जम्मू: जम्मू के 22 वर्षीय उमरान मलिक को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. जहां उन्हें जम्मू-कश्मीर के लोगों की ओर से बधाई दी जा रही है, वहीं जम्मू में उनके पैतृक इलाके में जश्न मनाया जा रहा है. इमरान के पिता अब्दुल राशिद मलिक नहीं चाहते थे कि उनका बेटा उनकी तरह सब्जियां और फल बेचे, इसलिए उन्होंने उमरान को अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने से कभी नहीं रोका.
उमरान के पिता अब्दुल राशिद की जम्मू के शहीदी चौक पर फल और सब्जी की दुकान है. उन्होंने लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, 'मुझे खुशी है कि मेरे बेटे को पूरे देश के लोगों का प्यार मिला, और आगे भी मिलता रहेगा.' उन्होंने कहा कि उमरान को बचपन से ही खेलने का शौक था. अब मैं चाहता हूं कि वह अपने देश का नाम रौशन करे. उन्होंने कहा, 'मैं कभी नहीं चाहता कि उमरान दुकान चलाए इसलिए मैंने उसे कभी भी दुकान पर नहीं आने दिया. मैंने हमेशा उसे अपने सपने को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया.'
उमरान जम्मू कश्मीर के दूसरे क्रिकेटर है जिसका चयन राष्ट्रीय टीम के लिए हुआ है. इससे पहले परवेज रसूल ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. रसूल का संबंध घाटी (कश्मीर) से था तो वही उमरान जम्मू से है. बता दें, उमरान मलिक ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 13 मैचों में 21 विकेट लिए हैं. उनकी लगातार 95 मील प्रति घंटे (150 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक) से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी करने की क्षमता ने सभी को प्रभावित किया.
पढ़ें- उमरान मलिक का टीम इंडिया में चयन, जम्मू में जश्न, उपराज्यपाल ने दी बधाई
पढ़ें- Ind Vs SA T-20 Series : केएल राहुल बने कप्तान, J-K के तेज गेंदबाद उमरान की एंट्री