अहमदाबाद : गुजरात में कोरोना का कहर जारी है. इस निबटने के लिए राज्य सरकार की व्यवस्था फेल नजर आ रही है. हालांकि कुछ लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं.
इसी बीच गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के साथ बातचीत की. इस दरम्यान रूपाणी ने अंबानी से जामनगर में 1000 बेडों वाला एक कोविड अस्पताल बनाने की अपील की है, जिसमें ऑक्सीजन सप्लाई भी हो.
इसके बाद मुकेश अंबानी ने मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाया कि अगले रविवार तक जामनगर में रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा 400 बेड़ों का एक कोविड अस्पताल शुरू किया जाएगा. इसमें ऑक्सीजन की भी सप्लाई होगी. वहीं हफ्तेभर के भीतर कंपनी इसकी क्षमता बढ़ाकर 1,000 बेड कर देगी.
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अंबानी से कहा कि राज्य सरकार अस्पताल के लिए बनाने के आवश्यक मानव शक्ति प्रदान करेगी. अस्पताल के लिए अन्य उपकरण और सहायक सुविधाएं रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा स्थापित की जाएंगी.