मुंबई: कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों ( all international travelers coming to Mumbai) के लिए रैपिड आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य (Rapid RT-PCR test mandatory) कर दी है. संशोधित दिशा निर्देशों से यह जानकारी मिली है.
बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले हफ्ते जारी किए गए दिशा निर्देश सोमवार से लागू हो गए. संशोधित आदेश में कहा गया है, ‘रैपिड आरटी-पीसीआर जांच में संक्रमित पाए जाने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को हवाई अड्डे पर ही नियमित आरटी-पीसीआर जांच करानी होगी.'
ये भी पढें- bihar man 11 Corona Vaccines : 'अमृत' मान लगवाया 11 बार कोरोना का टीका, स्वास्थ्य विभाग हैरान
अगर वे उसमें भी संक्रमित पाए जाते हैं तो नमूने को तुरंत जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा जाएगा और यात्री को आइसोलेशन में भेजा जाएगा.
(पीटीआई-भाषा)