मुंबई : कृषि कानूनों के खिलाफ किसान एक महीने से अधिक समय से आंदोलन कर रहे हैं. किसान आंदोलन को लेकर बयानबाजी जारी है. ताजा घटनाक्रम में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि तीनों कृषि कानूनों को रद्द करना संभव नहीं है.
महाराष्ट्र के पालघर में संवाददाओं से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर केंद्र सरकार तीनों कानूनों को वापस लेती है, तो इससे संविधान पर खतरा है. इसके बाद भविष्य में सरकार द्वारा पारित किसी भी कानून का लोग विरोध करेंगे और उसे वापस लेने की मांग करेंगे.
अठावले ने कहा कि हम किसानों की भावनाओं से सहमत हैं, जो कड़ाके की ठंड में प्रदर्शन कर रहे हैं. रामदास अठावले ने किसानों से मध्यस्थता का रास्ता खोजने का अनुरोध किया है.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र : देर से आने पर मंत्रालय के कर्मचारियों के खिलाफ होगी ऐसी कार्रवाई
उन्होंने कहा कि अगर कानूनों को निरस्त करने की मांग दोहराई जाती है, तो इस देश के संविधान को खतरा होगा. संसद द्वारा पारित कानूनों को लागू करना सभी की जिम्मेदारी है. नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने में किसानों की बड़ी भूमिका रही है. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने विचार व्यक्त किया है कि नए कृषि कानून किसानों के हित में है.