ETV Bharat / bharat

लाल सागर में कार्गों जहाजों पर आतंकी हमले से कानपुर के एक्सपोर्टस को बड़ा झटका, 100 करोड़ का माल फंसा - कानपुर का निर्यात

लाल सागर की जंग (Red Sea War) से भारत के निर्यात को 'जंग' लगने लगी है. यूरोप तक माल पहुंचना काफी महंगा पड़ रहा है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 1, 2024, 10:01 AM IST

Updated : Jan 1, 2024, 11:08 AM IST

फियो के सहायक निदेशक ने दी यह जानकारी.

कानपुर: लाल सागर में इन दिनों जंग (Red Sea War) छिड़ी हुई है. यमन के हूती विद्रोहियों ने हमास का समर्थन करते हुए इजराल का समर्थन करने वाले देशों के शिपों पर कब्जा करना शुरू कर दिया है. इस वजह से भारत का निर्यात काफी प्रभावित हुआ है. लाल सागर के रास्ते यूरोप तक भारतीय माल पहुंचाया जाता है. लाल सागर के रास्ते जिस मालवाहक भारतीय जहाज को यूरोप पहुंचने में 22 दिन लगते थे वहीं जहाज अब दूसरे रास्ते से 35 दिनों में यूरोप पहुंच रहा है. इससे मालभाड़ा काफी बढ़ गया है. निर्यातकों को इससे काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. कानपुर के निर्यातकों को इस जंग से बड़े नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. काफी माल डंप हो गया है तो वहीं काफी माल अभी भी समुद्र में फंसा हुआ है.

Etv bharat
एक नजर.


100 करोड़ के आर्डर फंसे: इस पूरे मामले पर ईटीवी भारत संवाददाता से विशेष बातचीत में फेडरेशन आफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गेनाइजेशन (फियो) के सहायक निदेशक आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि यूरोप से कानपुर का सालाना कारोबार तीन से चार हजार करोड़ रुपये का होता है. ऐसे में पिछले करीब एक हफ्ते से जो स्थितियां बनी हैं, उनके चलते निर्यातकों के 300-400 करोड़ रुपये के आर्डर जहां डंप हो गए हैं, वहीं करीब 100 करोड़ रुपये के उत्पाद सीधे तौर पर फंस गए हैं.

अमेरिका के बाद यूरोप सबसे बड़ा बाजारः फियो के सहायक निदेशक आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि अमेरिका के बाद यूरोप कानपुर के लिए निर्यात के नजरिए से सबसे बड़ा बाजार है. यूरोप के साथ ही अन्य 27 देशों में कानपुर से निर्यात के तौर पर कई तरह के उत्पाद भेजे जाते हैं. हालांकि, लाल सागर के माहौल की वजह से अब यह बाजार ठंडा होते दिख रहा है.

उद्यमियों ने जताई चिंताः लेदर सेक्टर स्किल काउंसिल के चेयरमैन मुख्तारुल अमीन का कहना है कि लालसागर का जो मुद्दा है, उससे चमड़ा कारोबारियों को कई तरह की दिक्कतों का सामना पड़ रहा है. अब हमें अधिक भाड़ा देना होगा जिससे हमें ही नुकसान होगा.

वहीं, चमड़ा कारोबारी जावेद इकबाल का कहना है कि चमड़ा कारोबार बढ़ाने के लिए हम एक ओर जहां नए बाजार तलाश रहे हैं, उसी दौर में अब लालसागर मामले से निराशा है. पहले रुस-यूक्रेन युद्ध, फिर इजरायल में स्थितियों का बिगड़ना और अब यह समस्या. वैश्विक स्तर पर अब कारोबारियों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

आखिर लाल सागर क्यों है बेहद खास

ये भी पढ़ेंः अंगूठा छाप हाजिरी: घंटों लेट ऑफिस आने वाले सरकारी कर्मचारियों पर सख्ती, CM योगी के पैंतरे से मौज-मस्ती खत्म

फियो के सहायक निदेशक ने दी यह जानकारी.

कानपुर: लाल सागर में इन दिनों जंग (Red Sea War) छिड़ी हुई है. यमन के हूती विद्रोहियों ने हमास का समर्थन करते हुए इजराल का समर्थन करने वाले देशों के शिपों पर कब्जा करना शुरू कर दिया है. इस वजह से भारत का निर्यात काफी प्रभावित हुआ है. लाल सागर के रास्ते यूरोप तक भारतीय माल पहुंचाया जाता है. लाल सागर के रास्ते जिस मालवाहक भारतीय जहाज को यूरोप पहुंचने में 22 दिन लगते थे वहीं जहाज अब दूसरे रास्ते से 35 दिनों में यूरोप पहुंच रहा है. इससे मालभाड़ा काफी बढ़ गया है. निर्यातकों को इससे काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. कानपुर के निर्यातकों को इस जंग से बड़े नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. काफी माल डंप हो गया है तो वहीं काफी माल अभी भी समुद्र में फंसा हुआ है.

Etv bharat
एक नजर.


100 करोड़ के आर्डर फंसे: इस पूरे मामले पर ईटीवी भारत संवाददाता से विशेष बातचीत में फेडरेशन आफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गेनाइजेशन (फियो) के सहायक निदेशक आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि यूरोप से कानपुर का सालाना कारोबार तीन से चार हजार करोड़ रुपये का होता है. ऐसे में पिछले करीब एक हफ्ते से जो स्थितियां बनी हैं, उनके चलते निर्यातकों के 300-400 करोड़ रुपये के आर्डर जहां डंप हो गए हैं, वहीं करीब 100 करोड़ रुपये के उत्पाद सीधे तौर पर फंस गए हैं.

अमेरिका के बाद यूरोप सबसे बड़ा बाजारः फियो के सहायक निदेशक आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि अमेरिका के बाद यूरोप कानपुर के लिए निर्यात के नजरिए से सबसे बड़ा बाजार है. यूरोप के साथ ही अन्य 27 देशों में कानपुर से निर्यात के तौर पर कई तरह के उत्पाद भेजे जाते हैं. हालांकि, लाल सागर के माहौल की वजह से अब यह बाजार ठंडा होते दिख रहा है.

उद्यमियों ने जताई चिंताः लेदर सेक्टर स्किल काउंसिल के चेयरमैन मुख्तारुल अमीन का कहना है कि लालसागर का जो मुद्दा है, उससे चमड़ा कारोबारियों को कई तरह की दिक्कतों का सामना पड़ रहा है. अब हमें अधिक भाड़ा देना होगा जिससे हमें ही नुकसान होगा.

वहीं, चमड़ा कारोबारी जावेद इकबाल का कहना है कि चमड़ा कारोबार बढ़ाने के लिए हम एक ओर जहां नए बाजार तलाश रहे हैं, उसी दौर में अब लालसागर मामले से निराशा है. पहले रुस-यूक्रेन युद्ध, फिर इजरायल में स्थितियों का बिगड़ना और अब यह समस्या. वैश्विक स्तर पर अब कारोबारियों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

आखिर लाल सागर क्यों है बेहद खास

ये भी पढ़ेंः अंगूठा छाप हाजिरी: घंटों लेट ऑफिस आने वाले सरकारी कर्मचारियों पर सख्ती, CM योगी के पैंतरे से मौज-मस्ती खत्म

Last Updated : Jan 1, 2024, 11:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.