नई दिल्ली: दिल्ली के कंझावला इलाके में युवती का नग्न अवस्था में शव मिलने के बाद मृतक युवती का परिवार सामने आया है. मृतक युवती के परिजन इस मामले में पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं. वहीं परिजन इस मामले में युवती के साथ अनहोनी होने की आशंका (expressed apprehension of untoward incident) भी जता रहे हैं और निष्पक्ष रूप से जांच के साथ न्याय की गुहार लगा रहे हैं.
युवती की मौत के बाद उसका परिवार सदमें में चला गया है. उन्हें यह यकीन ही नहीं हो रहा है कि अब उनकी बेटी इस दुनिया में नहीं है. परिजनों की मानें तो मृतक युवती अपने घर में एकलौती कमाने वाली थी, जिसके सहारे पूरा परिवार का गुजारा हो रहा था. अब उसकी अचानक मौत के बाद परिवार बेसहारा हो गया है. वहीं परिवार, पुलिस के व्यवहार और उसकी कार्यशैली से भी नाखुश दिखाई दे रहा है और पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप भी लगा रहा है. इतना ही नहीं, परिजन पुलिस के दुर्घटना वाले बयान को सिरे से नकारते हुए युवती के साथ अनहोनी की भी आशंका जता रहे हैं. उनका कहना है कि जिस अवस्था में युवती का शव बरामद हुआ है, वो उसके साथ कुछ गलत होने की ओर भी इशारा कर रहा है, लेकिन पुलिस इस पूरे मामले में लीपापोती करने का प्रयास कर रही है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली: कंझावला हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, देखें वीडियो
इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. वहीं परिजनों का कहना है कि उन्हें न्याय चाहिए. परिजनों ने शासन और प्रशासन से गुहार लगाई है कि वो इस मामले में सख्त कार्रवाई करें और आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाएं. बता दें कि एक जनवरी को कंझावला इलाके से एक युवती का शव नग्न अवस्था में मिला था. पुलिस का कहना है कि यह मामला एक्सीडेंट का है, लेकिन जिस स्थिति में युवती का शव मिला है वह और भी कई सवाल खड़े कर रहा है. इसके मद्देनजर पुलिस भी अलग-अलग पहलुओं से पूरे मामले की जांच कर रही है.
वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कंझावला केस पर दिल्ली पुलिस से कुछ ज़रूरी सवाल पूछे हैं.
स्वाति मालीवाल के पुलिस से सवाल
1. क्या लड़की के साथ यौन शोषण किया गया था?
2. कितने किलोमीटर तक गाड़ी से लड़की को घसीटा गया ?
3. क्या पूरे रास्ते में कोई चेक पोस्ट या पीसीआर मौजूद नहीं थी ?
4. घटनास्थल से हुई पीसीआर कॉल पर क्या त्वरित कार्रवाई की गई ?
5. न्यू ईयर के मद्देनज़र सुरक्षा की क्या ख़ास तैयारी की गई थी ?
6. क्या आरोपी लड़कों पर पहले भी कोई मुक़दमा था?
यह भी पढ़ें-दिल्ली में स्कूटी सवार युवती को कार सवार पांच लड़कों ने 4 किमी तक घसीटा, न्यूड मिली बॉडी