ETV Bharat / bharat

शिक्षा मंत्री निशंक ने लिया कुंभ की तैयारियों का जायजा, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष से मिले

author img

By

Published : Dec 26, 2020, 9:16 AM IST

हरिद्वार के सांसद और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सबसे पहले 11 वर्षीय छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या मामले में पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. इसके साथ ही परिवार को सांत्वना दिया.

Ramesh Pokhriyal Nishank
रमेश पोखरियाल निशंक

हरिद्वार : केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कुंभ मेला निर्माण कार्यों का जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों से भी बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि से भी मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि कुंभ में साधु संतों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी.

हरिद्वार स्थित एक निजी आवास पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और संतों की मुलाकात हुई. इस दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री का संतों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया. वहीं, उन्होंने वादा किया कि आने वाले कुंभ में संतों को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. जनवरी से कुंभ शुरू हो रहा है लिहाजा ऐसे में सरकार के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी हरिद्वार में लगातार सक्रिय हैं.

पढ़ें : तिरुपति मंदिर को मिला 2.62 करोड़ रुपये का दान

हरिद्वार पहुंचे केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने सबसे पहले 11 वर्षीय छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या मामले में पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. साथ ही परिवार को सांत्वना दिया. वहीं, शाम को कुंभ मेले को लेकर संतों के साथ मुलाकात भी की. हालांकि, यह मुलाकात आधिकारिक रूप से नहीं थी. निशंक ने साधु संतों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना.

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को कहा, आखिरकार देश में जब चुनाव हो सकते हैं, रैली हो सकती है तो कुंभ पूर्ण रूप से क्यों नहीं हो सकता. बताया जा रहा है कि रमेश पोखरियाल ने संतों को आश्वासन दिया है कि कुंभ हरिद्वार में पूरी भव्यता के साथ होगा. लिहाजा साधु-संतों को किसी भी तरह की कोई भी दिक्कत नहीं आएगी.

हरिद्वार : केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कुंभ मेला निर्माण कार्यों का जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों से भी बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि से भी मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि कुंभ में साधु संतों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी.

हरिद्वार स्थित एक निजी आवास पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और संतों की मुलाकात हुई. इस दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री का संतों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया. वहीं, उन्होंने वादा किया कि आने वाले कुंभ में संतों को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. जनवरी से कुंभ शुरू हो रहा है लिहाजा ऐसे में सरकार के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी हरिद्वार में लगातार सक्रिय हैं.

पढ़ें : तिरुपति मंदिर को मिला 2.62 करोड़ रुपये का दान

हरिद्वार पहुंचे केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने सबसे पहले 11 वर्षीय छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या मामले में पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. साथ ही परिवार को सांत्वना दिया. वहीं, शाम को कुंभ मेले को लेकर संतों के साथ मुलाकात भी की. हालांकि, यह मुलाकात आधिकारिक रूप से नहीं थी. निशंक ने साधु संतों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना.

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को कहा, आखिरकार देश में जब चुनाव हो सकते हैं, रैली हो सकती है तो कुंभ पूर्ण रूप से क्यों नहीं हो सकता. बताया जा रहा है कि रमेश पोखरियाल ने संतों को आश्वासन दिया है कि कुंभ हरिद्वार में पूरी भव्यता के साथ होगा. लिहाजा साधु-संतों को किसी भी तरह की कोई भी दिक्कत नहीं आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.