आगरा: ताजनगरी में आठ साल की मासूम के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है. आरोपी ने स्कूल परिसर में अकेली मौजूद बच्ची को दबोच कर दुष्कर्म किया. बच्ची को मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी. दरिंदे के बहशीपन से मासूम की हालत गंभीर है. परिजन और पुलिस ने मासूम को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. इधर, परिजन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया. उससे पूछताछ की जा रही है.
बता दें कि मामला न्यू आगरा थाना के दयालबाग चौकी क्षेत्र के गैलाना रोड का है. यहां पर नेपाल से आया एक परिवार एक स्कूल में 15 साल से रहा है. पीड़ित परिवार में पति-पत्नी और 2 बेटियां हैं. पीड़ित की छोटी बेटी जिसके साथ दुष्कर्म हुआ है, तीसरी क्लास की छात्रा है.
न्यु आगरा पुलिस ने बताया कि पीड़ित नेपाली परिवार के यहां पर पड़ोसी युवक का आना जाना था. शुक्रवार शाम परिवार शहर में कहीं घूमने चला गया. स्कूल में आठ वर्षीय बच्ची रह गई थी. तभी आरोपी युवक स्कूल में पहुंच गया. उसने बच्ची से परिवार के बारे में पूछा. जब बच्ची ने आरोपी को बताया कि वह घर में अकेली है. माता, पिता और बड़ी बहन कहीं बाहर गए हैं. इस पर आरोपी ने पहले बच्ची के साथ छेड़छाड़ की. फिर उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी ने मासूम के विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी. कहा कि मुंह खोला तो जान से मार देगा. इससे मासूम दहशत में आ गई. दुष्कर्म के बाद आरोपी चला गया. जब परिवार घूमकर लौटा तो मासूम लहूलुहान मिली. उसकी हालत गंभीर थी. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने मासूम को गंभीर हालत में एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है.
डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मोहम्मद अली अब्बास है. आरोपी मासूम के साथ दरिंदगी करके फरार हो गया था. सीसीटीवी की मदद से उसकी पहचान हुई. इसके बाद उसे दबोचा लिया गया. आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट और दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस इस मामले में मौके पर जुटाए गए फॉरेंसिक साक्ष्य और अन्य साक्ष्य के आधार पर जल्द कोर्ट में चार्जशीट पेश करेगी. यह मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा, जिससे आरोपी को जल्द सजा दिलाई जा सके.
बता दें कि आरोपी पहले मौके से भाग गया था. जब परिवार वापस आया तो उसकी करतूत उजागर हुई. परिजन और पड़ोसियों ने उसकी खोजबीन शुरू की. भीड़ ने आरोपी को शुक्रवार देर रात ही दबोच लिया था. इस बारे में न्यू आगरा थाना प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि बताया कि आरोपी सिकंदरा गैलाना क्षेत्र का निवासी है. उसकी उम्र 19 वर्ष है. आरोपी मोहम्मद अली अब्बास को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ चल रही है.
यह भी पढ़ें: छत पर सो रही किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास, बारातियों ने युवक को पकड़ा