ETV Bharat / bharat

OTM 2023 : ट्रेड शो में आकर्षण का केंद्र बना रामोजी फिल्म सिटी का स्टॉल, उमड़ी पर्यटकों की भीड़

मुंबई में ट्रैवल-ट्रेड शो ओटीएम 2023 का आगाज हो गया है. इसमें दुनिया के सबसे बड़े फिल्म स्टूडियो कॉम्प्लेक्स और देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्म सिटी का स्टॉल (Ramoji Film city stall) चर्चा में है. पढ़ें पूरी खबर.

author img

By

Published : Feb 2, 2023, 10:20 PM IST

Ramoji Filmcity stall
रामोजी फिल्म सिटी का स्टॉल
देखिए वीडियो

मुंबई : एशिया-प्रशांत क्षेत्र का प्रमुख ट्रैवल-ट्रेड शो, ओटीएम 2023 (OTM 2023) गुरुवार को यहां जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में शुरू हुआ. चार फरवरी तक चलने वाले इस आयोजन में पहले दिन रामोजी फिल्मसिटी का स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहा. रामोजी फिल्मसिटी के स्टॉल पर काफी भीड़ जुटी. इस प्रदर्शनी में भारत के 30 राज्यों सहित 50 देशों के हजारों पर्यटन व्यवसायी भाग ले रहे हैं. इन सबके बीच हैदराबाद की रामोजी फिल्मसिटी का स्टॉल चर्चा का केंद्र बना हुआ है (RAMOJI FILM CITY STALL).

टूर ऑपरेटर के साथ ही संचालन से जुड़े लोग यहां आने वाले लोगों की प्रतिक्रिया से काफी उत्साहित हैं, क्योंकि प्रदर्शनी में रामोजी फिल्म सिटी वन-स्टॉप डेस्टिनेशन के रूप में दिखाई देती है. पर्यटक और शहर-आधारित पर्यटन फर्म के कर्मचारी मयूर गायकवाड़ (Mayur Gaikwad) का कहना है कि 'हैदराबाद शहर और रामोजी फिल्म सिटी, यहां उपलब्ध विभिन्न गतिविधियों के कारण लगभग पर्यायवाची बन गए हैं. यहां तरह-तरह के सेट देखे जा सकते हैं. पारिवारिक मनोरंजन से भरा एक पूरा दिन फिल्मसिटी का मुख्य आकर्षण है. बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए यहां कई तरह के कार्यक्रम होते हैं. बाहुबली जैसी फिल्मों की शूटिंग भी रामोजी फिल्म सिटी में हुई है.'

उनका कहना है कि 'मैं इस स्टाल को देखने के लिए उत्सुक था, क्योंकि मेरी व्यक्तिगत रुचि के अलावा, हम यहां एक समूह यात्रा भी आयोजित कर रहे हैं. उनके पास एक विशाल मनोरंजन पैकेज है, जो महाराष्ट्र के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों से नियमित रूप से आता है. आमतौर पर पर्यटक 'बाहुबली' के सेट या इस तरह की अन्य प्रसिद्ध फिल्मों के सेट पर जाने के लिए व्याकुल रहते हैं.'

रामोजी फिल्म सिटी मनोरंजन का प्रसिद्ध केंद्र है. यहां सिनेमाई आकर्षण, इंटरैक्टिव मनोरंजन, डेली लाइव शो, लाइववायर स्टंट, सवारी, खेल और बच्चों के लिए कई आकर्षण हैं. कुल मिलाकर सभी के लिए हर बजट के अनुरूप स्टूडियो टूर, इको टूर, भोजन, शॉपिंग और होटल ऑफर हैं. वर्ष भर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में विंटर फेस्ट, न्यू ईयर सेलिब्रेशन, हॉलिडे कार्निवाल, फेस्टिव सेलिब्रेशन- दशहरा-दीपावली आदि शामिल हैं.

