ETV Bharat / bharat

आरबीआई बोर्ड ने मौजूदा घरेलू, वैश्विक आर्थिक चुनौतियों की समीक्षा की - गवर्नर शक्तिकांत दास लेटेस्ट न्यूज

आरबीआई के केंद्रीय निदेशक मंडल ने शुक्रवार को मौजूदा घरेलू और वैश्विक आर्थिक स्थिति और चुनौतियों की समीक्षा की. बोर्ड की यह बैठक गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में हुई.

आरबीआई
आरबीआई
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 5:39 PM IST

मुंबई : आरबीआई के केंद्रीय निदेशक मंडल ने शुक्रवार को मौजूदा घरेलू और वैश्विक आर्थिक स्थिति और चुनौतियों की समीक्षा की. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि बोर्ड ने उभरती चुनौतियों से निपटने के लिए संभावित उपायों पर भी विचार-विमर्श किया. बोर्ड की 591वीं बैठक गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में हुई.

बता दें कि गवर्नर के रूप में उनका कार्यकाल तीन साल बढ़ाकर दिसंबर 2024 तक कर दिया गया है.

केंद्रीय बैंक ने कहा, बोर्ड ने गवर्नर को उनकी पुनर्नियुक्ति पर भी बधाई दी. विज्ञप्ति के अनुसार, बोर्ड ने केंद्रीय बोर्ड की उप-समितियों के कामकाज और कुछ केंद्रीय कार्यालय विभागों की गतिविधियों पर भी चर्चा की, जिसमें बैंकों की शिकायत निवारण प्रणाली और लोकपाल योजनाओं के कामकाज के बारे में बैंक ग्राहकों के बीच राष्ट्रव्यापी सर्वेक्षण शामिल है.

बैठक में डिप्टी गवर्नर महेश कुमार जैन, माइकल देवव्रत पात्रा, एम राजेश्वर राव और टी रबी शंकर शामिल हुए. बोर्ड के अन्य निदेशक एन चंद्रशेखरन, सतीश के मराठे, एस गुरुमूर्ति और सचिन चतुर्वेदी भी मौजूद थे.

इसके अलावा, वित्तीय सेवा विभाग के सचिव देबाशीष पांडा और आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव अजय सेठ भी बैठक में शामिल हुए. दास को उनके पूर्ववर्ती उर्जित पटेल के अचानक इस्तीफे के बाद तीन साल की अवधि के लिए 11 दिसंबर, 2018 को आरबीआई का 25 वां गवर्नर नियुक्त किया गया था.

पढ़ें : आरबीआई की ब्याज दरों में लगातार चौथी बार कोई बदलाव नहीं

मुंबई : आरबीआई के केंद्रीय निदेशक मंडल ने शुक्रवार को मौजूदा घरेलू और वैश्विक आर्थिक स्थिति और चुनौतियों की समीक्षा की. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि बोर्ड ने उभरती चुनौतियों से निपटने के लिए संभावित उपायों पर भी विचार-विमर्श किया. बोर्ड की 591वीं बैठक गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में हुई.

बता दें कि गवर्नर के रूप में उनका कार्यकाल तीन साल बढ़ाकर दिसंबर 2024 तक कर दिया गया है.

केंद्रीय बैंक ने कहा, बोर्ड ने गवर्नर को उनकी पुनर्नियुक्ति पर भी बधाई दी. विज्ञप्ति के अनुसार, बोर्ड ने केंद्रीय बोर्ड की उप-समितियों के कामकाज और कुछ केंद्रीय कार्यालय विभागों की गतिविधियों पर भी चर्चा की, जिसमें बैंकों की शिकायत निवारण प्रणाली और लोकपाल योजनाओं के कामकाज के बारे में बैंक ग्राहकों के बीच राष्ट्रव्यापी सर्वेक्षण शामिल है.

बैठक में डिप्टी गवर्नर महेश कुमार जैन, माइकल देवव्रत पात्रा, एम राजेश्वर राव और टी रबी शंकर शामिल हुए. बोर्ड के अन्य निदेशक एन चंद्रशेखरन, सतीश के मराठे, एस गुरुमूर्ति और सचिन चतुर्वेदी भी मौजूद थे.

इसके अलावा, वित्तीय सेवा विभाग के सचिव देबाशीष पांडा और आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव अजय सेठ भी बैठक में शामिल हुए. दास को उनके पूर्ववर्ती उर्जित पटेल के अचानक इस्तीफे के बाद तीन साल की अवधि के लिए 11 दिसंबर, 2018 को आरबीआई का 25 वां गवर्नर नियुक्त किया गया था.

पढ़ें : आरबीआई की ब्याज दरों में लगातार चौथी बार कोई बदलाव नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.