ETV Bharat / bharat

MP: आत्महत्या की रोकथाम के लिए 'बजरंगबली' का सहारा, कांग्रेस MLA ने कराया 51 हजार हनुमान चालीसा का पाठ - भोपाल विधायक पीसी शर्मा

भोपाल में 51000 हनुमान चालीसा का पाठ हुआ. आयोजक कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा तनाव के कारण आत्महत्या की घटनाएं बढ़ रही हैं हनुमान चालीसा के पाठ से शांति मिलेगी.

Hanuman chalisa in bhopal
भोपाल में 51000 हनुमान चालीसा का पाठ
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 10:12 PM IST

भोपाल में 51000 हनुमान चालीसा का पाठ

भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार आत्महत्या की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. अभी कुछ दिन पहले ही इंजीनियरिंग के एक स्टूडेंट ने हॉस्टल की छत से कूदकर खुदकुशी कर ली थी वहीं थोड़े दिन पहले ही भोपाल के भीम नगर में उधारी से तंग आकर एक युवक ने जान गवां दी थी. इन सभी घटनाओं से कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा इस कदर चिंताजनक है कि उन्होंने इसके लिए हनुमान चालीसा का सहारा लिया है. भोपाल के दक्षिण पश्चिम क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने अपने क्षेत्र के नेहरू नगर में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन शुरू करवाया है. इसमें 51000 पाठ किए जा रहे हैं जो शनिवार और रविवार की दरमियानी रात जारी रहेंगे.

हनुमान चालीसा के पाठ से बढ़ेगा आत्मबल: विधायक पीसी शर्मा ने बताया कि जिस तरह से लगातार आत्महत्या की घटनाएं बढ़ी है उसको लेकर वह आहत हैं. प्रदेश सरकार युवाओं को एक ओर रोजगार नहीं दे पा रही है वहीं डिप्रेशन, तनाव के चलते युवा आत्महत्या को गले लगा रहे हैं. पीसी शर्मा ने बताया कि आत्महत्याओं पर अंकुश लगे यही मनोकामना को लेकर यह हनुमान चालीसा के पाठ कराए जा रहे हैं क्योंकि हनुमान चालीसा के पाठ से आत्मबल और अध्यात्म की शक्ति मिलती है जो मानसिक तनाव और शारीरिक अक्षमता को दूर करने के लिए काफी होती है. इसलिए इसके पाठ से लोगों को शांति मिलेगी. नीम करोली बाबा के शिष्यों के सानिध्य में यह आयोजन किया जा रहा है.

बीजेपी ने लगाया राजनीति करने का आरोप: आयोजन भले ही धार्मिक हो लेकिन कांग्रेस विधायक ने इसमें बीजेपी पर निशाना साधते हुए इसे राजनीतिक रंग दे दिया. जिसको लेकर चर्चाएं भी गर्म रहीं. बीजेपी ने आरोप लगाया कि पीसी शर्मा को दक्षिण पश्चिम क्षेत्र से फिर चुनाव लड़ना है. ऐसे में वह धार्मिक आयोजन का सहारा लेकर अपना वोट बैंक मजबूत करना चाह रहे हैं और हिंदुत्व वोटर को लुभाना चाह रहे हैं. बीजेपी के प्रवक्ता राजपाल सिसोदिया ने कहा है कि चुनाव के वक्त वोटों के लिए कांग्रेस और पीसी शर्मा धार्मिक अनुष्ठान कर रहे हैं जबकि बाकी समय कांग्रेस हिंदुत्व के आयोजनों को हतोत्साहित करती है.

Also Read

शर्मा ने कहा बीजेपी के लोग भी आएं: इस मामले पर कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने साफ तौर पर कहा कि यह आयोजन वह इस क्षेत्र में इसलिए कर रहे है क्योंकि वह यहां से विधायक हैं. शर्मा का कहना है कि मन की शांति के लिए हमने तो सभी को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया है. हमने ने तो बीजेपी के लोगों को भी इस आयोजन में बुलाया है. इस आयोजन के लिए 151 बटुक ब्राह्मण गुफा मंदिर से आए हैं जबकि अन्य स्थानों से आए ब्राह्मण और धार्मिक श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से पाठ किया. साथ ही हजारों की संख्या में लोग यहां पहुंचे और पाठ आरंभ किया. शर्मा का कहना है कि शनिवार रात से शुरू हुआ यह पाठ शनिवार रविवार की दरमियानी रात तक जारी रहेगा.

