ETV Bharat / bharat

तेलंगाना: पुलिस ने शमशाबाद के फार्म हाउस में पकड़ी रेव पार्टी, 48 लोग हुए गिरफ्तार - रेव पार्टी

तेलंगाना (Telangana) के शमशाबाद (Shamshabad) में पुलिस ने एक रेव पार्टी पर छापा मारा है. यहां से पुलिस ने युवक युवतियों समेत 48 लोगों को गिरफ्तार किया है.

तेलंगाना में रेव पार्टी
तेलंगाना में रेव पार्टी
author img

By

Published : Nov 7, 2022, 4:51 PM IST

शमशाबाद (तेलंगाना): शमशाबाद पुलिस (Shamshabad Police) और स्पेशल ऑपरेशन टीम (Special Operations Team) ने शनिवार देर रात एक पूर्व उपद्रवी शीटर द्वारा अपने दोस्तों के साथ युवतियों के लिए आयोजित रेव पार्टी (Rave Party) पर छापा मारा. इस छापे के दौरान पुलिस ने कुल 48 लोगों को गिरफ्तार किया है. शमशाबाद इंस्पेक्टर ए. श्रीधरकुमार और एसओटी इंस्पेक्टर के. वेंकट रेड्डी द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार, मायलारदेवपल्ली के बाबा खान असामाजिक गतिविधियों में लिप्त रहता है और इलाके का दबंग माना जाता है.

तेलंगाना में रेव पार्टी
तेलंगाना में रेव पार्टी

पढें: जम्मू कश्मीर पुलिस एसआई भर्ती घोटाले में चार और गिरफ्तार

हाल ही में उसके खिलाफ दर्ज उपद्रवी पत्रक को पुलिस आलाकमानों ने हटा दिया था. इसी खुशी में बाबा खान ने शमशाबाद के रामंजापुर में सलीम के फार्म पर अपने दोस्तों के लिए रेव पार्टी का आयोजन किया. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने यहां छापा मार दिया. छापे में पुलिस ने चार दबंगों और 44 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से चाकू, हुक्का उपकरण, कैरावैन, दोपहिया वाहन और कार जब्त कर मामला दर्ज किया गया है.

शमशाबाद (तेलंगाना): शमशाबाद पुलिस (Shamshabad Police) और स्पेशल ऑपरेशन टीम (Special Operations Team) ने शनिवार देर रात एक पूर्व उपद्रवी शीटर द्वारा अपने दोस्तों के साथ युवतियों के लिए आयोजित रेव पार्टी (Rave Party) पर छापा मारा. इस छापे के दौरान पुलिस ने कुल 48 लोगों को गिरफ्तार किया है. शमशाबाद इंस्पेक्टर ए. श्रीधरकुमार और एसओटी इंस्पेक्टर के. वेंकट रेड्डी द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार, मायलारदेवपल्ली के बाबा खान असामाजिक गतिविधियों में लिप्त रहता है और इलाके का दबंग माना जाता है.

तेलंगाना में रेव पार्टी
तेलंगाना में रेव पार्टी

पढें: जम्मू कश्मीर पुलिस एसआई भर्ती घोटाले में चार और गिरफ्तार

हाल ही में उसके खिलाफ दर्ज उपद्रवी पत्रक को पुलिस आलाकमानों ने हटा दिया था. इसी खुशी में बाबा खान ने शमशाबाद के रामंजापुर में सलीम के फार्म पर अपने दोस्तों के लिए रेव पार्टी का आयोजन किया. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने यहां छापा मार दिया. छापे में पुलिस ने चार दबंगों और 44 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से चाकू, हुक्का उपकरण, कैरावैन, दोपहिया वाहन और कार जब्त कर मामला दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.