नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने संसद में हुए हंगामे पर कहा कि विपक्षी दलों ने किसी चर्चा में भाग नहीं लिया. लगातार हंगामा होता रहा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमने कहा- अगर तुम ऐसा ही करोगे दंगा तो 2024 में कर देंगे नंगा.
रामदास अठावले ने कहा कि विपक्षी दलों ने सारी हदें पार कर दीं. सुरक्षाकर्मियों के साथ भी बदसलूकी की गई. विपक्ष ने लोकतंत्र का अपमान किया है. हंगामा करने वाले सांसदों के खिलाफ कार्रवाई के सवाल पर अठावले ने कहा कि पीयूष गोयल ने ठीक मांग रखी है कि कमेटी गठित करके हंगामा करने वाले सांसदों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. कहा कि जो लोग तीन दिन तक वेल में आकर हंगामा करते हैं अगर चौथे दिन भी ऐसा करें तो उन्हें एक साल के लिए बर्खास्त कर देना चाहिए. यह मांग मैं कई वर्षों से कर रहा हूं.
आरक्षण के मुद्दे पर अठावले ने कहा कि कई राज्यों में 50 फीसदी से ज्यादा आरक्षण है. यह राज्यों को सुनिश्चित करना चाहिए कि उन्हें कितना आरक्षण देना है. बिल पास होने के बाद महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण संभव हो सकता है.
यह भी पढ़ें-'क्यों बार-बार दिल्ली का चक्कर काट रहे उत्तराखंड के सीएम', ETV भारत को बताई ये विशेष बात
मराठा समाज के गरीबों को आरक्षण मिलना चाहिए. यह आरक्षण ओबीसी कोटे से नहीं बल्कि कमजोर वर्गों को अलग से आरक्षण मिलना चाहिए. गरीब परिवारों को चिन्हित करके राज्य सरकार आरक्षण की पहल कर सकती है.