ETV Bharat / bharat

काजीरंगा नेशनल पार्क में नजर आया दुर्लभ सफेद हिरण

असम के काजीरंगा नेशनल पार्क ( Kaziranga National Park) में दुर्लभ सफेद हिरण ( rare white deer ) देखने को मिला है. इसकी तस्वीर एक प्रकृति प्रेमी ने ली है. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

दुर्लभ सफेद हिरण
दुर्लभ सफेद हिरण
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 10:47 PM IST

गुवाहाटी : असम के काजीरंगा नेशनल पार्क (Kaziranga National Park) में एक प्रकृति प्रेमी ने दुर्लभ सफेद हिरण ( rare white deer ) की तस्वीर खींची है. यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

प्रकृति प्रेमी ने यह फोटो तब खींची, जब सफेद हिरण अन्य हिरणों के साथ अन्य अमगुरी चाय बागान में विचरण कर रहा था. प्रकृति प्रेमी की पहचान जयंत कुमार शर्मा (Jayanta Kumar Sharma ) के रूप में की गई है. वह असम के कालियाबार के रहने वाले हैं.

इस संबंध में जयंत कुमार ने कहा कि जीव विज्ञानियों के अनुसार, कई बार विभिन्न कारणों से जीन में बदलाव के कारण हिरण सहित अन्य वन्यजीवों का रंग बदल सकता है. जीव विज्ञानियों के अनुसार काजीरंगा नेशनल पार्क में देखे जाने वाले इस सफेद हिरण को एल्बिनो या सफेद चमड़ी वाला जानवर भी कहा जा सकता है.

यह भी पढ़ें- गलवान संघर्ष का एक साल : उस रात के बाद बदल गए भारत-चीन के रिश्ते

गुवाहाटी : असम के काजीरंगा नेशनल पार्क (Kaziranga National Park) में एक प्रकृति प्रेमी ने दुर्लभ सफेद हिरण ( rare white deer ) की तस्वीर खींची है. यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

प्रकृति प्रेमी ने यह फोटो तब खींची, जब सफेद हिरण अन्य हिरणों के साथ अन्य अमगुरी चाय बागान में विचरण कर रहा था. प्रकृति प्रेमी की पहचान जयंत कुमार शर्मा (Jayanta Kumar Sharma ) के रूप में की गई है. वह असम के कालियाबार के रहने वाले हैं.

इस संबंध में जयंत कुमार ने कहा कि जीव विज्ञानियों के अनुसार, कई बार विभिन्न कारणों से जीन में बदलाव के कारण हिरण सहित अन्य वन्यजीवों का रंग बदल सकता है. जीव विज्ञानियों के अनुसार काजीरंगा नेशनल पार्क में देखे जाने वाले इस सफेद हिरण को एल्बिनो या सफेद चमड़ी वाला जानवर भी कहा जा सकता है.

यह भी पढ़ें- गलवान संघर्ष का एक साल : उस रात के बाद बदल गए भारत-चीन के रिश्ते

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.