ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश-दुनिया की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 9:08 PM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. सरकार के हस्तक्षेप के बाद रेमडेसिविर इंजेक्शन की कीमतों में आई कमी

भारत सरकार के हस्तक्षेप के बाद रेमडेसिविर इंजेक्शन निर्माताओं ने स्वेच्छा से इसकी कीमतों में कमी की पेशकश की है.

2. काेराेना से दुनियाभर में 30 लाख से ज्यादा लोगों की मौत, टॉप-5 में भारत भी शामिल

दुनिया भर में काेराेना मामलाें के बढ़ने के कारण इससे हाेने वाले माैत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. दुनिया में काेराेना संक्रमण से मरने वालों की संख्या शनिवार को 30 लाख काे पार पहुंच गई. काेराेना से भारत, ब्राजील और फ्रांस जैसे देशों में संकट बढ़ता जा रहा है.

3. लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी सहयोगी गिरफ्तार

कश्मीर के बडगाम जिले से लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से आतंकी संगठन की सामग्री बरामद की गई है.

4. 'महाराष्ट्र में ऑक्सीजन की कमी को लेकर CM ने किया था प्रधानमंत्री को फोन, नहीं मिला जवाब'

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा, केंद्र सरकार ने निर्यात कंपनियों को राज्य को रेमडेसिविर की आपूर्ति नहीं करने के लिए कहा है. हाल ही में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ऑक्सीजन की कमी और रेमेडिसविर के बारे में फोन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संपर्क करने की कोशिश की, जिस पर उन्हें वहां से जवाब मिला कि प्रधानमंत्री बंगाल दौरे पर हैं. इस जवाब पर मलिक ने कहा, लगता है केंद्र में सत्तासीन भाजपा को कोरोना वायरस से निपटने के बजाय चुनाव जीतने में अधिक दिलचस्पी है.

5. कुंभ से आने वाले लोग बांटेंगे कोरोना का 'प्रसाद' : मुंबई मेयर

मुंबई की मेयर और शिवसेना नेत्री किशोरी पेडनेकर कुंभ को लेकर विवादित बयान दिया है. उनकी टिप्पणी को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाए भी आ रही हैं. किशोरी ने कुंभ से लौटने वालों को लेकर यह बयान दिया है.

6. नियमों का पालन बंद करने से बढ़े कोरोना के मामले : एम्स निदेशक

एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया का कहना है कि कोरोना के मामलों में वृद्धि का कारण बहुक्रियाशील है. हालांकि, जब जनवरी / फरवरी में टीकाकरण शुरू हुआ और मामलों में कमी आई तो लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए बनाए गए नियमों का पालन करना छोड़ दिया. जिससे वायरस तेजी से फैल गया.

7. 30 अप्रैल तक बंद रहेगी ख्वाजा निजामुद्दीन की दरगाह

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ख्वाजा निजामुद्दीन की दरगाह को 30 अप्रैल तक बंद करने का फैलसा किया गया है. वहीं, इस महीने में गरीब और बेसहारा लोगों के लिए लंगर जारी रहेगा.

8. पश्चिम बंगाल : निर्वाचन आयोग ने जांगीपुर विधानसभा सीट पर चुनाव स्थगित किया

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में जंगीपुर निर्वाचन क्षेत्र के आरएसपी उम्मीदवार प्रदीप नंदी की कोरोना से मौत हो गई. इस सीट पर सातवें चरण में चुनाव होना था जिसे स्थगित कर दिया गया है.

9. पीयूष गोयल ने ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि महाराष्ट्र को अब तक देश में सबसे अधिक ऑक्सीजन प्राप्त हुई है. इससे पहले मुख्यमंत्री ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर अन्य राज्यों से मेडिकल ऑक्सीजन को विमान के जरिए महाराष्ट्र को उपलब्ध कराने के लिए केंद्र की अनुमति मांगी थी.

10. कांग्रेस ने सरकार पर लगाया कोरोना से निपटने को लेकर कुप्रबंधन और अक्षमता का आरोप

कोरोना से निपटने को लेकर सरकार पर नाकामी का आरोप लगाते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पार्टी के सुझावों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजेंगे. यह फैसला कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में लिया गया.

