ETV Bharat / bharat

अयोध्या में परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू, हजारों लोग होंगे बेघर - डीएम नीतीश कुमार

अयोध्या में रामपथ के निर्माण के बाद अब परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण की कवायद तेज हो गई है. इससे हजारों अयोध्यावासी बेरोजगार और बेघर होने की कगार पर हैं. चौड़ीकरण के लिए जिला प्रशासन ने अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Panchkosi Parikrama Marg Panchkosi Parikrama Marg widening Panchkosi Parikrama Marg widening Ayodhya Panchkosi Parikrama Marg Ayodhya 14 Kosi Parikrama Marg Ayodhya 14 Kosi Parikrama Marg Ram mandir Ayodhya
Panchkosi Parikrama Marg Panchkosi Parikrama Marg widening Panchkosi Parikrama Marg widening Ayodhya Panchkosi Parikrama Marg Ayodhya 14 Kosi Parikrama Marg Ayodhya 14 Kosi Parikrama Marg Ram mandir Ayodhya
author img

By

Published : Jun 23, 2023, 8:46 AM IST

हजारों अयोध्यावासी बेरोजगार और बेघर होने की कगार पर

अयोध्याः रामनगरी में राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इसके साथ ही उसके आस-पास के क्षेत्रों का भी योगी सरकार विकास कार्य करवा रही है. राम पथ, जन्मभूमि पथ और भक्ति पथ के बाद अब योगी सरकार चौदहकोसी और पंचकोसी परिक्रमा मार्ग का भी चौड़ीकरण करवा रही है. प्रशासन का दावा है कि इससे लोगों को भविष्य में काफी फायदे होंगे. लेकिन, इस चौड़ीकरण के जद में हजारों दुकानें और मकान आ रहे हैं, जिन्हें तोड़ा जाना है. इसको लेकर स्थानीय लोग काफी परेशान हैं. अभी तक उनके पुनर्वास के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

बता दें कि चौदहकोसी और पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के चौरीकरण निर्माण के लिए जिला प्रशासन स्थानीय लोगों से सहमति पत्र प्राप्त कर रही है. लेकिन, जिनके मकान और दुकान इस चौड़ीकरण के दौरान टूट रहे हैं. उनकी अपनी व्यथा है. उनका कहना है कि उनकी दुकानें और मकान पिछले 50 या 100 साल से यहां मौजूद हैं. दुकान और मकान टूटने पर वह कहां जाएंगे. इन लोगों ने सरकार से पहले उनके पुनर्वास की व्यवस्था करने की मांग की है. इसके बाद उन्हें विस्थापित करने की अपील की है.

वहीं, डीएम नीतीश कुमार ने कहा, 'अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण चल रहा है. मंदिर बन जाने के बाद अयोध्या में श्रद्धालुओं की आमद ज्यादा हो जाएगी. ऐसे में सरकार मार्गों का चौड़ीकरण करवा रही है, ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हों. डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि अभी हम सहमति स्तर पर हैं. हमारी टीम घर-घर जाकर सहमति पत्र प्राप्त कर रही है. जहां पर नजूल या सरकारी जमीन है. वहां पर कार्रवाई भी की जा रही है. बता दें कि जिन्होंने सरकारी जमीनों पर घर बना रखा है, उनको सिर्फ मकान का मुआवजा मिलेगा.

स्थानीय लोगों के व्यापार को मिलेगा बढ़ावाः डीएम ने नीतीश कुमार ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण के अनुसार आधारभूत संरचना विकास कार्य कराए जा रहे हैं. जब अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी, तो यहां व्यापक स्तर पर लोगों का रोजगार भी बढ़ेगा. अभी निर्माण का समय है. थोड़ी कठिनाई जरूर आती है. लेकिन, यह भविष्य के लिहाज से काफी बेहतर रहेगा.

ये भी पढ़ेंः राम मंदिर की छत बनकर तैयार, फर्श का काम बाकी, दरवाजे के लिए महाराष्ट्र से पहुंचीं लकड़ियां

हजारों अयोध्यावासी बेरोजगार और बेघर होने की कगार पर

अयोध्याः रामनगरी में राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इसके साथ ही उसके आस-पास के क्षेत्रों का भी योगी सरकार विकास कार्य करवा रही है. राम पथ, जन्मभूमि पथ और भक्ति पथ के बाद अब योगी सरकार चौदहकोसी और पंचकोसी परिक्रमा मार्ग का भी चौड़ीकरण करवा रही है. प्रशासन का दावा है कि इससे लोगों को भविष्य में काफी फायदे होंगे. लेकिन, इस चौड़ीकरण के जद में हजारों दुकानें और मकान आ रहे हैं, जिन्हें तोड़ा जाना है. इसको लेकर स्थानीय लोग काफी परेशान हैं. अभी तक उनके पुनर्वास के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

बता दें कि चौदहकोसी और पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के चौरीकरण निर्माण के लिए जिला प्रशासन स्थानीय लोगों से सहमति पत्र प्राप्त कर रही है. लेकिन, जिनके मकान और दुकान इस चौड़ीकरण के दौरान टूट रहे हैं. उनकी अपनी व्यथा है. उनका कहना है कि उनकी दुकानें और मकान पिछले 50 या 100 साल से यहां मौजूद हैं. दुकान और मकान टूटने पर वह कहां जाएंगे. इन लोगों ने सरकार से पहले उनके पुनर्वास की व्यवस्था करने की मांग की है. इसके बाद उन्हें विस्थापित करने की अपील की है.

वहीं, डीएम नीतीश कुमार ने कहा, 'अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण चल रहा है. मंदिर बन जाने के बाद अयोध्या में श्रद्धालुओं की आमद ज्यादा हो जाएगी. ऐसे में सरकार मार्गों का चौड़ीकरण करवा रही है, ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हों. डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि अभी हम सहमति स्तर पर हैं. हमारी टीम घर-घर जाकर सहमति पत्र प्राप्त कर रही है. जहां पर नजूल या सरकारी जमीन है. वहां पर कार्रवाई भी की जा रही है. बता दें कि जिन्होंने सरकारी जमीनों पर घर बना रखा है, उनको सिर्फ मकान का मुआवजा मिलेगा.

स्थानीय लोगों के व्यापार को मिलेगा बढ़ावाः डीएम ने नीतीश कुमार ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण के अनुसार आधारभूत संरचना विकास कार्य कराए जा रहे हैं. जब अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी, तो यहां व्यापक स्तर पर लोगों का रोजगार भी बढ़ेगा. अभी निर्माण का समय है. थोड़ी कठिनाई जरूर आती है. लेकिन, यह भविष्य के लिहाज से काफी बेहतर रहेगा.

ये भी पढ़ेंः राम मंदिर की छत बनकर तैयार, फर्श का काम बाकी, दरवाजे के लिए महाराष्ट्र से पहुंचीं लकड़ियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.