालयों में 73वें गणतंत्र दिवस के संबंध में ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया.