ETV Bharat / bharat

Renovation of railway stations and Track : 1275 रेलवे स्टेशनों के नवीनीकरण और 7000 किलोमीटर ट्रैक का लक्ष्य- वैष्णव - Railway Minister Ashwini Vaishnaw

रेलवे ने 1275 रेलवे स्टेशनों के नवीनीकरण के साथ ही 7 हजार किलोमीटर में नई लाइन के अलावा नई पटरियां आदि बिछाने का टॉरगेट तय किया है. यह जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnaw) ने मीडिया से बातचीत में दी.

Railway Minister Ashwini Vaishnaw
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 6:09 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 9:34 PM IST

नई दिल्ली : रेल मंत्रालय ने 1275 रेलवे स्टेशनों के नवीनीकरण और अगले साल के लिए 7000 किलोमीटर में न्यू लाइन, डबलिंग में और गेज कन्वर्जन में, नई पटरियां बिछाने का लक्ष्य तय किया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnaw) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. रेल मंत्री ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन स्कीम के अंतर्गत 1275 रेलवे स्टेशनों के नवीनीकरण का काम किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा, 48 स्टेशन को हम डबलप कर रहें है जिसकी थीम है विकास भी विरासत भी प्रधानमंत्री मोदी की सोच को साथ लेकर चल रहे हैं.

वहीं वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना के अंतर्गत अब तक 550 स्टेशन्स पर 594 स्टॉल लग चुके हैं. इस साल इस नंबर को 750 स्टेशन तक लेकर जाना है. इसके साथ ही पिछ्ले एक साल (2022-2023) में 4500 किलोमीटर में न्यू लाइन, डबलिंग में और गेज कन्वर्जन में, नई पटरियां बिछाने का टारगेट तय किया गया था. जिसे पूरा कर लिया जाएगा. वहीं अगले साल के लिए 7000 किमी का लक्ष्य रखा है. उन्होंने कहा, हम टिकट बुक करने की प्रणाली में भी काम कर रहे हैं. अभी 25,000 प्रति मिनट टिकट बुक करने की क्षमता है, जिसे हम 2.25 लाख तक ले जाएंगे.

अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को प्रेसवार्त कहा कि रेलवे के लिए एक रिकॉर्ड एलोकेशन इस साल के बजट में किया गया है, वो इसके लिए प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देना चाहते हैं कि रेलवे की इन्वेस्टमेंट की रिक्वायरमेंट को पूरा किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने एक बहुत अच्छा कांसेप्ट दिया है कि हम स्टेशन पर जन सुविधा के लिए कोई ऐसी फैसिलिटी क्रिएट करें जिसमें डे टू डे की चीजें उपलब्ध हों, कुल 2000 स्टेशनों पर इसको क्रिएट किया जाएगा. इससे रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए जन सुविधा केंद्र से जरूरत का सामान आसानी से उपलब्ध हो जाता है. उन्होंने कहा, वंदे भारत ट्रेन की तर्ज पर वंदे मेट्रो का कॉन्सेप्ट बहुत ही अच्छा है जिसमें सिटीजंस के लिए एक अच्छी फैसिलिटी क्रिएट हो जाएगी जो कम कॉस्ट में सुगम तरीके से एक कंफरटेबल फैसिलिटी होगी और जल्द ही पूर्वोत्तर में वंदे भारत ट्रेनें चलेंगी.

पूर्वोत्तर राज्यों में रेलवे कनेक्टीविटी सुधार पर ध्यान दे रही है सरकार- इसी क्रम में वैष्णव ने इस बात पर जोर देते हुए कि उनकी सरकार पूर्वोत्तर राज्यों में रेलवे कनेक्टिविटी में सुधार के लिए बहुत अधिक ध्यान दे रही है. उन्होंने कहा कि इस साल का बजट 2009-14 के बीच किए गए बजट की तुलना में पांच गुना अधिक है. रेल मंत्री ने कहा कि 2009-14 के बीच 2,111 करोड़ रुपये का बजट आवंटन किया गया था और अब इस वर्ष के लिए 10,269 करोड़ रुपये का बजट आवंटन किया गया है. उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में 795 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं पर काम चल रहा है. वैष्णव ने कहा, पिछले साल बजट आवंटन 9,970 करोड़ रुपये था.

उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय पूर्वोत्तर में कई मौजूदा रेलवे स्टेशनों को विश्व स्तरीय स्टेशनों के रूप में पुनर्विकास करने के लिए बहुत उत्सुक है, साथ ही विश्व स्तर के स्टेशनों के रूप में क्षेत्र के 59 स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए काम चल रहा है. वैष्णव ने आगे बताया कि पूर्वोत्तर में 455 किमी रेलवे ट्रैक पहले से ही विद्युतीकृत है. रेल मंत्री ने कहा, 'अन्य सभी मार्गों के विद्युतीकरण की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कदम उठाए गए हैं.'

