नई दिल्ली : केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना सेंट्रल विस्टा के लिए भूमि पूजन हो चुका है. इसके तहत संसद भवन की नई इमारत समेत कई अन्य कार्यालय भी बनाए जाने हैं.
सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत होने वाले निर्माण होने के बाद गणतंत्र दिवस परेड का स्थान बदल सकता है. इस संबंध में हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि इस परियोजना का मकसद संसद परिसर में सुविधाओं को बेहतर बनाना है.
उन्होंने कहा, 'सेंट्रल विस्टा एवेन्यू को बेहतर बनाने के उद्देश्य से काम किया जा रहा है. 2022 में गणतंत्र दिवस परेड न्यू सेंट्रल एवेन्यू में होगा.'