ओटीएम में रामोजी फिल्म सिटी के स्टॉल के बारे में बात करते हुए रामोजी फिल्म सिटी के सीनियर जनरल मैनेजर मार्केटिंग टीआरएल राव (Ramoji Film City Senior General Manager Marketing TRL Rao) कहते हैं, 'हमें खुशी है कि हमारा स्टॉल मुंबई ओटीएम में शामिल हो गया है. यह वन स्टॉप डेस्टिनेशन है, जहां सब कुछ उपलब्ध है. हम यहां आने वाले लोगों को फिल्मसिटी के बारे में ठीक से समझा सकते हैं.'

उन्होंने कहा कि 'कई लोगों के पास पहले से ही काफी जानकारी होती है, लेकिन यहां आने के बाद वह तरह-तरह की जानकारी लेते हैं. केवल डेस्टिनेशन प्रमोशन ही नहीं बल्कि स्कूल, कॉलेज, समर कैंप के बारे में भी, क्योंकि यहां विभिन्न पैकेज उपलब्ध हैं. हम उन्हें जानकारी देते हैं कि उनके सही बजट में क्या उपलब्ध है. कोविड-19 महामारी के बाद अब कारोबार पटरी पर लौट रहा है.'

कई परिवार दो साल से मनोरंजन से दूर हैं. लेकिन कई बार परिवार मौज-मस्ती करने और साथ में समय बिताने के लिए रामोजी फिल्म सिटी जैसी जगह की तलाश करते हैं. रामोजी के नाम पर बनी फिल्म सिटी में कई फिल्मों की शूटिंग हुई है.

इस बारे में बात करते हुए रामोजी फिल्म सिटी के सेल्स एंड मार्केटिंग मैनेजर तुषार गर्ग (Sales and Marketing Manager of Ramoji Film City, Tushar Garg) का कहना है कि 'दोपहर तक ओटीएम मुंबई ट्रैवल ट्रेड शो में 100 से 150 लोग ही हमसे मिले और रामोजी फिल्म सिटी के बारे में जानकारी ली. कई सालों के बाद मुंबई आने का समय आ गया है. देश भर से ट्रैवल एजेंट यहां आ रहे हैं. शादी, हनीमून, टूर पैकेज, तरह-तरह की पूछताछ की जा रही है. हम उन्हें सही जानकारी दे रहे हैं.'

पढ़ें- 'ईट राइट कैंपस' बना रामोजी फिल्म सिटी, FSSAI ने दी फाइव स्टार रेटिंग

देखिए वीडियो

मुंबई : एशिया-प्रशांत क्षेत्र का प्रमुख ट्रैवल-ट्रेड शो, ओटीएम 2023 (OTM 2023) गुरुवार को यहां जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में शुरू हुआ. चार फरवरी तक चलने वाले इस आयोजन में पहले दिन रामोजी फिल्मसिटी का स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहा. रामोजी फिल्मसिटी के स्टॉल पर काफी भीड़ जुटी. इस प्रदर्शनी में भारत के 30 राज्यों सहित 50 देशों के हजारों पर्यटन व्यवसायी भाग ले रहे हैं. इन सबके बीच हैदराबाद की रामोजी फिल्मसिटी का स्टॉल चर्चा का केंद्र बना हुआ है (RAMOJI FILM CITY STALL).

टूर ऑपरेटर के साथ ही संचालन से जुड़े लोग यहां आने वाले लोगों की प्रतिक्रिया से काफी उत्साहित हैं, क्योंकि प्रदर्शनी में रामोजी फिल्म सिटी वन-स्टॉप डेस्टिनेशन के रूप में दिखाई देती है. पर्यटक और शहर-आधारित पर्यटन फर्म के कर्मचारी मयूर गायकवाड़ (Mayur Gaikwad) का कहना है कि 'हैदराबाद शहर और रामोजी फिल्म सिटी, यहां उपलब्ध विभिन्न गतिविधियों के कारण लगभग पर्यायवाची बन गए हैं. यहां तरह-तरह के सेट देखे जा सकते हैं. पारिवारिक मनोरंजन से भरा एक पूरा दिन फिल्मसिटी का मुख्य आकर्षण है. बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए यहां कई तरह के कार्यक्रम होते हैं. बाहुबली जैसी फिल्मों की शूटिंग भी रामोजी फिल्म सिटी में हुई है.'

