हैदराबाद : हिंदू कैलेंडर के अनुसार आज मार्गशीर्ष माह की अमावस्या है. हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि का विशेष महत्व होता है. विशेषकर यदि अमावस्या तिथि मंगलवार के दिन हो तो इसका महत्व और भी बढ़ जाता है, इसे भौमवती अमावस्या के नाम से जाना जाता है. जैसे सोमवार के दिन पड़ने वाली अमावस्या को सोमवती अमावस्या और शनिवार के दिन पड़ने वाली अमावस्या को शनि अमावस्या या शनिश्चरी amavasya के नाम से जाना जाता है, उसी प्रकार मंगलवार के दिन पड़ने वाली अमावस्या को भौमवती amavasya के नाम से जाना जाता है भौम अर्थात मंगल.
December 2023 amavasya : यूं तो प्रत्येक महीने की अमावस्या तिथि महत्वपूर्ण होती है लेकिन भौमवती अमावस्या का अपना विशेष महत्व होता है, इस दिन दान-पुण्य, पवित्र नदियों अथवा आसपास की नदियों, तालाबों, कुंड आदि में स्नान करने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है. मार्गशीर्ष माह की भौमवती अमावस्या इस बार 12 दिसंबर को मनाई जा रही है. इस दिन अमावस्या तिथि सुबह 6:23 मिनट से शुरू होकर अगले दिन अर्थात 13 दिसंबर को सुबह 5:02 मिनट तक रहेगी. amavasya dec 2023 के दिन जरूर करें ये काम...
- भौमवती अमावस्या के दिन पवित्र सरोवर नदियों आदि में स्नान अवश्य करें.
- Bhaumvati Amavasya के दिन पीपल के वृक्ष को जल अर्पित करें व शाम के समय पीपल के वृक्ष के नीचे एक तेल का दीपक अवश्य चलाएं.
- भौमवती अमावस्या के दिन भगवान श्री हरि विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा आराधना अवश्य करनी चाहिए.
- शाम के समय पीपल के वृक्ष के नीचे एक तेल का दीपक अवश्य चलाएं.
- पूर्वजों की आत्मा की शांति एवं परिवार की सुख समृद्धि के लिए Bhaumvati Amavasya के दिन पितृ-तर्पण, पिंडदान आदि अवश्य करना चाहिए.
- भौमवती अमावस्या के दिन भूखे-गरीब, जरूरतमंदों को यथासंभव भोजन,जल, धन आदि का दान करें.
- मार्गशीर्ष की अमावस्या के समय शीत ऋतु रहती है, सर्दियों का मौसम होने के कारण इस समय जरूरतमंदों को कंबल, ऊनी कपड़े, आदि का दान अवश्य करना चाहिए.
- मंगलवार के दिन यह अमावस्या पड़ने के कारण हनुमान जी की पूजा आराधना करने व गुड़-चने का भोग लगाने से उनका आशीर्वाद एवं मंगल ग्रह के दोषों से मुक्ति मिलती है.
- Bhaumvati Amavashya के दिन तिल,उड़द एवं एवं अन्य सुखे अनाजों का दान करने से शनि, राहु, केतु के ग्रह दोषों की शांति होती है एवं जीवन में सुख-समृद्धि आती है.
- ब्राह्मण, गाय, कौवे, मछली व कुत्ते भोजन देने से ग्रह दोषों की शांति होती है. amavasya december 2023 date and time . 12 december 2023 . shani rahu ketu dosha . mangal dosh . amavasya dec 2023 . december 2023 amavasya .
ये भी पढ़ें- Surya Grahan : शनिश्चरी अमावस्या व सूर्य ग्रहण के प्रभाव से इन राशियों को बरतनी होगी एक्स्ट्रा सावधानी |