शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अबकी बार बड़े स्तर पर नकदी, शराब, ड्रग्स और अन्य सामान की जब्ती की गई है. अबकी बार कुल मिलाकर 50.28 करोड़ रुपए की जब्ती की गई है, जो कि अब तक के चुनावों में रिकार्ड जब्ती है. चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश और गुजरात में नकदी, शराब, ड्रग्स और अन्य सामानों की रिकॉर्ड जब्ती का दावा किया है. चुनाव आयोग के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 50.28 करोड़ रुपए का सामान जब्त किया गया हैं, जो 2017 के विधानसभा चुनाव से पांच गुना अधिक है. 2017 में 9.03 करोड़ रुपए की जब्ती की गई थी.(Code of conduct in Himachal).
राज्य में इस बार की कुल जब्ती में 17.18 करोड़ रुपए नकद, 17.50 करोड़ रुपए की शराब, 1.20 करोड़ रुपए की दवाएं, 13.99 करोड़ रुपए की कीमती धातु और 41 लाख रुपए की मुफ्त वस्तुएं शामिल हैं. इसी प्रकार गुजरात में आयोग ने विधानसभा चुनावों में आदर्श आचार संहिता लागू करने की पूरी अवधि में 71.88 करोड़ रुपए जब्त किए हैं, जबकि 2017 के विधानसभा चुनाव में 27.21 करोड़ रुपये जब्त किए गए थे. (Record cash seized before Himachal election)(Himachal election 2022).
शुक्रवार को करोड़ों की जब्ती: पुलिस विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर की गई नाकेबंदी के दौरान 20 लाख 57 हजार रुपये, जबकि आयकर विभाग द्वारा 48 लाख रुपये की नकदी तथा 49 लाख 81 हजार रुपये मूल्य का सोना व आभूषण आदि पकड़े हैं. पुलिस विभाग ने 11 लाख 14 हजार रुपये मूल्य की 2,313 लीटर अंग्रेजी एवं देशी शराब और बीयर, जबकि कर एवं आबकारी विभाग ने 1 करोड़ 50 लाख 67 हजार रुपये की 61,540 लीटर शराब आदि जब्त की है. इसी तरह प्रदेश भर में सभी विभागों द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई के तहत शुक्रवार को 2 करोड़ 80 लाख 58 हजार रुपये की जब्ती एवं जुर्माने किए गए.
सबसे ज्यादा 2 करोड़ की नकदी पकड़ी: बता दें कि अब तक हिमाचल में सबसे ज्यादा 2 करोड़ की नकदी पकड़ी गई है, जो कांगड़ा जिले के थाना डमटाल के तहत पकड़ी गई थी. यहां तलाशी के दौरान एक गाड़ी से 2 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की गई थी. इसके अलावा हिमाचल व हरियाणा की सीमा पर पांवटा साहिब में पुलिस ने एक कार की तलाशी के दौरान करीब 1 करोड़ 60 लाख रुपये की कीमत के 3.270 KG हीरे व सोने के जेवरात बरामद किए थे.
ड्राई डे पर वाइन शॉप मिली खुली, विभाग ने की सील: राज्य कर एवं आबकारी विभाग के आयुक्त यूनुस ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे प्रदेश में शराब की बिक्री पर पाबंदी लगा दी गई है. लेकिन सोलन जिले के सुबाथू में ड्राई डे पर वाइन शॉप खुली मिली. जिसके चलते इसको सील कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी लाइसेंसी किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है, तो उसका लाइसेंस तुरंत प्रभाव से रद्द कर दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान 48 घंटे तक शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. 12 नवंबर को मतदान के दिन शाम 5 बजे तक शराब के सभी प्रकार के लाइसेंस परिसर थोक विक्रेता, देसी एवं अंग्रेजी खुदरा बिक्री की दुकानें, बार, बीयर बार, वाइन शॉप आदि में शराब की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. उल्लेखनीय है कि हिमाचल में शनिवार को मतदान होगा, जबकि गुजरात में दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. दोनों राज्यों के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 67.52 ग्राम चिट्टा बरामद