पुडुचेरी : रंगासामी ने आज पुडुचेरी के राजनिवास में उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन से भेंट की. उन्होंने सरकार गठन का दावा पेश किया और राज्यपाल को इस संबंध में एक पत्र सौंपा.
सोमवार को जब रंगासामी उपराज्यपाल से मिलने गये थे तब उनके साथ नवनिर्वाचित विधायक एवं पूर्व लोकनिर्माण मंत्री ए नम:शिवायम, और भाजपा के प्रतिनिधि निर्मल कुमार सुराणा भी थे.
शपथ ग्रहण को लेकर अटकलें
दिन में इससे पहले रंगासामी को एआईएनआरसी विधायक दल का नेता चुना गया. पार्टी सूत्रों ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह सात या नौ मई को होगा.
एआईएनआरसी ने चुनाव में 10 सीटें जीतीं और भाजपा ने छह सीटों पर जीत दर्ज की. दोनों दल मिलकर चुनाव लड़े थे.
कांग्रेस ने दो और उसके सहयोगी द्रमुक ने छह सीटें जीती हैं. छह निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव जीते हैं.
यह भी पढ़ें- 2021 विधानसभा चुनाव परिणाम : अस्तित्व और सुरक्षा के लिए वोट
बता दें कि केंद्रशासित प्रदेश में छह अप्रैल को विधानसभा चुनाव हुए थे.