ETV Bharat / bharat

मोइनुल हक स्टेडियम में अलाव जलाकर मैच देख रहे हैं दर्शक, कंपकंपाती ठंड से बचने के लिए लगाया जुगाड़

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 13, 2024, 6:48 PM IST

Ranji Trophy match in Bihar मोइनुल हक स्टेडियम में बिहार और छत्तीसगढ़ के बीच रणजी मैच खेला जा रहा है. बिहार में रणजी मैच को लेकर काफी उत्साह है. हो भी क्यों ना, करीब 47 साल के बाद रणजी ट्राफी के एलिट ग्रुप में बिहार की टीम खेल रही है. बिहार में ठंड भी काफी पड़ रही है. कड़कड़ाती ठंड के बीच क्रिकेट प्रेमी मैच देखने स्टेडियम पहुंचे. वहां, दर्शकों ने ठंड से बचने के लिए जुगाड़ लगाया है. पढ़ें, विस्तार से.

मोइनुल हक स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी के मैच.
मोइनुल हक स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी के मैच.
मोइनुल हक स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी के मैच.

पटना: बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसी ठंड में पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में 12 जनवरी से छत्तीसगढ़ और बिहार के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला जा रहा है. आज शनिवार 13 जनवरी को मैच का दूसरा दिन है. स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे क्रिकेट प्रेमी अलाव जलाकर छत्तीसगढ़ और बिहार के बीच चल रहे मुकाबले का आनंद ले रहे हैं. हालांकि इस मैच में दर्शकों की संख्या कम है. इससे पहले मुंबई और बिहार के बीच जो रणजी ट्रॉफी का मैच हुआ था उसमें बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे थे.


ठंड के बाद भी मैच देखने पहुंचे दर्शक: बिहार टीम मुंबई से मिली हार को भुलाकर वापसी के इरादे से एक बार फिर मोइनुल हक स्टेडियम में उतरी है. लेकिन बिहार टीम का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा है, जिससे दर्शकों में काफी नाराजगी है. एक दर्शक ने बताया कि ठंड का मौसम है. ठंड के मौसम में क्रिकेट देखने का जुनून ही अलग होता है. लेकिन, बिहार की टीम का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा है, जिससे मायूसी हो रही है. उसने बताया कि ठंड से बचने के लिए अलावा जालना पड़ रहा है. कनकनी बढ़ी हुई है, इसके बाद भी मैच देखने पहुंचे हैं.

बिहार की टीम अच्छा परफॉर्मेंस करेगीः एक दर्शक ने बताया कि बिहार टीम पिछले कई सालों से प्रैक्टिस में नहीं रही है. अच्छे प्लेयर्स के साथ उनका मुकाबला हो रहा है, जिससे कि उनका एक्सपीरियंस बढ़ेगा. इसके बाद बिहार की टीम अच्छा परफॉर्मेंस करेगी. उसने उम्मीद जतायी कि भले ही बिहार की टीम फिलहाल परफॉर्मेंस अच्छा नहीं कर रही है, लेकिन आने वाले समय में बिहार की टीम भी अच्छा परफॉर्मेंस करेगी.

बिहार पर मंडरा रहा हार का खतराः एक दर्शक ने कहा कि जल्दी बाजी में बिहार की टीम की घोषणा की गयी है. बिहार की टीम मुंबई से हार चुकी है और छत्तीसगढ़ के खिलाफ बिहार की स्थिति अच्छी नहीं है. हार का खतरा मंडरा रहा है. बता दें कि करीब 47 साल के बाद रणजी ट्राफी के एलिट ग्रुप में बिहार खेल रही है. बिहार टीम को अपने पहले मैच में मुंबई से पारी की हार का सामना करना पड़ा था.

इसे भी पढ़ेंः स्टेडियम की गैलरी में सूख रहा कपड़ा, दर्शक दीर्घा में उगी घास, बदइंतजामी के बीच रणजी मैच

इसे भी पढ़ेंः सचिन से भी आगे निकला बिहार का वैभव सूर्यवंशी, जानें कितनी उम्र में किया रणजी डेब्यू

मोइनुल हक स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी के मैच.

पटना: बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसी ठंड में पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में 12 जनवरी से छत्तीसगढ़ और बिहार के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला जा रहा है. आज शनिवार 13 जनवरी को मैच का दूसरा दिन है. स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे क्रिकेट प्रेमी अलाव जलाकर छत्तीसगढ़ और बिहार के बीच चल रहे मुकाबले का आनंद ले रहे हैं. हालांकि इस मैच में दर्शकों की संख्या कम है. इससे पहले मुंबई और बिहार के बीच जो रणजी ट्रॉफी का मैच हुआ था उसमें बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे थे.


ठंड के बाद भी मैच देखने पहुंचे दर्शक: बिहार टीम मुंबई से मिली हार को भुलाकर वापसी के इरादे से एक बार फिर मोइनुल हक स्टेडियम में उतरी है. लेकिन बिहार टीम का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा है, जिससे दर्शकों में काफी नाराजगी है. एक दर्शक ने बताया कि ठंड का मौसम है. ठंड के मौसम में क्रिकेट देखने का जुनून ही अलग होता है. लेकिन, बिहार की टीम का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा है, जिससे मायूसी हो रही है. उसने बताया कि ठंड से बचने के लिए अलावा जालना पड़ रहा है. कनकनी बढ़ी हुई है, इसके बाद भी मैच देखने पहुंचे हैं.

बिहार की टीम अच्छा परफॉर्मेंस करेगीः एक दर्शक ने बताया कि बिहार टीम पिछले कई सालों से प्रैक्टिस में नहीं रही है. अच्छे प्लेयर्स के साथ उनका मुकाबला हो रहा है, जिससे कि उनका एक्सपीरियंस बढ़ेगा. इसके बाद बिहार की टीम अच्छा परफॉर्मेंस करेगी. उसने उम्मीद जतायी कि भले ही बिहार की टीम फिलहाल परफॉर्मेंस अच्छा नहीं कर रही है, लेकिन आने वाले समय में बिहार की टीम भी अच्छा परफॉर्मेंस करेगी.

बिहार पर मंडरा रहा हार का खतराः एक दर्शक ने कहा कि जल्दी बाजी में बिहार की टीम की घोषणा की गयी है. बिहार की टीम मुंबई से हार चुकी है और छत्तीसगढ़ के खिलाफ बिहार की स्थिति अच्छी नहीं है. हार का खतरा मंडरा रहा है. बता दें कि करीब 47 साल के बाद रणजी ट्राफी के एलिट ग्रुप में बिहार खेल रही है. बिहार टीम को अपने पहले मैच में मुंबई से पारी की हार का सामना करना पड़ा था.

इसे भी पढ़ेंः स्टेडियम की गैलरी में सूख रहा कपड़ा, दर्शक दीर्घा में उगी घास, बदइंतजामी के बीच रणजी मैच

इसे भी पढ़ेंः सचिन से भी आगे निकला बिहार का वैभव सूर्यवंशी, जानें कितनी उम्र में किया रणजी डेब्यू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.