नई दिल्ली : लाल किले के पास उस हिस्से पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है, जहां प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने गणतंत्र दिवस पर आयोजित ट्रैक्टर रैली के दौरान किले की दीवार पर चढ़कर झंडे फहराए थे. इसके साथ ही सिंघु बॉर्डर (दिल्ली-हरियाणा सीमा) पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. बता दें कि विरोध स्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.
पंजाब के अमृतसर शहर के एक किसान वजीर सिंह ने कहा कि किसानों की ट्रैक्टर रैली सफल रही और वह कृषि कानूनों के वापस लिए जाने के बाद घर वापस आ जाएंगे.
सिंह ने कहा कि कुछ स्थानों पर हिंसा की मामूली घटनाओं को छोड़कर हमारी ट्रैक्टर रैली सफल रही. हम यहां कृषि कानूनों का विरोध करने के लिए आए हैं. हम केवल पंजाब में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हम किसी दबाव में यहां नहीं हैं.
पढ़ें :
- ट्रैक्टर परेड हिंसा में अबतक 22 FIR दर्ज, उपद्रवियों की पहचान में जुटी पुलिस
- लाल किले से सामने आया दहलाने वाला वीडियो, पुलिस ने कूदकर बचाई जान
- लालकिले पर हिंसा मामले में NIA ने अभिनेता दीप सिद्धू को किया तलब
- प्रदर्शनकारी किसानों की 'ट्रैक्टर परेड' के दौरान हिंसा में 86 पुलिसकर्मी घायल
उन्होंने कहा कि एक बार सरकार इन कानूनों को वापस ले लेगी, तो हम घर चले जाएंगे.
लाल किले के पास उस हिस्से पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है, जहां प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने किले की दीवार पर चढ़कर झंडे फहराए.