ETV Bharat / bharat

Reality Check: वाहन चालक सावधान! बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर स्पीड में चलेंगे तो हो सकते हैं हादसे का शिकार - बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे रूट

16 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (bundelkhand expressway inauguration) का उद्घाटन किया गया. ईटीवी भारत ने इस एक्सप्रेसवे का रियलिटी चेक किया. इस दौरान कई कमियां देखने को मिलीं.

Etv Bharat
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 4:38 PM IST

बांदा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जुलाई को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन (bundelkhand expressway inauguration) किया था और इस एक्सप्रेसवे को उन्होंने जनता को सुपुर्द कर दिया था. सरकार व यूपीडा ने दावा किया था कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को रिकॉर्ड समय में बनाकर तैयार कर दिया गया है. अब एक्सप्रेसवे के जरिए आप आसानी से दिल्ली पहुंच सकेंगे. चित्रकूट से शुरू हुआ बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (bundelkhand expressway route) आगरा यमुना एक्सप्रेसवे (Agra Yamuna Expressway) से जुड़ा है और इसकी दूरी 296 किलोमीटर है. लेकिन, अगर आप सरकार और यूपीडा के दावों को ध्यान में रखकर इस एक्सप्रेसवे पर वाहनों को तेज रफ्तार से चलाते हैं तो आप मुसीबत में जरूर पड़ सकते हैं. क्योंकि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर अभी भी जगह-जगह पर निर्माण कार्य किया जा रहा है.

यही नहीं एक्सप्रेसवे सुरक्षा के अन्य लिहाज से भी अभी तैयार नहीं है. क्योंकि बैरिकेडिंग न होने की वजह से इसमें आवारा गोवंश और अन्य जानवर आपको आसानी से मिल जाएंगे. अगर आप रात में सफर तय कर रहे हैं तो अपने वाहनों की रफ्तार उतनी ही रखें, जितना कि आप कंट्रोल कर सकें. क्योंकि कभी भी आपका वाहन किसी भी चीज से टकरा सकता है और आप हादसे का शिकार हो सकते हैं. एक्सप्रेसवे पर साइन बोर्ड न होने के चलते आप भ्रमित भी हो सकते हैं.

राहगीर बोले- एक्सप्रेस वे पर घूम रहे आवारा मवेशी

ईटीवी भारत ने रात के अंधेरे में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की हकीकत देखी तो इस एक्सप्रेसवे पर जगह-जगह पर सामान बिखरा पड़ा हुआ मिला. वहीं, आवारा जानवर भी टहलते दिखाई दिए. इस दौरान एक्सप्रेसवे पर काम भी होता पाया गया. इसके अलावा निर्माण कार्य के दौरान रेडियम लगाने की व्यवस्था है, जिससे कि दूर से ही वाहन चालकों को यह समझा आ जाए कि कहीं कुछ कार्य हो रहा है. लेकिन, रेडियम न लगने के कारण यहां पर निर्माण कार्य के लिए सड़कों पर खड़े वाहन और अन्य सामान नजर नहीं आता, जिससे हादसे होने का खतरा रहता है.

यह भी पढ़ें: बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर हादसा, घायल युवक ने बताई आपबीती

राहगीर बोले- एक्सप्रेस वे पर घूम रहे आवारा मवेशी

ईटीवी भारत ने रात के अंधेरे में सफर कर रहे कुछ लोगों से बात की. उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर करीब 50 किलोमीटर का सफर तय किया है. इस दौरान उन्हें कई जगह पर आवारा मवेशी मिले. उन्हें इस एक्सप्रेसवे पर जंपिंग भी मिली. वहीं, एक्सप्रेसवे पर जगह-जगह कार्य चल रहा है, जिससे एक्सप्रेसवे पर सामान बिखरा पड़ा है. जो सड़क दुर्घटना का कारण बन सकता है. लोगों ने कहा कि अगर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पूरी तरह से नहीं बना था तो सरकार को अभी इसे चालू नहीं करना चाहिए था.

