नई दिल्ली: दीपों का त्योहार दीपावली राजधानी दिल्ली में धूमधाम से मनाया जा रहा है. हर साल की तरह इस साल भी लोगों को दीपावली पर प्रदूषण स्तर की चिंता थी, लेकिन राहत की बात है कि यहां प्रदूषण से अभी थोड़ी राहत है. बीते दिनों 500 की भी पार पहुंचने वाला दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स आज 337 तक सीमित है. उधर मौसम विभाग का अनुमान है कि राजधानी दिल्ली में सर्दियों की स्थिति यू ही बरकरार रहेगी और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक रहेगा.
एक नजर दिल्ली इलाकों के प्रदूषण स्तर पर:
स्थान | एयर क्वालिटी इंडेक्स(AQI) |
पूसा | 331 |
लोधी रोड | 316 |
दिल्ली यूनिवर्सिटी | 357 |
एयरपोर्ट | 347 |
मथुरा रोड | 350 |
आया नगर | 326 |
वहीं नोएडा में एयर क्वालिटी का स्तर 399 है. यूं तो प्रदूषण खतरनाक श्रेणी में है, लेकिन पिछले दिनों के मुकाबले राजधानी दिल्ली के लोगों को इसमें थोड़ी राहत है. मौसम विभाग के अधिकारियों की माने तो मौजूदा समय में हवाओं की गति बढ़ गई है, जिसके चलते राजधानी दिल्ली को प्रदूषण से थोड़ी राहत है.
पूर्व अनुमानों में बताया गया कि आज दिल्ली में बादल छाए रहेंगे सुबह के समय थोड़ी धुंध देखने को मिल सकती है वहीं अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश 38 और 12 डिग्री के आसपास बना रह सकता है.
इससे पहले राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है. न्यूनतम तापमान जहां 12.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से 1 डिग्री कम है. हवा में नमी का स्तर 39 फीट से 95 फीसदी तक रहा. दिल्ली के किसी इलाके में बारिश दर्ज नहीं की गई और सुबह और शाम के समय लोगों ने हल्की ठंडक महसूस की.