ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर : डीडीसी की दो सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच 43 फीसदी मतदान

दो सीटों पर पुन: चुनाव के लिए सारे इंतजाम किये गए हैं. द्रुगमुल्ला में 42 और हाजीन-ए में 57 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से मतदान किया जा रहा मतदान दोपहर दो बजे समाप्त हो गया. यहां मतदाताओं ने 43 फीसदी मतदान किया.

repoll continues
पुनर्मतदान जारी
author img

By

Published : Dec 5, 2022, 10:58 AM IST

Updated : Dec 5, 2022, 10:18 PM IST

कुपवाड़ा : जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा और बांदीपोरा जिलों में जिला विकास परिषद (डीडीसी) की दो सीटों पर सोमवार को फिर से कड़ी सुरक्षा में मतदान समाप्त हो गया. जम्मू-कश्मीर में दिसंबर 2020 में डीडीसी चुनाव हुए थे. हालांकि, दो उम्मीदवारों की योग्यता पर विवाद के कारण कुपवाड़ा के द्रुगमुल्ला और बांदीपोरा के हाजीन-ए में मतगणना रोक दी गई थी. बाद में राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने इन निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव रद्द कर पुनर्मतदान का आदेश दिया था. यहां मतदाताओं ने 43 फीसदी मतदान किया.

डीडीसी की दो सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच पुनर्मतदान समाप्त

अधिकारियों ने बताया कि बांदीपोरा में हाजिन-ए और कुपवाड़ा में द्रगमुल्ला की डीडीसी सीटों के लिए मतदान हुआ. इससे पहले राज्य निर्वाचन आयुक्त ने मतदाताओं से अपील की थी कि वे बिना किसी डर के बाहर निकलें और मतदान करें तथा बड़ी संख्या में भाग लेकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करें. उन्होंने कहा कि स्वतंत्र और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदान शुरू होने से पहले सभी केंद्रों पर अभ्यासी मतदान (मॉक पोल) भी कराया गया.

उन्होंने कहा कि द्रुगमुल्ला में 42 और हाजीन-ए में 57 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से मतदान किये जा रहे हैं. यह प्रक्रिया दोपहर दो बजे तक चलेगी. ठंड के मौसम के बावजूद लोग सुबह से यहां वोट डालने के लिए पहुंचने लगे हैं. कुपवाड़ा जिले के बतरगाम में 16, रेडबग में 11, पुष्वारी में 7, टिकर में 4, बोहीपोरा मतदान केंद्रों में 2 वोट पड़े. डीडीसी निर्वाचन क्षेत्र द्रगमुल्ला में वोट डालने वाले लोगों ने बुथ नंबर डी-11 पर वोटिंग की. सुबह 9:00 बजे तक 35 पुरुष और 24 महिलाओं सहित कुल 59 वोट डाले गए थे.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में दिसंबर 2020 में डीडीसी चुनाव हुए थे. हालांकि, दो उम्मीदवारों की योग्यता पर विवाद के कारण मतगणना रोक दी गई थी. बाद में, राज्य निर्वाचन आयोग ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में जन्मस्थान को लेकर गलत सूचना देने पर सूमिया सदाफ और शाजिया असलम की उम्मीदवारी को निरस्त कर दिया था.

(इनपुट-एजेंसी)

कुपवाड़ा : जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा और बांदीपोरा जिलों में जिला विकास परिषद (डीडीसी) की दो सीटों पर सोमवार को फिर से कड़ी सुरक्षा में मतदान समाप्त हो गया. जम्मू-कश्मीर में दिसंबर 2020 में डीडीसी चुनाव हुए थे. हालांकि, दो उम्मीदवारों की योग्यता पर विवाद के कारण कुपवाड़ा के द्रुगमुल्ला और बांदीपोरा के हाजीन-ए में मतगणना रोक दी गई थी. बाद में राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने इन निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव रद्द कर पुनर्मतदान का आदेश दिया था. यहां मतदाताओं ने 43 फीसदी मतदान किया.

डीडीसी की दो सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच पुनर्मतदान समाप्त

अधिकारियों ने बताया कि बांदीपोरा में हाजिन-ए और कुपवाड़ा में द्रगमुल्ला की डीडीसी सीटों के लिए मतदान हुआ. इससे पहले राज्य निर्वाचन आयुक्त ने मतदाताओं से अपील की थी कि वे बिना किसी डर के बाहर निकलें और मतदान करें तथा बड़ी संख्या में भाग लेकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करें. उन्होंने कहा कि स्वतंत्र और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदान शुरू होने से पहले सभी केंद्रों पर अभ्यासी मतदान (मॉक पोल) भी कराया गया.

उन्होंने कहा कि द्रुगमुल्ला में 42 और हाजीन-ए में 57 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से मतदान किये जा रहे हैं. यह प्रक्रिया दोपहर दो बजे तक चलेगी. ठंड के मौसम के बावजूद लोग सुबह से यहां वोट डालने के लिए पहुंचने लगे हैं. कुपवाड़ा जिले के बतरगाम में 16, रेडबग में 11, पुष्वारी में 7, टिकर में 4, बोहीपोरा मतदान केंद्रों में 2 वोट पड़े. डीडीसी निर्वाचन क्षेत्र द्रगमुल्ला में वोट डालने वाले लोगों ने बुथ नंबर डी-11 पर वोटिंग की. सुबह 9:00 बजे तक 35 पुरुष और 24 महिलाओं सहित कुल 59 वोट डाले गए थे.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में दिसंबर 2020 में डीडीसी चुनाव हुए थे. हालांकि, दो उम्मीदवारों की योग्यता पर विवाद के कारण मतगणना रोक दी गई थी. बाद में, राज्य निर्वाचन आयोग ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में जन्मस्थान को लेकर गलत सूचना देने पर सूमिया सदाफ और शाजिया असलम की उम्मीदवारी को निरस्त कर दिया था.

(इनपुट-एजेंसी)

Last Updated : Dec 5, 2022, 10:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.