नागपुर : विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) (विहिप) अध्यक्ष रबींद्र नारायण सिंह (Rabindra Narain Singh) ने रविवार को कहा कि अयोध्या में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ( Ram Janmabhoomi teerth kshetra ) को वेटिकन सिटी (vatican City) और मक्का (Mecca) की तरह विकसित किया जाएगा और वह हिंदुत्व के प्रतीक (symbol of Hindutva.) के रूप में उभरेगा.
सिंह रविवार को महाराष्ट्र के नागपुर में धंतोली क्षेत्र में विश्व हिंदू जनकल्याण परिषद के विदर्भ क्षेत्र के कार्यालय निर्माण के भूमि पूजन समारोह में शामिल होने के लिए आए थे.
उन्होंने विहिप पदाधिकारियों और संतों की सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'अयोध्या में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को वेटिकन सिटी (रोमन कैथोलिक चर्च का मुख्यालय) और मक्का (इस्लाम का सबसे पवित्र शहर) की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. वह हिंदुत्व का प्रतीक बनेगा.'
यह भी पढ़ें- अयोध्या विवाद पर फैसले के 2 साल: राममंदिर की नींव तैयार, 2023 में होंगे दर्शन
पत्रकारों से बात करते हुए, उन्होंने भारत में धर्मांतरण के उद्देश्य से विदेशी निधि पर शिकंजा कसने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार की सराहना की. उन्होंने मुस्लिम समुदाय से राष्ट्र की सेवा में हिंदुओं के साथ शामिल होने की अपील की.
सिंह ने कहा, 'हिंदुओं की सोच है कि उनके साथ कुछ नहीं होगा. हम इस मानसिकता के कारण चुनौतियों का सामना कर रहे हैं.' उन्होंने ईसाई धर्म प्रचारक संस्थाओं पर धर्म परिवर्तन के लिए आदिवासी इलाकों में अस्पताल और स्कूल चलाने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि जनकल्याण परिषद का आगामी कार्यालय पूर्वी महाराष्ट्र में विदर्भ क्षेत्र में हिंदुओं के लिए विभिन्न कल्याणकारी कदम शुरू करेगा.
(पीटीआई भाषा)