ETV Bharat / bharat

मुंद्रा पोर्ट से 4 करोड़ का red sandalwood जब्त - मुंद्रा पोर्ट पर रक्त चंदन जब्त

गुजरात के कच्छ में मुंद्रा पोर्ट पर रक्त चंदन जब्त किया गया है. इसकी कीमत 4 करोड़ रुपये

red sandalwood
रक्त चंदन
author img

By

Published : Dec 30, 2021, 1:26 PM IST

अहमदाबाद : डीआरआई ने रक्त चंदन तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है. डीआरआई ने गुजरात के कच्छ में मुंद्रा पोर्ट पर 12 टन रक्त चंदन जब्त किया है.

इस रेड संदलवुड की कीमत करीब 4 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

यह रक्त चंदन दिल्ली से एक कंटेनर में साया जा रहा था. जानकारी के अनुसार इसे हांगकांग ले जाया जा रहा था.

पढ़ें :- मुंद्रा पोर्ट से बरामद ड्रग्स पर संसद में उठी आवाज, सुनिए सरकार का जवाब

इसके पहले ईरान के रास्ते अफगानिस्तान के रास्ते मुंद्रा में दो कंटेनरों में 3,000 किलोग्राम हेरोइन मिली थी. हेरोइन की कोई आधिकारिक कीमत घोषित नहीं की गई, लेकिन हेरोइन का वैश्विक बाजार मूल्य 21,000 रुपये आंका जा रहा है.अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक किलोग्राम हेरोइन की कीमत 5 से 7 करोड़ रुपये तक है. बताया जा रहा है कि यह भारत में अभी तक हेरोइन की सबसे बड़ी जब्ती है.

अहमदाबाद : डीआरआई ने रक्त चंदन तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है. डीआरआई ने गुजरात के कच्छ में मुंद्रा पोर्ट पर 12 टन रक्त चंदन जब्त किया है.

इस रेड संदलवुड की कीमत करीब 4 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

यह रक्त चंदन दिल्ली से एक कंटेनर में साया जा रहा था. जानकारी के अनुसार इसे हांगकांग ले जाया जा रहा था.

पढ़ें :- मुंद्रा पोर्ट से बरामद ड्रग्स पर संसद में उठी आवाज, सुनिए सरकार का जवाब

इसके पहले ईरान के रास्ते अफगानिस्तान के रास्ते मुंद्रा में दो कंटेनरों में 3,000 किलोग्राम हेरोइन मिली थी. हेरोइन की कोई आधिकारिक कीमत घोषित नहीं की गई, लेकिन हेरोइन का वैश्विक बाजार मूल्य 21,000 रुपये आंका जा रहा है.अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक किलोग्राम हेरोइन की कीमत 5 से 7 करोड़ रुपये तक है. बताया जा रहा है कि यह भारत में अभी तक हेरोइन की सबसे बड़ी जब्ती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.