पुणे: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री के खिलाफ एक महिला ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. बताया जाता है कि 1995 में गठबंधन सरकार में राज्यमंत्री रहे उत्तम प्रकाश खंडारे के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया है. सोलापुर जिले के पूर्व विधायक के खिलाफ शिकायत में कहा गया है कि यह सब पुणे के सरकार विश्राम गृह में हुआ था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस संबंध में शिवसेना के पूर्व विधायक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
सूत्रों का कहना है कि पूर्व विधायक के विरुद्ध 37 वर्षीय महिला ने बिबेवाडी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट के मुताबिक चाकू की नोंक पर बल प्रयोग कर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. महिला ने आरोप लगाया है कि खंडारे ने 2003 से 2006 के बीच कई बार उसका यौन उत्पीड़न किया, जब वह उनके कार्यालय में एक कर्मचारी के रूप में काम कर रही थी. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है और अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है.
विपक्षी दलों ने खंडारे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और पहले उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के लिए शिवसेना की आलोचना की है. बताया जाता है कि घटना के बारे में किसी को बताने पर महिला को जान से मारने की धमकी दी गई. इससे महिला कई दिनों तक चुप रही क्योंकि वह इस सबसे डरी हुई थी. लेकिन जान का खतरा होने का अहसास होने पर वह पुलिस के पास पहुंची और पूरी बात पुलिस को बताई. पुणे में इस समय अपराध दर में वृद्धि हुई है. आए दिन हो रही घटनाओं से पता चलता है कि महिलाओं पर अत्याचार में इजाफा हुआ है.
ये भी पढ़ें- BJP नेता शाहनवाज हुसैन को सुप्रीम कोर्ट से झटका, चलेगा रेप का केस