उनका कहना है कि 'मैं इस स्टाल को देखने के लिए उत्सुक था, क्योंकि मेरी व्यक्तिगत रुचि के अलावा, हम यहां एक समूह यात्रा भी आयोजित कर रहे हैं. उनके पास एक विशाल मनोरंजन पैकेज है, जो महाराष्ट्र के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों से नियमित रूप से आता है. आमतौर पर पर्यटक 'बाहुबली' के सेट या इस तरह की अन्य प्रसिद्ध फिल्मों के सेट पर जाने के लिए व्याकुल रहते हैं.'

रामोजी फिल्म सिटी मनोरंजन का प्रसिद्ध केंद्र है. यहां सिनेमाई आकर्षण, इंटरैक्टिव मनोरंजन, डेली लाइव शो, लाइववायर स्टंट, सवारी, खेल और बच्चों के लिए कई आकर्षण हैं. कुल मिलाकर सभी के लिए हर बजट के अनुरूप स्टूडियो टूर, इको टूर, भोजन, शॉपिंग और होटल ऑफर हैं. वर्ष भर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में विंटर फेस्ट, न्यू ईयर सेलिब्रेशन, हॉलिडे कार्निवाल, फेस्टिव सेलिब्रेशन- दशहरा-दीपावली आदि शामिल हैं.

ओटीएम में रामोजी फिल्म सिटी के स्टॉल के बारे में बात करते हुए रामोजी फिल्म सिटी के सीनियर जनरल मैनेजर मार्केटिंग टीआरएल राव (Ramoji Film City Senior General Manager Marketing TRL Rao) कहते हैं, 'हमें खुशी है कि हमारा स्टॉल मुंबई ओटीएम में शामिल हो गया है. यह वन स्टॉप डेस्टिनेशन है, जहां सब कुछ उपलब्ध है. हम यहां आने वाले लोगों को फिल्मसिटी के बारे में ठीक से समझा सकते हैं.'

उन्होंने कहा कि 'कई लोगों के पास पहले से ही काफी जानकारी होती है, लेकिन यहां आने के बाद वह तरह-तरह की जानकारी लेते हैं. केवल डेस्टिनेशन प्रमोशन ही नहीं बल्कि स्कूल, कॉलेज, समर कैंप के बारे में भी, क्योंकि यहां विभिन्न पैकेज उपलब्ध हैं. हम उन्हें जानकारी देते हैं कि उनके सही बजट में क्या उपलब्ध है. कोविड-19 महामारी के बाद अब कारोबार पटरी पर लौट रहा है.'

कई परिवार दो साल से मनोरंजन से दूर हैं. लेकिन कई बार परिवार मौज-मस्ती करने और साथ में समय बिताने के लिए रामोजी फिल्म सिटी जैसी जगह की तलाश करते हैं. रामोजी के नाम पर बनी फिल्म सिटी में कई फिल्मों की शूटिंग हुई है.

इस बारे में बात करते हुए रामोजी फिल्म सिटी के सेल्स एंड मार्केटिंग मैनेजर तुषार गर्ग (Sales and Marketing Manager of Ramoji Film City, Tushar Garg) का कहना है कि 'दोपहर तक ओटीएम मुंबई ट्रैवल ट्रेड शो में 100 से 150 लोग ही हमसे मिले और रामोजी फिल्म सिटी के बारे में जानकारी ली. कई सालों के बाद मुंबई आने का समय आ गया है. देश भर से ट्रैवल एजेंट यहां आ रहे हैं. शादी, हनीमून, टूर पैकेज, तरह-तरह की पूछताछ की जा रही है. हम उन्हें सही जानकारी दे रहे हैं.'

पढ़ें- 'ईट राइट कैंपस' बना रामोजी फिल्म सिटी, FSSAI ने दी फाइव स्टार रेटिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.