ये भी पढ़ें - Hydrogen Train: दिसंबर 2023 तक कालका-शिमला रूट पर दौड़ेगी देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन

(एक्सट्रा इनपुट- आईएएनएस)

नई दिल्ली : रेल मंत्रालय ने 1275 रेलवे स्टेशनों के नवीनीकरण और अगले साल के लिए 7000 किलोमीटर में न्यू लाइन, डबलिंग में और गेज कन्वर्जन में, नई पटरियां बिछाने का लक्ष्य तय किया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnaw) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. रेल मंत्री ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन स्कीम के अंतर्गत 1275 रेलवे स्टेशनों के नवीनीकरण का काम किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा, 48 स्टेशन को हम डबलप कर रहें है जिसकी थीम है विकास भी विरासत भी प्रधानमंत्री मोदी की सोच को साथ लेकर चल रहे हैं.

वहीं वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना के अंतर्गत अब तक 550 स्टेशन्स पर 594 स्टॉल लग चुके हैं. इस साल इस नंबर को 750 स्टेशन तक लेकर जाना है. इसके साथ ही पिछ्ले एक साल (2022-2023) में 4500 किलोमीटर में न्यू लाइन, डबलिंग में और गेज कन्वर्जन में, नई पटरियां बिछाने का टारगेट तय किया गया था. जिसे पूरा कर लिया जाएगा. वहीं अगले साल के लिए 7000 किमी का लक्ष्य रखा है. उन्होंने कहा, हम टिकट बुक करने की प्रणाली में भी काम कर रहे हैं. अभी 25,000 प्रति मिनट टिकट बुक करने की क्षमता है, जिसे हम 2.25 लाख तक ले जाएंगे.

अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को प्रेसवार्त कहा कि रेलवे के लिए एक रिकॉर्ड एलोकेशन इस साल के बजट में किया गया है, वो इसके लिए प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देना चाहते हैं कि रेलवे की इन्वेस्टमेंट की रिक्वायरमेंट को पूरा किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने एक बहुत अच्छा कांसेप्ट दिया है कि हम स्टेशन पर जन सुविधा के लिए कोई ऐसी फैसिलिटी क्रिएट करें जिसमें डे टू डे की चीजें उपलब्ध हों, कुल 2000 स्टेशनों पर इसको क्रिएट किया जाएगा. इससे रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए जन सुविधा केंद्र से जरूरत का सामान आसानी से उपलब्ध हो जाता है. उन्होंने कहा, वंदे भारत ट्रेन की तर्ज पर वंदे मेट्रो का कॉन्सेप्ट बहुत ही अच्छा है जिसमें सिटीजंस के लिए एक अच्छी फैसिलिटी क्रिएट हो जाएगी जो कम कॉस्ट में सुगम तरीके से एक कंफरटेबल फैसिलिटी होगी और जल्द ही पूर्वोत्तर में वंदे भारत ट्रेनें चलेंगी.

पूर्वोत्तर राज्यों में रेलवे कनेक्टीविटी सुधार पर ध्यान दे रही है सरकार- इसी क्रम में वैष्णव ने इस बात पर जोर देते हुए कि उनकी सरकार पूर्वोत्तर राज्यों में रेलवे कनेक्टिविटी में सुधार के लिए बहुत अधिक ध्यान दे रही है. उन्होंने कहा कि इस साल का बजट 2009-14 के बीच किए गए बजट की तुलना में पांच गुना अधिक है. रेल मंत्री ने कहा कि 2009-14 के बीच 2,111 करोड़ रुपये का बजट आवंटन किया गया था और अब इस वर्ष के लिए 10,269 करोड़ रुपये का बजट आवंटन किया गया है. उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में 795 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं पर काम चल रहा है. वैष्णव ने कहा, पिछले साल बजट आवंटन 9,970 करोड़ रुपये था.

उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय पूर्वोत्तर में कई मौजूदा रेलवे स्टेशनों को विश्व स्तरीय स्टेशनों के रूप में पुनर्विकास करने के लिए बहुत उत्सुक है, साथ ही विश्व स्तर के स्टेशनों के रूप में क्षेत्र के 59 स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए काम चल रहा है. वैष्णव ने आगे बताया कि पूर्वोत्तर में 455 किमी रेलवे ट्रैक पहले से ही विद्युतीकृत है. रेल मंत्री ने कहा, 'अन्य सभी मार्गों के विद्युतीकरण की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कदम उठाए गए हैं.'

ये भी पढ़ें - Hydrogen Train: दिसंबर 2023 तक कालका-शिमला रूट पर दौड़ेगी देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन

(एक्सट्रा इनपुट- आईएएनएस)

Last Updated : Feb 3, 2023, 9:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.