ETV Bharat / bharat

Watch Video : रतन टाटा को महाराष्ट्र के पहले 'उद्योग रत्न' पुरस्कार से किया गया सम्मानित - Ratan Tata

उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) महाराष्ट्र के पहले उद्योग रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया. ये पुरस्कार सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार ने प्रदान किया. इस अवसर पर शिंदे ने कहा कि टाटा समूह का मतलब भरोसा है.

ratan tata conferred with maharashtra udyog ratna award
रतन टाटा को मिला महाराष्ट्र का पहला 'उद्योग रत्न' पुरस्कार
author img

By

Published : Aug 19, 2023, 4:19 PM IST

Updated : Aug 19, 2023, 4:38 PM IST

देखें वीडियो

मुंबई : भारत के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा ( Ratan Tata) को शनिवार को 'उद्योग रत्न' पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह प्रतिष्ठित सम्मान व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्रियों देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार ने दिया. इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में टाटा के अहम योगदान पर प्रकाश डाला गया.

रतन टाटा के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कोलाबा स्थित उनके आवास पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां उन्हें उद्योग रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह असाधारण सम्मान महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू किए गए सम्मानित पुरस्कारों की श्रृंखला में नया जोड़ा गया है. उद्योग रत्न पुरस्कार की शुरुआत के साथ, राज्य सरकार उन असाधारण व्यक्तियों और समूहों की सराहना करना चाहती है, जिनके अमिट योगदान ने विभिन्न क्षेत्रों पर स्थायी प्रभाव छोड़ा है. ये क्षेत्र व्यवसाय, उद्योग, शिक्षा, रियल एस्टेट, पर्यटन, वित्तीय सेवाएं, फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, कृषि, बैंकिंग, सूचना प्रौद्योगिकी, भोजन, स्वास्थ्य सेवा और बहुत कुछ के दायरे में फैले हुए हैं.

उद्योगपति रतन टाटा को पुरस्कार देने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि उद्योग रत्न पुरस्कार महाराष्ट्र सरकार द्वारा पहली बार शुरू किया गया. पहला पुरस्कार हमें रतन टाटा जी को देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. रतन टाटा और टाटा ग्रुप का देश के लिए योगदान बहुत बड़ा है. महाराष्ट्र सरकार द्वारा दिए गए इस पुरस्कार को स्वीकार करने के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं. उन्होंने कहा कि टाटा समूह का मतलब भरोसा है.

बता दें कि टाटा समूह मुसीबत के समय हमेशा देश और राज्य की मदद के लिए आगे आया है. छोटे पैमाने पर नमक उत्पादन से लेकर एयरलाइन उद्योग तक, टाटा उद्योग समूह सभी स्तरों पर फैला हुआ है. इस दौरान उद्योग मंत्री उदय सामंत, शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर, उद्योग विभाग के प्रधान सचिव हर्षदीप कांबले और अन्य उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें - Ratan Tata: रतन टाटा के कामों से ये देश खुश, द्विपक्षीय संबंधों के लिए करेगा सम्मानित

देखें वीडियो

मुंबई : भारत के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा ( Ratan Tata) को शनिवार को 'उद्योग रत्न' पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह प्रतिष्ठित सम्मान व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्रियों देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार ने दिया. इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में टाटा के अहम योगदान पर प्रकाश डाला गया.

रतन टाटा के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कोलाबा स्थित उनके आवास पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां उन्हें उद्योग रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह असाधारण सम्मान महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू किए गए सम्मानित पुरस्कारों की श्रृंखला में नया जोड़ा गया है. उद्योग रत्न पुरस्कार की शुरुआत के साथ, राज्य सरकार उन असाधारण व्यक्तियों और समूहों की सराहना करना चाहती है, जिनके अमिट योगदान ने विभिन्न क्षेत्रों पर स्थायी प्रभाव छोड़ा है. ये क्षेत्र व्यवसाय, उद्योग, शिक्षा, रियल एस्टेट, पर्यटन, वित्तीय सेवाएं, फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, कृषि, बैंकिंग, सूचना प्रौद्योगिकी, भोजन, स्वास्थ्य सेवा और बहुत कुछ के दायरे में फैले हुए हैं.

उद्योगपति रतन टाटा को पुरस्कार देने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि उद्योग रत्न पुरस्कार महाराष्ट्र सरकार द्वारा पहली बार शुरू किया गया. पहला पुरस्कार हमें रतन टाटा जी को देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. रतन टाटा और टाटा ग्रुप का देश के लिए योगदान बहुत बड़ा है. महाराष्ट्र सरकार द्वारा दिए गए इस पुरस्कार को स्वीकार करने के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं. उन्होंने कहा कि टाटा समूह का मतलब भरोसा है.

बता दें कि टाटा समूह मुसीबत के समय हमेशा देश और राज्य की मदद के लिए आगे आया है. छोटे पैमाने पर नमक उत्पादन से लेकर एयरलाइन उद्योग तक, टाटा उद्योग समूह सभी स्तरों पर फैला हुआ है. इस दौरान उद्योग मंत्री उदय सामंत, शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर, उद्योग विभाग के प्रधान सचिव हर्षदीप कांबले और अन्य उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें - Ratan Tata: रतन टाटा के कामों से ये देश खुश, द्विपक्षीय संबंधों के लिए करेगा सम्मानित

Last Updated : Aug 19, 2023, 4:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.