ETV Bharat / bharat

'कन्या कुमारी से कश्मीर तक एक भारत, समरसता का साम्राज्य बने' - कवयित्री आशा मिश्रा

ईटीवी भारत पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस राष्ट्र वंदन कार्यक्रम में कवियों ने अपनी रचनाएं सुनाईं और भारत के एक समरसता का साम्राज्य बनने की कामना की. देश आज 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर कवियों ने कहा कि यह जरूरी हो जाता है कि हम अपने अतीत को देखते हुए सुनहरे भविष्य की ओर आगे समरसता के साथ आगे बढ़ें.

समरसता का साम्राज्य
समरसता का साम्राज्य
author img

By

Published : Aug 15, 2021, 7:48 AM IST

नई दिल्ली : ईटीवी भारत पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. देश की जानी-मानी कवयित्री और साहित्यकार डॉ. अहिल्या मिश्रा के साथ कवियों ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सृजित शब्दों से राष्ट्र वंदन किया. ईटीवी भारत के मंच पर विख्यात साहित्यकार और कवयित्री डॉ. अहिल्या मिश्रा ने देश में धर्म, जाति और समाज की राजनीति को रेखांकित करते हुए अपने अंदाज में कटाक्ष किया और कहा -

बलिदानी के मान पर देशभक्ति का पहरा

गुलामी के घटा टोप अंधेरों में भारत मां का निखरा चेहरा,

कन्या कुमारी से कश्मीर तक एक भारत, समरसता का साम्राज्य बने

जाति, धर्म, समाज से ऊपर मां भारती के सर का ताज रहे.

ईटीवी भारत पर राष्ट्र वंदन कार्यक्रम

राष्ट्र-वंदन कार्यक्रम में कवि प्रवीण प्रणय ने ओलंपिक खेलों में भारत को मिले गोल्ड मेडल का जिक्र करते हुए आजादी के 75 सालों को 25-25 सालों के अंतराल में बांटते हुए गुनगुनाया कि

तीन डग नापे हैं हमने बस एक कदम और

संवरने लगे अपने सपने बस एक कदम और

कई हसरतें परवान चढ़ीं पर रुके नहीं कदम

लगे नए कई पौधे पनपने बस एक कदम और...

राष्ट्रवंदन में कवयित्री आशा मिश्रा ने देश की परिभाषा को अपने शब्दों में व्यक्त करते हुए कहा कि

देश क्या है क्या बताएं,

देश मां जो प्यार से थपकी लगाए,

ममता की चादर बिछा कर गुनगुनाए.

वहीं, डॉ.अर्चना झा ने लिखा कि ये वो धरा है, जहां महाराणा घास की रोटी खाते हैं. जननी जन्म भूमि के लिए रानी लक्ष्मी बाई तलवार उठाती हैं. वहीं कवि मोहित ने अपनी भावना अभिव्यक्त करते हुए कहा कि -

चोला आज फिर हम मुस्कुराएं,

चोला आज फिर हम घर सजाएं,

चलो आज फिर रागीनी छेड़ें,

चलो आज फिर कुछ गुनगुनाएं.

राष्ट्रवंदन में कवि नीरज त्रिपाठी ने तिरंगे का गौरव गान करते हुए उन व्यथाओं को भी उजागर किया जो देश को आगे बढ़ने से रोकती हैं. तिरंगे के तीन रंगों पर लिखी अपनी प्रस्तुति ने देश की समस्याओं को रेखांकित किया.

नई दिल्ली : ईटीवी भारत पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. देश की जानी-मानी कवयित्री और साहित्यकार डॉ. अहिल्या मिश्रा के साथ कवियों ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सृजित शब्दों से राष्ट्र वंदन किया. ईटीवी भारत के मंच पर विख्यात साहित्यकार और कवयित्री डॉ. अहिल्या मिश्रा ने देश में धर्म, जाति और समाज की राजनीति को रेखांकित करते हुए अपने अंदाज में कटाक्ष किया और कहा -

बलिदानी के मान पर देशभक्ति का पहरा

गुलामी के घटा टोप अंधेरों में भारत मां का निखरा चेहरा,

कन्या कुमारी से कश्मीर तक एक भारत, समरसता का साम्राज्य बने

जाति, धर्म, समाज से ऊपर मां भारती के सर का ताज रहे.

ईटीवी भारत पर राष्ट्र वंदन कार्यक्रम

राष्ट्र-वंदन कार्यक्रम में कवि प्रवीण प्रणय ने ओलंपिक खेलों में भारत को मिले गोल्ड मेडल का जिक्र करते हुए आजादी के 75 सालों को 25-25 सालों के अंतराल में बांटते हुए गुनगुनाया कि

तीन डग नापे हैं हमने बस एक कदम और

संवरने लगे अपने सपने बस एक कदम और

कई हसरतें परवान चढ़ीं पर रुके नहीं कदम

लगे नए कई पौधे पनपने बस एक कदम और...

राष्ट्रवंदन में कवयित्री आशा मिश्रा ने देश की परिभाषा को अपने शब्दों में व्यक्त करते हुए कहा कि

देश क्या है क्या बताएं,

देश मां जो प्यार से थपकी लगाए,

ममता की चादर बिछा कर गुनगुनाए.

वहीं, डॉ.अर्चना झा ने लिखा कि ये वो धरा है, जहां महाराणा घास की रोटी खाते हैं. जननी जन्म भूमि के लिए रानी लक्ष्मी बाई तलवार उठाती हैं. वहीं कवि मोहित ने अपनी भावना अभिव्यक्त करते हुए कहा कि -

चोला आज फिर हम मुस्कुराएं,

चोला आज फिर हम घर सजाएं,

चलो आज फिर रागीनी छेड़ें,

चलो आज फिर कुछ गुनगुनाएं.

राष्ट्रवंदन में कवि नीरज त्रिपाठी ने तिरंगे का गौरव गान करते हुए उन व्यथाओं को भी उजागर किया जो देश को आगे बढ़ने से रोकती हैं. तिरंगे के तीन रंगों पर लिखी अपनी प्रस्तुति ने देश की समस्याओं को रेखांकित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.