कई प्रदेशों से आए संत-महंत: हनुमान चालीसा में विशेष रूप से भजन गायक पंडित मनीष शर्मा आगरा से आये थे. सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ में गुफा मंदिर से जुड़े संत पुजारी व सभी मंदिरों से जुड़े पुजारीयों ब्राहम्णों के साथ गुफा मंदिर के महंत, करुणाधाम मंदिर के महंत सुदेश शाडिलय महाराज, बंगलामुखी मंदिर के महंत आदि के साथ सभी मंदिर के महंत उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान सीता नवमी पर मां जानकी का जन्मोत्सव भी मनाया गया.

भोपाल में 51000 हनुमान चालीसा का पाठ

भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार आत्महत्या की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. अभी कुछ दिन पहले ही इंजीनियरिंग के एक स्टूडेंट ने हॉस्टल की छत से कूदकर खुदकुशी कर ली थी वहीं थोड़े दिन पहले ही भोपाल के भीम नगर में उधारी से तंग आकर एक युवक ने जान गवां दी थी. इन सभी घटनाओं से कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा इस कदर चिंताजनक है कि उन्होंने इसके लिए हनुमान चालीसा का सहारा लिया है. भोपाल के दक्षिण पश्चिम क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने अपने क्षेत्र के नेहरू नगर में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन शुरू करवाया है. इसमें 51000 पाठ किए जा रहे हैं जो शनिवार और रविवार की दरमियानी रात जारी रहेंगे.

हनुमान चालीसा के पाठ से बढ़ेगा आत्मबल: विधायक पीसी शर्मा ने बताया कि जिस तरह से लगातार आत्महत्या की घटनाएं बढ़ी है उसको लेकर वह आहत हैं. प्रदेश सरकार युवाओं को एक ओर रोजगार नहीं दे पा रही है वहीं डिप्रेशन, तनाव के चलते युवा आत्महत्या को गले लगा रहे हैं. पीसी शर्मा ने बताया कि आत्महत्याओं पर अंकुश लगे यही मनोकामना को लेकर यह हनुमान चालीसा के पाठ कराए जा रहे हैं क्योंकि हनुमान चालीसा के पाठ से आत्मबल और अध्यात्म की शक्ति मिलती है जो मानसिक तनाव और शारीरिक अक्षमता को दूर करने के लिए काफी होती है. इसलिए इसके पाठ से लोगों को शांति मिलेगी. नीम करोली बाबा के शिष्यों के सानिध्य में यह आयोजन किया जा रहा है.

बीजेपी ने लगाया राजनीति करने का आरोप: आयोजन भले ही धार्मिक हो लेकिन कांग्रेस विधायक ने इसमें बीजेपी पर निशाना साधते हुए इसे राजनीतिक रंग दे दिया. जिसको लेकर चर्चाएं भी गर्म रहीं. बीजेपी ने आरोप लगाया कि पीसी शर्मा को दक्षिण पश्चिम क्षेत्र से फिर चुनाव लड़ना है. ऐसे में वह धार्मिक आयोजन का सहारा लेकर अपना वोट बैंक मजबूत करना चाह रहे हैं और हिंदुत्व वोटर को लुभाना चाह रहे हैं. बीजेपी के प्रवक्ता राजपाल सिसोदिया ने कहा है कि चुनाव के वक्त वोटों के लिए कांग्रेस और पीसी शर्मा धार्मिक अनुष्ठान कर रहे हैं जबकि बाकी समय कांग्रेस हिंदुत्व के आयोजनों को हतोत्साहित करती है.

Also Read

शर्मा ने कहा बीजेपी के लोग भी आएं: इस मामले पर कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने साफ तौर पर कहा कि यह आयोजन वह इस क्षेत्र में इसलिए कर रहे है क्योंकि वह यहां से विधायक हैं. शर्मा का कहना है कि मन की शांति के लिए हमने तो सभी को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया है. हमने ने तो बीजेपी के लोगों को भी इस आयोजन में बुलाया है. इस आयोजन के लिए 151 बटुक ब्राह्मण गुफा मंदिर से आए हैं जबकि अन्य स्थानों से आए ब्राह्मण और धार्मिक श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से पाठ किया. साथ ही हजारों की संख्या में लोग यहां पहुंचे और पाठ आरंभ किया. शर्मा का कहना है कि शनिवार रात से शुरू हुआ यह पाठ शनिवार रविवार की दरमियानी रात तक जारी रहेगा.

कई प्रदेशों से आए संत-महंत: हनुमान चालीसा में विशेष रूप से भजन गायक पंडित मनीष शर्मा आगरा से आये थे. सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ में गुफा मंदिर से जुड़े संत पुजारी व सभी मंदिरों से जुड़े पुजारीयों ब्राहम्णों के साथ गुफा मंदिर के महंत, करुणाधाम मंदिर के महंत सुदेश शाडिलय महाराज, बंगलामुखी मंदिर के महंत आदि के साथ सभी मंदिर के महंत उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान सीता नवमी पर मां जानकी का जन्मोत्सव भी मनाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.