आखिर किस आधार पर कार्य पूर्ण कर लेने का किया गया दावा

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को किस आधार पर पूरा बना लेने का दावा किया गया, यह एक बड़ा सवाल है. क्योंकि अभी भी जिस तरह बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर कार्य किया जा रहा है, उसे देखकर लग रहा है कि इसे अभी पूरी तरह से बनने में 6 महीने का वक्त लग जाएगा. इस एक्सप्रेसवे पर छोटे कार्य से लेकर बड़ा कार्य अभी बाकी है, जिसको तेजी से पूर्ण करने का कार्य किया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बांदा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जुलाई को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन (bundelkhand expressway inauguration) किया था और इस एक्सप्रेसवे को उन्होंने जनता को सुपुर्द कर दिया था. सरकार व यूपीडा ने दावा किया था कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को रिकॉर्ड समय में बनाकर तैयार कर दिया गया है. अब एक्सप्रेसवे के जरिए आप आसानी से दिल्ली पहुंच सकेंगे. चित्रकूट से शुरू हुआ बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (bundelkhand expressway route) आगरा यमुना एक्सप्रेसवे (Agra Yamuna Expressway) से जुड़ा है और इसकी दूरी 296 किलोमीटर है. लेकिन, अगर आप सरकार और यूपीडा के दावों को ध्यान में रखकर इस एक्सप्रेसवे पर वाहनों को तेज रफ्तार से चलाते हैं तो आप मुसीबत में जरूर पड़ सकते हैं. क्योंकि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर अभी भी जगह-जगह पर निर्माण कार्य किया जा रहा है.

यही नहीं एक्सप्रेसवे सुरक्षा के अन्य लिहाज से भी अभी तैयार नहीं है. क्योंकि बैरिकेडिंग न होने की वजह से इसमें आवारा गोवंश और अन्य जानवर आपको आसानी से मिल जाएंगे. अगर आप रात में सफर तय कर रहे हैं तो अपने वाहनों की रफ्तार उतनी ही रखें, जितना कि आप कंट्रोल कर सकें. क्योंकि कभी भी आपका वाहन किसी भी चीज से टकरा सकता है और आप हादसे का शिकार हो सकते हैं. एक्सप्रेसवे पर साइन बोर्ड न होने के चलते आप भ्रमित भी हो सकते हैं.

राहगीर बोले- एक्सप्रेस वे पर घूम रहे आवारा मवेशी

ईटीवी भारत ने रात के अंधेरे में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की हकीकत देखी तो इस एक्सप्रेसवे पर जगह-जगह पर सामान बिखरा पड़ा हुआ मिला. वहीं, आवारा जानवर भी टहलते दिखाई दिए. इस दौरान एक्सप्रेसवे पर काम भी होता पाया गया. इसके अलावा निर्माण कार्य के दौरान रेडियम लगाने की व्यवस्था है, जिससे कि दूर से ही वाहन चालकों को यह समझा आ जाए कि कहीं कुछ कार्य हो रहा है. लेकिन, रेडियम न लगने के कारण यहां पर निर्माण कार्य के लिए सड़कों पर खड़े वाहन और अन्य सामान नजर नहीं आता, जिससे हादसे होने का खतरा रहता है.

यह भी पढ़ें: बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर हादसा, घायल युवक ने बताई आपबीती

राहगीर बोले- एक्सप्रेस वे पर घूम रहे आवारा मवेशी

ईटीवी भारत ने रात के अंधेरे में सफर कर रहे कुछ लोगों से बात की. उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर करीब 50 किलोमीटर का सफर तय किया है. इस दौरान उन्हें कई जगह पर आवारा मवेशी मिले. उन्हें इस एक्सप्रेसवे पर जंपिंग भी मिली. वहीं, एक्सप्रेसवे पर जगह-जगह कार्य चल रहा है, जिससे एक्सप्रेसवे पर सामान बिखरा पड़ा है. जो सड़क दुर्घटना का कारण बन सकता है. लोगों ने कहा कि अगर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पूरी तरह से नहीं बना था तो सरकार को अभी इसे चालू नहीं करना चाहिए था.

आखिर किस आधार पर कार्य पूर्ण कर लेने का किया गया दावा

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को किस आधार पर पूरा बना लेने का दावा किया गया, यह एक बड़ा सवाल है. क्योंकि अभी भी जिस तरह बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर कार्य किया जा रहा है, उसे देखकर लग रहा है कि इसे अभी पूरी तरह से बनने में 6 महीने का वक्त लग जाएगा. इस एक्सप्रेसवे पर छोटे कार्य से लेकर बड़ा कार्य अभी बाकी है, जिसको तेजी से पूर्ण करने का कार्य किया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.