नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सोमवार को श्रेई इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड (SIFL) और श्रेई इक्विपमेंट फाइनेंस लिमिटेड (SEFL) के निदेशक मंडल को कंपनी संचालन संबंधी चिंताओं और भुगतान चूक का हवाला देते हुए हटा दिया.
एक बयान में कहा गया कि बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व मुख्य महाप्रबंधक रजनीश शर्मा को दोनों एनबीएफसी का प्रशासक नियुक्त किया गया है. बयान के मुताबिक, 'रिजर्व बैंक जल्द ही दिवाला और ऋण शोधन अक्षमता (वित्तीय सेवा प्रदाताओं की दिवाला और परिसमापन कार्यवाही और न्याय प्राधिकारी को आवेदन) नियम 2019 के तहत दोनों एनबीएफसी के समाधान की प्रक्रिया शुरू करेगा और एनसीएलटी द्वारा दिवालिया समाधान पेशेवर के रूप में प्रशासक का नियुक्त भी की जाएगी.'
श्रेई समूह पर एक्सिस बैंक, यूको बैंक और भारतीय स्टेट बैंक सहित लगभग 15 बैंकों का लगभग 18,000 करोड़ रुपये बकाया है.
ये भी पढ़ें - मौद्रिक समीक्षा में ब्याज दरों को लगातार आठवीं बार यथावत रख सकता है रिजर्व बैंक : विशेषज्ञ