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. सरकार के हस्तक्षेप के बाद रेमडेसिविर इंजेक्शन की कीमतों में आई कमी

भारत सरकार के हस्तक्षेप के बाद रेमडेसिविर इंजेक्शन निर्माताओं ने स्वेच्छा से इसकी कीमतों में कमी की पेशकश की है.

2. काेराेना से दुनियाभर में 30 लाख से ज्यादा लोगों की मौत, टॉप-5 में भारत भी शामिल

दुनिया भर में काेराेना मामलाें के बढ़ने के कारण इससे हाेने वाले माैत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. दुनिया में काेराेना संक्रमण से मरने वालों की संख्या शनिवार को 30 लाख काे पार पहुंच गई. काेराेना से भारत, ब्राजील और फ्रांस जैसे देशों में संकट बढ़ता जा रहा है.

3. लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी सहयोगी गिरफ्तार

कश्मीर के बडगाम जिले से लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से आतंकी संगठन की सामग्री बरामद की गई है.

4. 'महाराष्ट्र में ऑक्सीजन की कमी को लेकर CM ने किया था प्रधानमंत्री को फोन, नहीं मिला जवाब'

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा, केंद्र सरकार ने निर्यात कंपनियों को राज्य को रेमडेसिविर की आपूर्ति नहीं करने के लिए कहा है. हाल ही में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ऑक्सीजन की कमी और रेमेडिसविर के बारे में फोन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संपर्क करने की कोशिश की, जिस पर उन्हें वहां से जवाब मिला कि प्रधानमंत्री बंगाल दौरे पर हैं. इस जवाब पर मलिक ने कहा, लगता है केंद्र में सत्तासीन भाजपा को कोरोना वायरस से निपटने के बजाय चुनाव जीतने में अधिक दिलचस्पी है.

5. कुंभ से आने वाले लोग बांटेंगे कोरोना का 'प्रसाद' : मुंबई मेयर

मुंबई की मेयर और शिवसेना नेत्री किशोरी पेडनेकर कुंभ को लेकर विवादित बयान दिया है. उनकी टिप्पणी को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाए भी आ रही हैं. किशोरी ने कुंभ से लौटने वालों को लेकर यह बयान दिया है.

6. नियमों का पालन बंद करने से बढ़े कोरोना के मामले : एम्स निदेशक

एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया का कहना है कि कोरोना के मामलों में वृद्धि का कारण बहुक्रियाशील है. हालांकि, जब जनवरी / फरवरी में टीकाकरण शुरू हुआ और मामलों में कमी आई तो लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए बनाए गए नियमों का पालन करना छोड़ दिया. जिससे वायरस तेजी से फैल गया.

7. 30 अप्रैल तक बंद रहेगी ख्वाजा निजामुद्दीन की दरगाह

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ख्वाजा निजामुद्दीन की दरगाह को 30 अप्रैल तक बंद करने का फैलसा किया गया है. वहीं, इस महीने में गरीब और बेसहारा लोगों के लिए लंगर जारी रहेगा.

8. पश्चिम बंगाल : निर्वाचन आयोग ने जांगीपुर विधानसभा सीट पर चुनाव स्थगित किया

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में जंगीपुर निर्वाचन क्षेत्र के आरएसपी उम्मीदवार प्रदीप नंदी की कोरोना से मौत हो गई. इस सीट पर सातवें चरण में चुनाव होना था जिसे स्थगित कर दिया गया है.

9. पीयूष गोयल ने ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि महाराष्ट्र को अब तक देश में सबसे अधिक ऑक्सीजन प्राप्त हुई है. इससे पहले मुख्यमंत्री ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर अन्य राज्यों से मेडिकल ऑक्सीजन को विमान के जरिए महाराष्ट्र को उपलब्ध कराने के लिए केंद्र की अनुमति मांगी थी.

10. कांग्रेस ने सरकार पर लगाया कोरोना से निपटने को लेकर कुप्रबंधन और अक्षमता का आरोप

कोरोना से निपटने को लेकर सरकार पर नाकामी का आरोप लगाते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पार्टी के सुझावों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजेंगे. यह फैसला कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.